उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - 1 बजे का टॉप टेन

CM धामी पहुंचे हरिद्वार, बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण से की मुलाकात. चमोली में इस बार हारेगा कोरोना, स्वास्थ्य विभाग कर रहा है मजबूत तैयारी. देहरादून में अनियंत्रित होकर कार्गी चौक के पास नाले में गिरी कार. ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर आवाजाही ठप, सिरोबगड़ में पहाड़ी से गिर रहा मलबा. आगे पढ़ें दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Sep 10, 2021, 12:59 PM IST

1-CM धामी पहुंचे हरिद्वार, बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण से की मुलाकात

सीएम पुष्कर सिंह धामी पंतजलि योगपीठ हरिद्वार पहुंचे हैं. यहां सीएम धामी ने योगगुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात की है.

2-चमोली में इस बार हारेगा कोरोना, स्वास्थ्य विभाग कर रहा है मजबूत तैयारी

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की तीसरी लहर के निपटने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. स्वास्थ्य विभाग के गोपेश्वर स्थित सीतापुर नेत्र चिकित्सालय परिसर में मेडिकल किट तैयार की जा रही हैं. कोरोना केस बढ़ने पर किट का वितरण किया जाएगा.

3-देहरादून में अनियंत्रित होकर कार्गी चौक के पास नाले में गिरी कार

बीते देर रात राजधानी दून में भारी बारिश के चलते एक कार अनियंत्रित होकर कार्गी चौक के पास नाले में गिर गई. आनन-फानन में आसपास मौजूद लोगों ने कार सवार एक व्यक्ति को नाले से बाहर निकाल दिया.

4-ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर आवाजाही ठप, सिरोबगड़ में पहाड़ी से गिर रहा मलबा

श्रीनगर के सिरोबगड़ में पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने से वाहन चालक ने किसी तरह अपनी जान बचाई. पहाड़ी से गिरे मलबे के कारण दो ट्रक और एक कार को नुकसान पहुंचा है.

5-गुलदार से सावधान...रामनगर के जसपुर में वन विभाग कर रहा मुनादी

रामनगर के जसपुर क्षेत्र में गुलदार के आतंक से लोगों में डर बना हुआ है. गुलदार ने कई लोगों पर हमला कर घायल कर दिया है. वन विभाग लगातार अनाउंसमेंट के जरिए लोगों को अंधेरे में घर से बाहर न निकलने की अपील कर रहा है.

6-रुद्रपुर में मछली पकड़ रहा था व्यक्ति, खुद बना मगरमच्छ का शिकार

उधमसिंह नगर के सितारगंज में एक व्यक्ति मछली मारने गया था. वो मछली पकड़ता, इससे पहले एक मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया. मगरमच्छ ने उस व्यक्ति को अपना शिकार बना दिया. इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

7-डोईवाला: पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने सैकड़ों लोगों को दिलाई BJP की सदस्यता

उत्तराखंड में 2022 में चुनाव होने हैं, ऐसे में जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे प्रदेश में चुनावी सरगर्मी बढ़ने लगी है.

8-विवि में प्रवेश से पहले दिखाना होगा कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, 15 सितंबर से शुरू होगी कक्षाएं

अगर छात्र दूसरे प्रदेश से विवि में आ रहा है, तो उसे राज्य पोर्टल में अपनी एंट्री करवानी अनिवार्य होगी. इस अलावा विवि ने सभी होस्टल इंचार्ज को भी सख्त निर्देश दिये हैं कि वह अपने स्तर पर विवि द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन को फोलो करवाए.

9-लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह उत्तराखंड के नए राज्यपाल नियुक्त

बेबी रानी मौर्य के इस्तीफे के बाद बृहस्पतिवार को लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) को उत्तराखंड का नया राज्यपाल बनाया गया है.उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने गुरमीत सिंह को राज्यपाल बनाए जाने पर बधाई दी है.

10-जोशीमठ के बाजार में घूमते दिखा भालू, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीर

उत्तराखंड में जंगली जानवरों की रिहायशी इलाकों में आमद बढ़ गई है. जोशीमठ के नगर क्षेत्र में भालू आ गया. भालू के आबादी वाले इलाके में टहलने की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं. स्थानीय लोगों ने वन विभाग से जल्द भालू के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details