उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - top ten 1 pm

सीएम पुष्कर सिंह धामी का पिथौरागढ़ दौरा स्थगित. रुड़की पहुंचे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, शतचंडी महायज्ञ में हुए शामिल. सड़क दुर्घटना में बंगाल इंजीनियरिंग में कार्यरत जवान सचिन कंडवाल का निधन हो गया है. उत्तराखंड में नर्सिंग के 2800 पदों पर होगी भर्ती, जल्द निकलेगी विज्ञप्ति. आगे पढ़ें दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Jul 22, 2021, 12:59 PM IST

1-सीएम पुष्कर सिंह धामी का पिथौरागढ़ दौरा स्थगित

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पिथौरागढ़ दौरा स्थगित हो गया है. खराब मौसम के कारण दौरा स्थगित हुआ है.

2-रुड़की पहुंचे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, शतचंडी महायज्ञ में हुए शामिल

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया रुड़की पहुंच गए हैं. मनीष सिसोदिया सड़क मार्ग से रुड़की स्थित नारसन बॉर्डर पर पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया.

3-दुखद! 24 वर्षीय सैनिक सचिन कंडवाल की दुर्घटना में मौत, जल्द होने वाली थी शादी

सड़क दुर्घटना में बंगाल इंजीनियरिंग में कार्यरत जवान सचिन कंडवाल का निधन हो गया है. वर्तमान में उनका परिवार देहरादून के राजीव नगर में रहता है.

4-PWD की लापरवाही पड़ी भारी, नैनीताल राजभवन की सड़क 30 मीटर तक ढह गई

नैनीताल में तेज बारिश के चलते राजभवन मार्ग का 30 मीटर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. इस वजह से अब मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है. लोग इसके लिए पीडब्ल्यूडी की लापरवाही को कारण मान रहे हैं.

5-खुशखबरी: उत्तराखंड में नर्सिंग के 2800 पदों पर होगी भर्ती, जल्द निकलेगी विज्ञप्ति

प्रदेश में खाली पड़े नर्सिंग के पदों को जल्द भरा जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि इस विषय पर चर्चा करके ठोस निर्णय लिया जाएगा.

6-डोबरा चांठी पुल के पास मलबे में फंसी बस, रोड के दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी कतार

टिहरी के डोबरा चांठी पुल के पास एक बस मलबे में फंस गई. जिसके कारण यातायात बाधित हो गया है.

7-भारी बारिश से केदारनाथ और ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे बाधित, कई वाहन फंसे

प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. वहीं रुद्रप्रयाग के पास केदारनाथ हाईवे भारी बारिश से आए मलबे से जगह-जगह बाधित हो गया है.

8-देहरादून: सहस्त्रधारा घूमने आए पर्यटक की नदी में डूबने से मौत

दिल्ली से देहरादून सहस्त्रधारा घूमने आए एक पर्यटक की सौंग नदी में डूबने से मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया है.

9-भारी बारिश से शक्ति फार्म में बने बाढ़ जैसे हालात, नाव के सहारे जिंदगी

खटीमा के शक्ति फार्म इलाके में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. वहीं लोग नाव के सहारे सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं.

10-जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर स्कूली बच्चे, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध

रानीगढ़ क्षेत्र में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज चमकोट की हालत खस्ताहाल है, जो हादसों को दावत दे रहा है. स्थानीय लोग भवन की जर्जर हालत के लिए जनप्रतिनिधियों और उच्च अधिकारियों को कई बार पत्र लिख चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details