उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - 1 बजे की 10 बड़ी खबरें

रुद्रपुर पहुंचे CM पुष्कर सिंह धामी, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत. ग्रामीणों ने फूंका पौड़ी विधायक मुकेश कोली का पुतला, मुआवजा और नौकरी की मांग. युवक पर राइफल चोरी का था आरोप, पुलिस हिरासत में हुई मौत. SDC फाउंडेशन ने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर तीसरी लहर से निपटने के दिए सुझाव. आगे पढ़ें 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Jul 23, 2021, 12:59 PM IST

1-रुद्रपुर पहुंचे CM पुष्कर सिंह धामी, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

सीएम पुष्कर सिंह धामी आज अपने गृह जनपद के दौरे पर हैं. वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी के रुद्रपुर पहुंचे ही कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

2-ग्रामीणों ने फूंका पौड़ी विधायक मुकेश कोली का पुतला, मुआवजा और नौकरी की मांग

कड़ी सौड़ गांव के लोगों ने अपने विधायक मुकेश कोली का पुतला फूंका. ये लोग विधायक पर पक्षपात का आरोप लगा रहे थे. इन लोगों का आरोप है कि रेलवे लाइन के लिए जमीन देने के बाद भी उन्हें मुआवजा नहीं मिला है. नौकरी का वादा भी ठंडे बस्ते में है. विधायक कोली उनकी कोई मदद नहीं कर रहे हैं बल्कि अपने चहेतों की ही बात सुन रहे हैं.

3-राइफल चोरी का था आरोप, अब पुलिस हिरासत में मौत, गुस्साए परिजन

झिरना रेंज से राइफल चोरी के मामले में हिरासत में लिए गए एक युवक की मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने पुलिस पर युवक से मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया है.

4-SDC फाउंडेशन ने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर तीसरी लहर से निपटने के दिए सुझाव

उत्तराखंड में कोरोना का कहर अभी भी जारी है. जिसके बाद अब एसडीसी फाउंडेशन ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को पत्र लिखकर कोविड-19 के संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए 10 बिंदुओं पर अपने सुझाव दिए हैं.

5-कोटद्वार: चैनलाइज कार्य लोगों के लिए बना सिरदर्द, अधिकारी दे रहे ये दलील

तेलीस्रोत गदेरे में चैनलाइज कार्य पर सवाल उठते रहे हैं. वहीं, चैनलाइजेशन के कारण गदेरे में बनाई गई बाढ़ सुरक्षा दीवार धराशायी हो गई है.

6-अचानक खेत में दिखा विशालकाय मगरमच्छ, वन विभाग ने बमुश्किल किया रेस्क्यू

हल्द्वानी वन प्रभाग के नंधौर वन क्षेत्र अंतर्गत गौलापार के इंदरपुर गांव में देर रात किसान के खेत में एक विशालकाय मगरमच्छ दिखने से लोग खौफजदा हैं.

7-टिहरी: ग्रामीणों संग धरने में डटे रहे पूर्व मंत्री, कहा- शासन-प्रशासन बना BRO की कठपुतली

पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै ने कहा कि बीआरओ के अधिकारी और जिला प्रशासन के द्वारा उनकी कोई सुध नहीं ली जा रही है, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.

8-चमोली: पालिका ने सीज किये पत्रकारों को आवंटित आवास, दुकानों को भी करवाया खाली

चमोली में नगर पालिका की ओर से पत्रकारों के आवंटित आवासों को सीज किया गया है. जबकि, गोपेश्वर बाजार में व्यापारियों को आवंटित दुकानों पर भी कार्रवाई की गई.

9-सफाई कर्मचारियों की प्रदेशव्यापी हड़ताल, शहर में लगा गंदगी का अंबार

अपनी मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी मुखर हैं. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर गौर नहीं होता उनका धरना जारी रहेगा.

10-बदरीनाथ धाम में नमाज मामले ने पकड़ा तूल, 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बदरीनाथ धाम में ईद की नमाज पढ़ने के मामले में पुलिस-प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया है. इस मामले में ठेकेदार समेत 15 लोगों के खिलाफ डीएम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details