उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - 1 बजे का टॉप टेन

चारधाम यात्रा शुरू, SOP जारी, इन राज्यों के लिए होगी सख्ती. हेमकुंड साहिब के खुले कपाट, तीर्थयात्रियों ने टेका मत्था. हरदा के बिना शुरू हुई कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा, गंगा पूजन के बाद यात्रा रवाना. छात्रवृत्ति घोटाले का आरोपी पूर्व समाज कल्याण अधिकारी कोर्ट में होंगा पेश. आगे पढ़ें 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Sep 18, 2021, 1:05 PM IST

1-चारधाम यात्रा शुरू, SOP जारी, इन राज्यों के लिए होगी सख्ती

राज्य सरकार ने चारधाम यात्रा को लेकर एसओपी जारी कर दी है. एसओपी के अनुसार यात्रा के लिए रोजाना चारधामों में दर्शन की लिमिट रखी गई है. इसके अलावा राज्य के बाहर से आने वाले पर्यटकों को स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य किया गया है.

2-हेमकुंड साहिब के खुले कपाट, तीर्थयात्रियों ने टेका मत्था

हेमकुंड साहिब के कपाट तीर्थयात्रियों के लिए खोल दिये गए हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं ने दरबार साहिब में मत्था टेका और श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के चरणों में अरदास की कि दरबार में पहुंच रही संगतों की मनोकामना वह पूरी करें और उनकी यात्रा सफल हो.

3-हरदा के बिना शुरू हुई कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा, गंगा पूजन के बाद यात्रा रवाना

कांग्रेस की तीन दिवसीय परिवर्तन यात्रा का दूसरा चरण का आज धर्मनगरी हरिद्वार से आगाज हो गया है. जिसमें पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.

4-छात्रवृत्ति घोटाले का आरोपी पूर्व समाज कल्याण अधिकारी कोर्ट में होंगा पेश

बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में 60 मुकदमों के आरोपी पूर्व समाज कल्याण अधिकारी अनुराग शंखधर को कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं, SIT टीम ने आरोपी को रिमांड में लेने के लिए कोर्ट में याचिका लगाई थी.

5-जमीन फर्जीवाड़ा: SIT की धीमी जांच पर उठे सवाल, अभी तक दस्तावेजों का सत्यापन नहीं

पछुवादून के ईस्ट होप टाउन इलाके में सैकड़ों एकड़ सरकारी और गैर सरकारी जमीन को कब्जाने और जाली दस्तावेजों के आधार पर बेचने के मामले में SIT जांच पर सवाल उठ रहे हैं. आरोप है कि राज्य सरकार द्वारा गठित SIT की जांच धीमी गति से आगे बढ़ रही है.

6-चार साल से अधूरा हाईवे का निर्माण कार्य, हादसों को दे रहा दावत

रुद्रपुर-लालकुआं काठगोदाम हाईवे- 109 का निर्माण कार्य पिछले चार सालों से अधर में लटका हुआ है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

7-उत्तराखंड के इस उत्कृष्ट बालिका इंटर कॉलेज में शुरू हुई पहली 3D क्लास

नैनीताल का अटल आदर्श उत्कृष्ट बालिका इंटर कॉलेज प्रदेश का पहला 3D (थ्रीडी) से पढ़ाई करवाने वाला विद्यालय बना है. शिक्षिका दीपा का कहना है कि छात्राएं थ्रीडी के माध्यम से पढ़ाई कर बेहद खुश नजर आ रही हैं.

8-ऋषिकेश में पिंजरे में कैद हुई मादा गुलदार, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

ऋषिकेश के श्यामपुर खदरी और उसके आस पास के क्षेत्रों में आतंक का पर्याय बन चुकी मादा गुलदार पिंजरे में कैद हो गई है. गुलदार के कैद होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.

9-राजधानी दिल्ली के यमुना सिटी पार्क में दिखेगी देवभूमि की हरियाली

हल्द्वानी वन अनुसंधान केंद्र की नर्सरी में तैयार किये गए पौधे राजधानी दिल्ली वासियों को साफ हवा मुहैया करवा रहे हैं. बीते आठ सालों से केंद्र की नर्सरी में तैयार दो लाख से ज्यादा पौधे दिल्ली में रोपे जा चुके हैं.

10-गढ़वाल विवि से अहम जानकारियां और सबूत जुटाकर वापस लौटी CBI टीम

सीबीआई आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने से पहले इस प्रकरण से जुड़ी जानकारियां और दस्तावेज जुटाने के लिए श्रीनगर पहुंची थी. जिसके बाद टीम वापस दिल्ली के रवाना हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details