उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

PM मोदी के सलाहकार भास्कर खुल्बे पहुंचे केदारनाथ धाम, लिया पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा. हल्द्वानी में ट्रैफिक पुलिस की 'तीसरी आंख' हुई खराब, काम नहीं कर रहे 34 CCTV कैमरे. शादी, बिजनेस का झांसा देने वाले इंटरनेशनल साइबर गिरोह का भंडाफोड़, नाइजीरियन समेत तीन अरेस्ट. आगे पढ़ें दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Sep 23, 2021, 12:59 PM IST

1-PM मोदी के सलाहकार भास्कर खुल्बे पहुंचे केदारनाथ धाम, लिया पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार भास्कर खुल्बे और प्रधानमंत्री कार्यालय से उप सचिव मंगेश घिल्डियाल केदारनाथ धाम पहुंचे हैं. इस दौरान दोनों ने केदारनाथ मंदिर के दर्शन के बाद विभिन्न निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. केदारनाथ धाम में हो रहे पुनर्निर्माण कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में हैं.

2-हल्द्वानी में ट्रैफिक पुलिस की 'तीसरी आंख' हुई खराब, काम नहीं कर रहे 34 CCTV कैमरे

हल्द्वानी में क्राइम और यातायात को कंट्रोल के लिए पुलिस विभाग और विधायक निधि से शहरभर में 60 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. हैरानी की बात ये है कि इन दिनों 34 सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं. पुलिस विभाग ने इनको ठीक कराने कि लिए बजट नहीं होने का हवाला दिया है.

3-शादी, बिजनेस का झांसा देने वाले इंटरनेशनल साइबर गिरोह का भंडाफोड़, नाइजीरियन समेत तीन अरेस्ट

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ने महाराष्ट्र के पुणे में एक अंतरराष्ट्रीय साइबर गिरोह का पर्दाफाश किया है. टीम ने एक नाइजीरियन युवक सहित पति-पत्नी (कुल 3 लोगों) को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ को आरोपियों के पास से 3 पासपोर्ट सहित भारी मात्रा में बैंक और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के रूप में सुबूत बरामद हुए हैं. ये शादी और बिजनेस का झांसा देकर लोगों को चूना लगाते थे.

4-विभिन्न समस्याओं को लेकर CM से मिले BJP जिलाध्यक्ष, धामी ने दिया अफसरों को निर्देश

रुद्रप्रयाग बीजेपी जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल ने मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात की. उनियाल ने चारधाम यात्रा से जुड़ी समस्याएं दूर करने के साथ ही तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ाने की मांग की. मुख्यमंत्री ने दिनेश उनियाल की मांग पर अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए.

5-ऋषिकेश के गीता भवन को सिडकुल शिफ्ट करने का विरोध, पेट्रोल लेकर छत पर चढ़े प्रदर्शनकारी

गीता भवन आयुर्वेदिक संस्थान (Gita Bhawan Ayurved Sansthan) को हरिद्वार सिडकुल में शिफ्ट किए जाने को लेकर संस्थान के कर्मचारियों की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है. कुछ कर्मचारी बोतल में पेट्रोल लेकर गीता भवन की छत पर चढ़ गए. कर्मचारियों का कहना है कि उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो वे कुछ भी करने को तैयार हैं.

6-रेलवे सुविधा बोर्ड के सदस्यों ने किया स्टेशन का निरीक्षण, फ्लाईओवर निर्माण में कोई बाधा नहीं

रेलवे बोर्ड की रेल सुविधा कमेटी के सदस्यों ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर सुविधाओं का जायजा लिया. इसको लेकर रेलवे अधिकारियों से चर्चा कर निस्तारण कराने को कहा.

7-रुद्रपुर में मां ने तकिए से घोंट दिया जिगर के टुकड़े का गला, फिर कर ली आत्महत्या

रुद्रपुर में एक महिला ने पहले अपने 6 साल के बेटे की हत्या कर दी. इसके बाद उसने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. पुलिस इस लोमहर्षक घटना की जांच कर रही है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.

8-चारधाम यात्रा 2021: केदारनगरी हुई गुलजार, अब तक इतने यात्रियों ने किए दर्शन

18 सितंबर को चारधाम यात्रा शुरू होने से केदारपुरी में पसरा सन्नाटा दूर हो गया है. यात्रियों के आवागमन से केदारपुरी में इन दिनों चहल-पहल देखने को मिल रही है. रोजाना 500 के करीब यात्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं.

9-ऑनलाइन स्लॉट बुक ना होने से मायूस लौट रहे चारधाम यात्री, परिवहन व्यवसाई भी परेशान

चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना जरूरी है. लेकिन वेबसाइट में ऑनलाइन स्लॉट बुक ना होने की वजह से यात्रियों को वापस लौटना पड़ रहा है. इस वजह से परिवहन व्यवसायियों का कारोबार भी खासा प्रभावित हो रहा है.

10-विकासनगर की मंडियों में नहीं मिल रहे अदरक के सही दाम, किसान परेशान

विकासनगर के जौनसार बावर जनजाति क्षेत्र के किसान मंडियों में अदरक का उचित दाम नहीं मिलने से काफी परेशान व मायूस नजर आ रहे हैं. मंडियों में जो दाम मिल रहे हैं उससे ज्यादा में तो किसानों ने बीज खरीदा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details