उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - उत्तराखंड 1 बजे की 10 बड़ी खबरें

प्रदेश के मैदानी जिलों में दिखा भारत बंद का व्यापक असर, ज्यादातर दुकानों के शटरडाउन. देहरादून में बीमा रिकवरी के नाम पर वकील ने की लाखों की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज. 'समावेशी विकास के लिए पर्यटन' पर खरा उतर रहा कॉर्बेट पार्क. राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी से नाराज कांग्रेसी, पुलिस को सौंपा शिकायती-पत्र. आगे पढ़ें दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Sep 27, 2021, 1:06 PM IST

1-प्रदेश के मैदानी जिलों में दिखा भारत बंद का व्यापक असर, ज्यादातर दुकानों के शटरडाउन

तीन कृषि कानूनों के विरोध में आज संयुक्त किसान मोर्चा ने 10 घंटे का भारत बंद का आह्वान किया है. भारत बंद का असर उत्तराखंड के तराई क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है. खटीमा, रुद्रपुर और रामनगर समेत अन्य क्षेत्रों में भी किसान संगठनों ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर तीनों काले कानून वापस लिए जाने की मांग की.

2-देहरादून: बीमा रिकवरी के नाम पर वकील ने की लाखों की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज

देहरादून में एक युवक को राज्य कर्मचारी बीमा निगम का फर्जी रिकवरी पत्र बनाकर वकील ने लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर ली. पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने वकील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

3-विश्व पर्यटन दिवस 2021: 'समावेशी विकास के लिए पर्यटन' पर खरा उतर रहा कॉर्बेट पार्क

आज विश्व पर्यटन दिवस है. इस बार विश्व पर्यटन दिवस 2021 की थीम समावेशी विकास के लिए पर्यटन है. इस थीम पर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क खरा उतरता दिखाई दे रहा है.

4-राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी से नाराज कांग्रेसी, पुलिस को सौंपा शिकायती-पत्र

शिकायती पत्र में कहा गया है कि 26 सितंबर को भाजपा महिला मोर्चा के एक कार्यक्रम में हमारे दल के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के ऊपर उत्तराखंड भाजपा के प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने अभद्र टिप्पणी की है, जो निराधार है. इससे ना सिर्फ हमारे नेता की छवि को धूमिल हुई है.

5-जयहरीखाल में BSNL टावर बना शोपीस, इलाके में एक हफ्ते से नेटवर्क गायब

पिछले हफ्ते से मोबाइल टावर में आई दिक्कत के कारण बिल्टिया, खैणी, बड़गांव, अमटोला सहित कई अन्य गांवों में संचार सेवाएं ठप पड़ गई हैं. ऐसे में ग्रामीणों ने विभाग से शीघ्र टावर की मरम्मत करवाकर संचार सेवा बहाली की मांग की है.

6-मसूरी के मालरोड में नशे में धुत युवकों ने किया जमकर हंगामा, लोगों ने की पिटाई

मसूरी के मालरोड में देर रात नशे में धुत कुछ युवकों ने जमकर हंगामा किया. लोगों की भीड़ को देखते हुए सभी युवक कार से मौका पाकर भाग खड़े हुए. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

7-मसूरी आएंगे गुलाम नबी आजाद, इप्टा के कार्यक्रम में होंगे शामिल

मसूरी में आज इप्टा शहीद-ए-आजम भगत सिंह सम्मान समारोह आयोजित कर रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद समारोह के मुख्य अतिथि होंगे.

8-सिक्स सिग्मा की मेडिकल टीम पहुंची केदारनाथ, यात्रियों को मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाएं

सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस टीम केदारनाथ पहुंची है. यह टीम धाम की चिकित्सा व्यवस्था को संभालेगी.

9-मसूरी के नामी होटल से चल रही थी IPL सट्टेबाजी, 7 बुकी गिरफ्तार

उत्तराखंड एसटीएफ ने मसूरी के नामी होटल से चल रहे ऑनलाइन IPL सट्टेबाज गिरोह का पर्दाफाश करत हुए 7 बुकी को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से मोबाइल फोन, एलईडी और भारी मात्रा में नकदी बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर अन्य जानकारी जुटाई जा रही है.

10-विधानसभा चुनाव 2022 से पहले भाजपा के लिए मुसीबत बन सकते हैं कर्मचारी संगठन

उत्तराखंड में 2022 में विधानसभा चुनाव हैं. ऐसे में बीजेपी चुनाव से पहले सभी कर्मचारी संगठन की मांगों को पूरा करने में जुटी है, क्योंकि उत्तराखंड में करीब सवा तीन लाख कर्मचारी और पेंशनरों जो चुनाव के दौरान एक वोटर के रूप में अहम भूमिका निभाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details