उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - 1 बजे की टॉप टेन न्यूज

देहरादून पहुंचे BJP के महामंत्री BL संतोष, RSS की आज लेंगे चार बैठक. मसूरी-टिहरी बाईपास रोड पर भूस्खलन, लक्ष्मणपुरी के पास सड़क के दोनों ओर लगा जाम. भारी बारिश और मलबा आने के कारण कालसी-चकराता मोटर मार्ग बंद. आगे पढ़ें 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Jul 28, 2021, 1:01 PM IST

1-देहरादून पहुंचे BJP के महामंत्री BL संतोष, RSS की आज लेंगे चार बैठक

बीजेपी की चुनावी तैयारियों को तेजी देने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष देहरादून पहुंच चुके हैं. संतोष अगले दो दिन तक संघ और पार्टी संगठन की चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे.

2-मसूरी-टिहरी बाईपास रोड पर भूस्खलन, लक्ष्मणपुरी के पास सड़क के दोनों ओर लगा जाम

मसूरी टिहरी बाईपास रोड लक्ष्मणपुरी के पास भूस्खलन के चलते बाधित हो गया है.जिससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं.

3-फर्म ने चेन्नई को भेजे थे ब्रिटानिया के एक ट्रक बिस्किट, ट्रांसपोर्ट कंपनी ने कर दिए गायब

रुद्रपुर में एक फर्म को ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा धोखा देने का मामला सामने आया है. फर्म ने चेन्नई के लिए एक ट्रक बिस्किट भेजे थे. आरोप है कि ट्रांसपोर्ट कंपनी ने बिस्किट मुरादाबाद में ही गायब कर दिए.

4-भारी बारिश और मलबा आने के कारण कालसी-चकराता मोटर मार्ग बंद

बारिश के कारण कालसी चकराता मोटर मार्ग में पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने से मार्ग बाधित हो गया है. जिस कारण से वाहनों का आवाजाही ठप है.

5-UPSC परीक्षा केंद्रों की प्रशासन ने ली जानकारी, अधिकारियों को किया निर्देशित

श्रीनगर केन्द्र के नोडल अधिकारी प्रो. एमएम सेमवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि श्रीनगर गढ़वाल में यूपीएससी का केंद्र बनना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है.

6-हल्द्वानी में मौत बनकर खड़ी जर्जर इमारतें, कभी भी हो सकता है हादसा

हल्द्वानी में कई ऐसे भवन हैं जिनके आसपास खड़े रहने में डर लगता है. जिसे देखकर प्रशासन अब कार्रवाई करने जा रहा है.

7-प्रदेश में बारिश का कहर, बदरीनाथ-केदारनाथ और यमुनोत्री हाईवे समेत कई मार्ग बाधित

प्रदेश में बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है. वहीं बदरीनाथ-केदारनाथ और यमुनोत्री हाईवे समेत कई मार्ग बाधित हैं.

8-ऋषिकेश: उफनती बरसाती नदी के बीच में फंसा डंपर, चालक ने बमुश्किल बचाई जान

प्रदेश में मानसून सीजन में स्थित कई जगह भयावह बनी हुई है. वहीं, भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं.

9-स्मार्ट देहरादून के ड्रेनेज सिस्टम की खुली पोल, बारिश से तमाम मुख्य सड़कें हुई 'पानी-पानी'

मंगलवार शाम से शुरू हुई बारिश ने दून की ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है. वहीं, रायपुर क्षेत्र में एक घर के बाहर पार्किंग लॉट में खड़ी कार पानी में डूबने को है.

10-लक्सर: बीमा पॉलिसी के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी, मामला दर्ज

एक प्राइवेट कंपनी ने बीमा पालिसी कर करोड़ों रुपए हड़पने का आरोप लगा है. फिलहाल, शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details