उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - 1 बजे की खबरें

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह की विधानसभा सीट में राम भरोसे श्रम विभाग, कैसे मिलेगा न्याय?. CM धामी भूल गए अपनी ही दी हुई सीख, दिल्ली में फूलों के गुलदस्ते करते दिखे भेंट. छा गया नैनीताल का सेब, दिल्ली-महाराष्ट्र समेत बड़े महानगरों से आ रही डिमांड. वंदना कटारिया के स्वागत कार्यक्रम की तैयारी में अव्यवस्था, नाराज हुए MLA राठौड़. आगे पढ़ें 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Aug 11, 2021, 12:59 PM IST

1-कैबिनेट मंत्री हरक सिंह की विधानसभा में राम भरोसे श्रम विभाग, कैसे मिलेगा न्याय?

श्रमिक की मौत ने फैक्ट्री में श्रमिकों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. श्रम मंत्री की विधानसभा में कई लोग श्रमिक कार्ड के जरिए सरकारी योजना का लाभ उठा रहे हैं, लेकिन जिन जरूरतमंद श्रमिकों के कार्ड तक नहीं बन पाए हैं.

2-छा गया नैनीताल का सेब, दिल्ली-महाराष्ट्र समेत बड़े महानगरों से आ रही डिमांड

नैनीताल को पर्यटन के साथ-साथ फल उत्पादन के क्षेत्र के रूप में जाना जाता है. नैनीताल के मुक्तेश्वर समेत आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के फलों का उत्पादन होता है. इन दिनों नैनीताल के मुक्तेश्वर क्षेत्र में सेब की बंपर पैदावार से काश्तकार काफी खुश हैं. यहां के सेब की महानगरों में खूब डिमांड है.

3-हल्द्वानी में डेंगू से निपटने के लिए नगर निगम मुस्तैद, अस्पताल प्रशासन की भी तैयारियां पूरी

मेयर जोगेंद्र पाल रौतेला ने बताया कि डेंगू के संभावना के मद्देनजर नगर नगर निगम शहर के सभी वार्डों में दो चरणों में फॉगिंग, छिड़काव, मच्छर के लार्वा को खत्म करने की दवाइयों का छिड़काव किया जा चुका है.

4-वंदना कटारिया के स्वागत कार्यक्रम की तैयारी में अव्यवस्था, नाराज हुए MLA राठौड़

टोक्यो ओलंपिक में अपने प्रदर्शन से इतिहास रचने वाली वंदना कटारिया आज अपने गांव हरिद्वार के रोशनाबाद पहुंच गई हैं. प्रशासन की ओर से रोशनाबाद स्टेडियम में ही स्वागत कार्यक्रम रखा गया था. स्वागत कार्यक्रम की तैयारी में अव्यवस्था को लेकर ज्वालापुर के विधायक सुरेश राठौड़ नाराज दिखाई दिए.

5-जाली चेक से कोटद्वार नगर निगम के खाते से निकाले थे 23 लाख, दो बैंक अधिकारी रडार पर

नगर निगम में जाली चेक से धोखाधड़ी के मामले में नया मोड़ आ गया है. निगम की ओर से दो बैंक अधिकारियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई है. निगम ने दोनों को मामले में नामजद करने को कहा है.

6-CM धामी भूल गए अपनी ही दी हुई सीख, दिल्ली में फूलों के गुलदस्ता करते दिखे भेंट

सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर है. मुख्यमंत्री स्वागत में वह फूलों के गुलदस्ते के साथ दिखाई दे रहे हैं. जो उनकी ही दी हुई सीख के ठीक उलट है.

7-जखोली के बष्टा गांव में मृत मिला गुलदार, वन महकमे में मची खलबली

डीएफओ रुद्रप्रयाग वैभव कुमार सिंह ने बताया कि मृत मादा गुलदार का पोस्टमार्टम हो चुका है.मृत गुलदार की उम्र करीब डेढ़ वर्ष थी.

8-ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे दूसरे दिन भी बंद, यातायात किया गया डायवर्ट

बीते दिन तोताघाटी में मलबा और बोल्डर गिरने से ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया था. जिसे खोलने में विभाग जुटा हुआ है.

9-उत्तराखंड के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर 'हैट्रिक गर्ल' वंदना कटारिया का हुआ जोरदार स्वागत

वंदना कटारिया सुबह देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचीं, प्रशंसकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए प्रशंसक जद्दोजहद करते दिखाई दिए.

10-युवक पर चोरी के प्रयास का मुकदमा दर्ज, परिजन बोले- बेटा मानसिक रूप से है बीमार

लक्सर में चोरी के संदेह में युवक की बांधकर पिटाई के मामले में अब मकान स्वामी ने चोरी के प्रयास का आरोप लगाते हुए युवक और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details