उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

22 नवंबर को बंद होंगे द्वितीय केदार श्री मध्यमहेश्वर के कपाट, तुंगनाथ के 30 अक्टूबर को. पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल के काफिले की गाड़ी का हुआ ब्रेक फेल, बाल-बाल बचे. डोईवाला में BJP संगठन मंत्री के निजी सचिव की शादी, शिरकत कर सकते हैं कई VVIP. विधानसभा में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज. आगे पढ़ें 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Oct 15, 2021, 1:01 PM IST

1-22 नवंबर को बंद होंगे द्वितीय केदार श्री मध्यमहेश्वर के कपाट, तुंगनाथ के 30 अक्टूबर को

चारधाम यात्रा संपन्न होने में थोड़ा ही समय बचा है. आज चारधाम यात्रा समापन की तिथियों की घोषणा होगी. उससे पहले पंच केदारों के कपाट बंद होने की तिथियां घोषित हो गई हैं. द्वितीय केदार श्री मध्यमहेश्वर के कपाट 22 नवंबर को बंद होंगे. इसके साथ ही तुंगनाथ के कपाट 30 अक्टूबर को बंद होंगे.

2-पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल के काफिले की गाड़ी का हुआ ब्रेक फेल, बाल-बाल बचे

पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल एक हादसे में बाल-बाल बचे हैं. दरअसल पिथौरागढ़ जिले में एक कार्यक्रम के लिए जा रहे पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल की फ्लीट की एक गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया. हादसे में स्टाफ को हल्की चोटें आई हैं. गनीमत रही कि कार सड़क पर ही रुक गई. नहीं तो नीचे उफनती गोरीगंगा नदी बह रही थी और हादसा बड़ा रूप ले सकता था.

3-डोईवाला: BJP संगठन मंत्री के निजी सचिव की शादी, शिरकत कर सकते हैं कई VVIP

बीजेपी के संगठन मंत्री सुनील बंसल के निजी सचिव हरीश गढ़िया की आज डोईवाला में शादी है. शादी समारोह में यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा कई वीवीआईपी शिकरत कर सकते हैं.

4-विधानसभा में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

तीन पीड़ितों को विधानसभा में सहायक समीक्षा अधिकारी पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर 2 आरोपियों ने लाखों रुपए की ठगी को अंजाम दिया है. ऐसे में एसएसपी के आदेश के बाद दो आरोपियों के खिलाफ थाना नेहरू कॉलोनी में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

5-श्रीनगर: प्रबंधन समिति के चुनाव में गड़बड़ी, नाबालिग बच्चों से वोट डलवाने का आरोप

श्रीनगर के इंटर कॉलेज किमसार में हुए प्रबंधक समिति के चुनाव पर लोगों ने अनियमितता का आरोप लगाया है. साथ ही चुनाव को रद्द करने की मांग की है.

6-हरिद्वार में नागा साधुओं ने दशहरा पर किया शस्त्र पूजन, ऐसे पड़ी ये परंपरा

हरिद्वार में आदि जगद्गुरु शंकराचार्य द्वारा स्थापित दशनामी संन्यासी परंपरा के नागा संन्यासियों ने विजयदशमी के मौके पर शस्त्र पूजन किया. इस मौके पर प्राचीन काल से रखे सूर्य प्रकाश और भैरव प्रकाश नामक भालों को देवता के रूप में पूजा गया.

7-दुर्गा विसर्जनः विधि-विधान के साथ मां दुर्गा की विदाई, भक्तों के छलके आंसू

हल्द्वानी समेत विभिन्न जगहों पर विधि-विधान के साथ मां दुर्गा के प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा है. वहीं, मां दुर्गा की विदाई की दौरान भक्तों के आंसू छलक आए.

8-मुस्लिम परिवार बरसों से निभा रहा है दशहरा पर पुतला बनाने की परंपरा, भाईचारे का दिया संदेश

हल्द्वानी के रामलीला ग्राउंड में दशहरे के मौके पर रावण,मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले का दहन किया जाना है. वहीं इस पर्व में मेरठ के रहने वाला मुस्लिम परिवार भागीदारी निभाते हुए रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले को बनाने में लगा हुआ है.

9-विजय दशमी: आज होगी बदरीनाथ और गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने की तिथि की घोषणा

आज विजय दशमी पर बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि की घोषणा के अलावा पंच पूजाओं का कार्यक्रम, श्री उद्धव जी एवं कुबेर जी के पांडुकेश्वर आगमन और आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी के श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ आने का कार्यक्रम भी घोषित होगा.

10-नैनीताल में पर्यटक वाहनों की अब NO ENTRY, जाम से मिलेगी निजात

नैनीताल में वीकेंड के मौके पर लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग अलर्ट पर है. अब शहर को जाम मुक्त रखने के लिए पर्यटकों के वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details