उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

त्रिवेंद्र ने बताई फ्री की हकीकत, बोले- 1 हजार करोड़ की बिजली खरीद रहा उत्तराखंड. गंगोत्री हाईवे पर मलबा दे रहा हादसों को दावत, कुंभकर्णी नींद में सोए अधिकारी. नियमितीकरण का बाट जोह रहे 400 स्वास्थ्यकर्मी, स्वास्थ्य मंत्री से की भेंट. आगे पढ़ें दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Jul 21, 2021, 12:58 PM IST

1-त्रिवेंद्र ने बताई फ्री की हकीकत, बोले- 1 हजार करोड़ की बिजली खरीद रहा उत्तराखंड

2022 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में इस बार सबसे बड़ा सियासी मुद्दा फ्री बिजली का होने वाला है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने उत्तराखंड की बिजली की कड़वी हकीकत सामने रखी है. त्रिवेंद्र ने बताया कि उत्तराखंड इस समय 1 हजार करोड़ रुपए की बिजली खरीद रहा है.

2-युवती ने मंगेतर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, बोली- दहेज की भी कर रहे डिमांड

देहरादून थाना रायपुर क्षेत्र में एक युवती ने एक युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

3-उर्मिल कुमार थपलियाल के लिए 'ट्यूबलाइट' थी जिंदगी, लखनऊ में सीखी 'नौटंकी'

उर्मिल का मतलब लहरें या तरंगें होता है. उर्मिल कुमार थपलियाल की कला में भी अनेक लहरें और तरंगें थीं. वो पत्रकार, लेखक, व्यंग्यकार, रंगकर्मी, निर्देशक जैसे अनेक रंग अपने में समाए हुए थे. उर्मिल कुमार थपलियाल जीवन को ट्यूबलाइट की तरह मानते थे. उनका कहना था कि जैसे ट्यूबलाइट जलने से पहले कई बार डिबडिबाती है, ठीक उसी तरह जीवन में भी संघर्षों के बाद ही स्थिरता आती है.

4-गंगोत्री हाईवे पर मलबा दे रहा हादसों को दावत, कुंभकर्णी नींद में सोए अधिकारी

जिला मुख्यालय से महज एक किमी की दूरी पर स्थित (दरगाह) उजेली के समीप रोड पर मलबा हादसे को दावत दे रहा है. वहीं लोगों का कहना है कि जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

5-श्रीनगर: नियमितीकरण की बाट जोह रहे 400 स्वास्थ्यकर्मी, स्वास्थ्य मंत्री से की भेंट

राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के अस्तित्व में आने के बाद से यहां पिछले 12 सालों से स्वास्थ्यकर्मी अपनी स्थाई नियुक्ति की मांग कर रहे हैं.

6-टिहरी: अगलाड़ वैली ब्रिज पर आवाजाही बंद, धीमी गति से चल रहा मरम्मत का कार्य

टिहरी के अगलाड़ नदी पर बने पुल की लोहे की प्लेट क्षतिग्रस्त हो गई है. जिस कारण पुल पर पिछले दो दिनों से वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है.

7-पूर्व विधायक अमरीश कुमार का निधन, 'भाई जी' के जाने से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर

पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमरीश कुमार का लंबी बीमारी के चलते देर रात निधन हो गया.

8-धनौल्टी: PWD की लापरवाही से काश्तकारों को भारी नुकसान, मकानों पर भी मंडरा रहा खतरा

धनौल्टी के नगुन-भवान-सुवाखोली स्टेट हाइवे पर डडोली गांव के पास जगह-जगह सड़क किनारे बनी नालियां चोक है. जिसके कारण बरसात का पानी उनके खेतों में भर रहा है. वहीं, जलभराव के कारण उनके मकानों पर भी खतरा मंडराने लगा है.

9-महापंचायत में गरजे गौरव टिकैत, बोले- मोदी सरकार की तानाशाही से नहीं डरते किसान

काशीपुर में किसान महासभा में भारतीय किसान यूनियन युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत राकेश टिकैत केन्द्र सरकार पर जमकर गरजे. उन्होंने कहा कि सरकार की तानाशाही से किसानों को डरने की जरूरत नहीं है.

10-उत्तराखंड: कोरोना कर्फ्यू के कारण इन शहरों की आबोहवा में हुआ सुधार, पढ़ें खबर

उत्तराखंड के तमाम प्रमुख शहरों में कोरोना कर्फ्यू और मॉनसून के कारण वायु गुणवत्ता (air quality) में काफी सुधार देखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details