1-विस चुनाव 2022: सभी 70 विधानसभाओं के दौरा करेंगे बीजेपी नेता, आलाकमान ने जारी की लिस्ट
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई है. इसी कड़ी में विधानसभा चुनाव-2022 को देखते हुए भाजपा नेताओं के 1 से 15 सितंबर तक प्रदेशभर के सभी 70 विधानसभाओं में दौरे शुरू हो गए हैं.
2-रायवाला में प्रस्तावित बहुउद्देशीय शिविर फिर स्थगित, लोग परेशान
रायवाला में प्रस्तावित बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन एक बार फिर टल गया है, जिससे स्थानीय ग्राम प्रधानों में रोष है. उनका कहना है कि शिविर का आयोजन बार-बार टलने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
3-जन आशीर्वाद रैली के लिए श्रीनगर पहुंचे CM धामी, रामलीला मैदान में करेंगे जनसभा
मुख्यमंत्री श्रीनगर में जन आशीर्वाद रैली के जरिए गढ़वाल में अपनी पहली रैली करने जा रहे हैं. इस दौरान सीएम धामी के साथ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत समेत कई विधायक भी मौजूद हैं.
4-लक्सर: दस्तावेजों में गड़बड़ी कर उठाया नौकरी का लाभ, मुकदमा दर्ज
लक्सर में दस्तावेजों में दर्ज जन्मतिथि में गड़बड़ी कर सहकारी समिति में नियुक्ति के मामले में एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपित कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
5-मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, दोनों पक्षों की ओर से दी गई तहरीर
अल्मोड़ा में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है, जबकि अस्पताल के डॉक्टर और प्रभारी पीएमएस ने मारपीट करने की तहरीर दी है.