उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - All news of Uttarakhand

Hit and run: विकासनगर में तेज रफ्तार कार ने चार को कुचला, तीन की मौत. मसूरी एनएच-707 का आधा हिस्सा धंसा, मकान को पहुंचा नुकसान. अपर आयुक्त ने 20 दिन में रोजगार का किया वादा, जारी रहेगा ग्रामीणों का आंदोलन. रुद्रप्रयाग के छेनागाड़-घंगासू मोटरमार्ग पर बरसे पत्थर, देखें खौफनाक VIDEO. आगे पढ़ें 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Aug 5, 2021, 12:59 PM IST

1-Hit and run: विकासनगर में तेज रफ्तार कार ने चार को कुचला, तीन की मौत

सहसपुर थाना क्षेत्र में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. तेज रफ्तार बेकाबू कार ने दो महिलाओं और दो युवकों को कुचल दिया. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है.

2-मसूरी एनएच-707 का आधा हिस्सा धंसा, मकान को पहुंचा नुकसान

गुरुवार की सुबह मसूरी-देहरादून मार्ग कुंज भवन गांधी चौक बस स्टैंड के पास एनएच-707 (A) की मुख्य सड़क का आधा हिस्सा धंस गया. इससे एक मकान को भी भारी नुकसान पहुंचा है.

3-अपर आयुक्त ने 20 दिन में रोजगार का किया वादा, जारी रहेगा ग्रामीणों का आंदोलन

गढ़वाल अपर आयुक्त ने रोजगार की मांग को लेकर नैथाणा और रानीहाट के ग्रामीणों को 20 दिन की समय सीमा दी है. अपर आयुक्त हरक सिंह रावत के आश्वासन के बाद रेलवे का काम एक सप्ताह के बाद शुरू हो गया है. लेकिन ग्रामीण 20 दिन की डेडलाइन तक आंदोलन पर अड़े हैं.

4-रुद्रप्रयाग के छेनागाड़-घंगासू मोटरमार्ग पर बरसे पत्थर, देखें खौफनाक VIDEO

प्रदेश में बारिश आफत बनकर टूट रही है. भारी बारिश से कई संपर्क मार्ग बाधित हैं. वहीं नागाड़-घंगासू मोटरमार्ग पर मलबे के साथ पत्थरों की ऐसी बारिश हुई कि रोड बंद हो गई.

5-प्रधान और उसके साथियों ने बिजली विभाग के SSO को पीटा, मुकदमा दर्ज

काशीपुर में दभौरामुस्तकम के ग्राम प्रधान ने अपने चार साथियों के साथ नारायण नगर विद्युत सब स्टेशन पहुंचकर वहां तैनात एसएसओ से मारपीट कर दी. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

6-देहरादून के हॉस्टल में बिजनौर की युवती ने की आत्महत्या, फार्मा कंपनी में करती थी काम

देहरादून के प्रेमनगर स्थित हॉस्टल में देर रात एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटनास्थल से पुलिस को कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. बिजनौर की ये युवती एक फार्मा कंपनी में काम करती थी.

7-सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर से हेली सेवा शुरू करने की मिली अनुमति, पर्यटन को लगेंगे पंख

डबल इंजन हेलीकॉप्टर उपलब्ध ना होने के चलते राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर के माध्यम से हेली सेवा शुरू करने का आग्रह किया था.जिसके बाद केंद्र सरकार ने 2 रूटों पर सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर के माध्यम से हेली सेवाओं के संचालन को मंजूरी दे दी है.

8-10 सालों से डॉक्टरों और उपकरणों की राह देख रहा ट्रामा सेंटर, अधिकारी दे रहे ये दलील

कर्णप्रयाग में बनाया गया ट्रामा सेंटर में आज तक डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं की गई, न ही उपकरणों को जोड़ा गया. जिसका फायदा स्थानीय लोगों को नहीं मिल पा रहा है.

9-विश्व स्तनपान सप्ताह: मां का दूध पीने वाले शिशुओं से बीमारियां रहती हैं दूर, जानें डॉक्टर की राय

स्वास्थ्य विभाग 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह के रूप में मना रहा है.स्तनपान को बढ़ावा देने का उद्देश्य नवजात शिशुओं को गंभीर बीमारियों से बचाना है.

10-रुद्रप्रयाग पापड़ी के 18 परिवारों पर कभी भी बरस सकता है प्रकृति का कहर, विस्थापन की मांग

दैड़ा के पापड़ी तोक के 18 परिवार लंबे समय से विस्थापन की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि उन्हें कोरे आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details