उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - 1 बजे का टॉप टेन

CM बनने के बाद पहली बार बदरीनाथ पहुंचे धामी, राज्य की उन्नति के लिए की प्रार्थना. हरीश रावत ने BJP के लोगों से क्यों कहा था- 'आज हम रो रहे हैं, कल तुम रोओगे', किया खुलासा. हरीश रावत कल करेंगे 'मौन उपवास', इस बार DAP और गन्ना मूल्य हैं मुद्दा. विकासनगर में HRTC की बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी, यात्री सुरक्षित. आगे पढ़ें दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Oct 28, 2021, 12:58 PM IST

1-CM बनने के बाद पहली बार बदरीनाथ पहुंचे धामी, राज्य की उन्नति के लिए की प्रार्थना

कैबिनेट बैठक से पहले आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बदरीविशाल के धाम पहुंचे. मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार बदरीनाथ पहुंचने पर सीएम का वहां जोरदार स्वागत हुआ. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने करीब एक घंटे बदरीनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की. मुख्यमंत्री धामी ने दर्शन के बाद ट्वीट किया कि उन्होंने राज्य की उन्नति के लिए बदरीविशाल से प्रार्थना की.

2-हरीश रावत ने BJP के लोगों से क्यों कहा था- 'आज हम रो रहे हैं, कल तुम रोओगे', किया खुलासा

पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के अचानक देहरादून में बीजेपी नेताओं से मुलाकात को लेकर हरदा ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों मैंने आपसे कहा था न कि आज तो हम रो रहे हैं और आने वाले समय में आप लोग रोओगे और ऐसा ही होने जा रहा है.

3-हरीश रावत कल करेंगे 'मौन उपवास', इस बार DAP और गन्ना मूल्य हैं मुद्दा

हरीश रावत लगातार सक्रिय हैं. पंजाब की जिम्मेदारी से मुक्त हो चुके हैं तो उनके पास पूरा समय है. आज उनका आपदा में राहत कार्य सही नहीं होने के आरोप पर सचिवालय के बाहर सांकेतिक उपवास है तो कल किसानों के मुद्दे पर मौन उपवास होगा. कल का मुद्दा डीएपी (डि-अमोनियम फॉस्फेट) और गन्ना खरीद मूल्य हैं.

4-पौड़ी में पेंशन के लिए भटक रहे राज्य आंदोलनकारी, DM से की मुलाकात

पेंशन को लेकर राज्य आंदोलनकारियों ने पौड़ी के जिलाधिकारी से मुलाकात की. साथ ही समस्या के जल्द निस्तारण की मांग की.

5-हरीश रावत ने छेड़ा नए जिलों का शिगूफा, कहा- विकास के लिए जरूरी है ये काम

चुनाव से पहले हरीश रावत ने बीजेपी सरकार को फिर कुरेदा है. इस बार हरदा ने नए जिलों का मामला उठाया है. सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट में हरीश रावत ने कहा कि कई स्थानों के लोग बहुत व्यग्र हैं कि उनके जिले कब बनेंगे. जाहिर है हरीश रावत चुनाव से पहले हर वो मुद्दा उठाना चाहते हैं जिससे सरकार दबाव महसूस करे.

6-हल्द्वानी: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई स्कूटी

हल्द्वानी में रिश्तेदारी में आए दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई. हल्द्वानी से सितारगंज जा रहे स्कूटी सवार दोनों युवक ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे जा टकरा गए. हादसे में दोनों की मौत हो गई.

7-ज्वैलर्स ने घर पर छोड़ा सुसाइड नोट और निकल पड़ा आत्महत्या करने, पुलिस ने ऐसे बचाया

श्रीनगर में ज्वैलर्स का काम करने वाला युवक घर पर सुसाइड नोट छोड़ खुदकुशी करने निकल पड़ा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी. काफी खोजने के बाद पुलिस को युवक व्यासी में गंगा किनारे बैठा मिला. पुलिस ने उसको परिजनों को सौंप दिया है.

8-हिमालय में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित करने को अध्यादेश लागू करे सरकार- आनंद स्वरूप

हरिद्वार के शांभवी धाम में अंतरराष्ट्रीय युवा परिषद उत्तराखंड का प्रथम सम्मेलन आयोजित किया गया. इस दौरान स्वामी आनंद स्वरूप महाराज ने कहा कि हिमालय में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित करने के लिए सरकार तत्काल अध्यादेश लागू करे. अगर विधानसभा चुनाव से पहले अध्यादेश लागू नहीं किया गया तो संत समाज को साथ लेकर चुनाव में भाजपा का विरोध किया जाएगा.

9-बाघ से आतंकित हैं जोगीपुरा गांव के लोग, वन विभाग ने लगाए दो पिंजरे

रामनगर के जोगीपुरा गांव के लोग बाघ के आतंक से परेशान हैं. उन्होंने वन विभाग से मदद की गुहार लगाई थी. अब वन विभाग की टीम ने जोगीपुरा इलाके में बाघ को पकड़ने के लिए दो पिंजरे लगाए हैं.

10-विकासनगर में HRTC की बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी, यात्री सुरक्षित

एचआरटीसी की एक बस मेन पट्टा टूटने से अचानक सड़क पर पलट गई. गमीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. हादसे के वक्त बस में 35-40 लोग सवार थे. ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया. बस हरिद्वार से शिमला की ओर जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details