उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को किया निर्देशित, कहा- कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं. ऋषिकेश में रेलवे स्टेशन तो बना, कर्मचारियों के लिए नहीं बनाए क्वार्टर. अटल उत्कृष्ट विद्यालयों की कार्यप्रणाली पर कांग्रेस विधायक ने उठाये सवाल. आगे पढ़ें 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Sep 1, 2021, 1:01 PM IST

1-पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को किया निर्देशित, कहा- कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

पूर्व सीएम व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को विकास कार्यों में गुणवत्ता पर ध्यान देने के निर्देश दिए. साथ ही ठेकेदार द्वारा किए जा रहे कार्य में लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई करने की बात कही.

2-ऋषिकेश में रेलवे स्टेशन तो बना, कर्मचारियों के लिए नहीं बनाए क्वार्टर

हमारे देश में सरकारी काम कैसे बेतरतीब होता है इसकी बानगी ऋषिकेश में दिखाई दी है. यहां रेलवे स्टेशन तो बन गया, लेकिन कर्मचारियों के रहने के लिए क्वार्टर ही नहीं बनाए गए. परेशान कर्मचारियों ने क्वार्टर की मांग उठाई है.

3-अटल उत्कृष्ट विद्यालयों की कार्यप्रणाली पर कांग्रेस विधायक ने उठाये सवाल

राज्य सरकार निजी स्कूलों की तर्ज पर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए 189 सरकारी स्कूलों को अटल उत्कृष्ट विद्यालय के तौर पर विकसित कर रही है.

4-मसूरी में आपदा पीड़ित सफाई कर्मी हैं परेशान, दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग

बीते 29 अगस्त को मसूरी-देहरादून मार्ग पेट्रोल पंप के पास पुश्ता गिर गया था. जिसके बाद सड़क के नीचे वाल्मीकि बस्ती में आए मलबे और पत्थर से चार लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे. आपदा पीड़ितों ने एसडीएम को पत्र लिख कर उन्हें सुरक्षित स्थानों में शिफ्ट करने की मांग की है.

5-श्रीराम मंदिर संघर्ष पर लिखी पुस्तक को लेकर भट्ट ने PM से की चर्चा, 21 देशों में किया जाएगा विमोचन

श्रीराम मंदिर संघर्ष पर लिखी जा रही पुस्तक को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की. यह पुस्तक हिन्दी के अलावा 10 अन्य अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में अनुवाद हो रहा है. इसका 21 देशों में विमोचन किया जाना है.

6-डेल्टा प्लस वेरिएंट की दस्तक के बाद स्वास्थ्य महकमा मुस्तैद, स्क्रीनिंग व सैंपलिंग तेज

देश में कोरोना की तीसरी लहर (Third wave of corona) को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Minister) ने सभी राज्यों में कड़े निर्देश दिये हैं. वहीं, तीसरी लहर की आशंका के बीच स्वास्थ्य विभाग सतर्कता बरत रहा है.

7-NIM में बना देश का पहला इंडोर स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग सेंटर

नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (NIM) दुनिया को नामचीन पर्वतारोही दे चुका है. वहीं, अब नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) में देश का पहला इंडोर स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग सेंटर बनकर तैयार हो गया है.

8-विवादों में उत्तरकाशी जिला पंचायत, सदस्यों ने लगाए गंभीर आरोप

उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष के मनमाने रवैये के खिलाफ कई सदस्य मुखर हो गए हैं. उन्होंने कहा कि जिला पंचायत कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है.

9-बदरीनाथ हाईवे मलबा गिरने से पागल नाले के समीप बाधित, NHIDCL ने खोला मार्ग

उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही बारिश के कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग एक बार फिर नासूर बने पागल नाले में भारी मात्रा में मलबा आने से बाधित हो गया था. वहीं, घंटों की मशक्कत के बाद विभागीय कर्मचारियों ने मार्ग को आवाजाही के लिए खोल दिया है.

10-पूर्व सीएम हरीश रावत की कार में मिला सांप, मचा हड़कंप

पूर्व सीएम हरीश रावत के वाहन के बोनट पर सांप दिखाई देने पर खलबली मच गई. तत्काल इसकी जानकारी वन महकमे की दी गई. मौके पर पहुंचे वन कर्मियों को काफी खोजबीन के बाद भी वाहन में सांप नहीं मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details