उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

केदारनाथ धाम में बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे श्रद्धालु, हेली सेवा हुई प्रभावित. सीएम धामी ने Chardham Trail को दिखाई हरी झंडी, पुराने चारधाम मार्गों को खोजेंगे ट्रैकर्स. टिहरी में 3 भाइयों ने ठेकेदारी छोड़कर शुरू की पोल्ट्री फार्मिंग, अपनाया स्वरोजगार. नैनीताल की नैनी झील में मिला जय प्रकाश का शव, 5 दिन से था लापता. आगे पढ़ें 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Oct 25, 2021, 1:00 PM IST

1-केदारनाथ धाम में बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे श्रद्धालु, हेली सेवा हुई प्रभावित

उत्तराखंड में बीते दिनों हुई बारिश के बाद अब उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है. ऐसे में केदारनाथ धाम ने अब बर्फ की चादर ओढ़ ली है. यहां हैलीपेड सहित यात्रा मार्ग पर हल्की बर्फ जम गई है. जिसे हटाने का प्रयास किया जा रहा है.

2-सीएम धामी ने Chardham Trail को दिखाई हरी झंडी, पुराने चारधाम मार्गों को खोजेंगे ट्रैकर्स

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सोमवार को चारधाम के पुराने मार्गों को खोजने के लिए 25 सदस्यों के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

3-टिहरी: 3 भाइयों ने ठेकेदारी छोड़कर शुरू की पोल्ट्री फार्मिंग, अपनाया स्वरोजगार

प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र धारकोट के तीन भाइयों ने ठेकेदारी छोड़कर पोल्ट्री फार्म खोलकर स्वरोजगार अपनाया है. योगेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पिछले साल उनको इससे करीब 15 से 18 लाख रुपये का मुनाफा हुआ था. मुख्यमंत्री के जन सम्पर्क अधिकारी भजराम पंवार ने भी तीनों भाइयों के कार्यों को देखकर खुशी जताई है.

4-नैनीताल की नैनी झील में मिला जय प्रकाश का शव, 5 दिन से था लापता

तल्लीताल का जय प्रकाश 5 दिन पहले लापता हो गया था. आज उसका शव नैनीताल की नैनी झील में मिला है. झील में तैराकी कर रहे लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी. जय प्रकाश 20 अक्टूबर को बाजार से घर लौटते समय लापता हो गया था.

5-पिंडारी ग्लेशियर यात्रा पूरी नहीं कर पाए कमेंटेटर चारू शर्मा, खराब मौसम बना वजह

भारतीय क्रिकेट और अन्य खेलों के कमेंटेटर चारू शर्मा इस बार भी पिंडारी ग्लेशियर की यात्रा पूरी नहीं कर पाए. उनको मौसम खराब होने के कारण खाती में रुकना पड़ा. इस दौरान स्थानीय लोगों ने उनका खूब स्वागत सत्कार किया.

6-मिशन 2022: वरिष्ठ BJP नेता मगन बिष्ट ने देवप्रयाग सीट से चुनाव लड़ने की जताई इच्छा

देवप्रयाग के पूर्व ब्लॉक प्रमुख और वरिष्ठ बीजेपी नेता मगन बिष्ट ने साल 2022 में एक बार फिर भाजपा की टिकट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. मगन बिष्ट ने कहा है कि वरिष्ठता और जनाधार के हिसाब से पार्टी को उनको 2022 में टिकट देना चाहिए. उन्होंने कहा है कि अगर पार्टी उनको टिकट देती है, उनकी यहां से बहुत बड़ी जीत होगी.

7-हंस फाउंडेशन ने पांच करोड़ रुपये किये दान, आपदा पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ाए हाथ

उत्तराखंड में बीते दिनों आई आपदा ने भारी नुकसान पहुंचाया है. ऐसे में कई सामाजिक संस्थापक आपदा पीड़ितों की मदद के आगे आ रही है. इसी कड़ी में हंस फाउंडेशन ने आपदा पीड़ितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाये हैं. उन्होंने आपदा पीड़ितों के लिए सरकार को पांच करोड़ रुपये दान किये हैं.

8-पूर्व सीएम हरीश रावत ने रणजीत सिंह रावत को लेकर दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा

रामनगर दौरे पर पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत ने ईटीवी भारत के सवाल पर रणजीत सिंह रावत को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि इस राज्य के सभी लोग बहुत ही महापुरुष लोग हैं. मुझसे आप साधारण लोगों की बात करिए, असाधारण लोगों की बात न करिए.

9-त्योहारी सीजन पर यात्रियों को झटका, काठगोदाम से देहरादून के बीच चलने वाली ये ट्रेनें रद्द

त्योहारी सीजन में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को झटका लगा है. नैनीताल के काठगोदाम से देहरादून चलने वाली कई ट्रेनें रद्द की गई हैं. प्री-इंटरलॉक और नॉन-इंटरलॉक के कारण ट्रेनें रद्द की गई हैं.

10-उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: राजस्थान के छह विधायकों को कांग्रेस ने सौंपी जिम्मेदारी

कांग्रेस आलाकमान ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए राजस्थान के 6 कांग्रेस विधायकों को जिम्मेदारी सौंपी है. इन सभी को उत्तराखंड के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रबंधन से जुड़ी गतिविधियों की जिम्मेदारी मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details