उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - uttarakhand top ten news

अब सप्ताह में 3 दिन चलेगी देहरादून-काठगोदाम स्पेशल. पति हैं फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर, पत्नियां बना रहीं मास्क और फेस शील्ड. सप्लाई इंस्पेक्टर के साथ हुई सितारगंज नगर पालिका बोर्ड की बैठक. श्रीनगर संयुक्त अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की जरूरत. आगे पढ़ें 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Jun 7, 2021, 1:06 PM IST

1-यात्रीगण ध्यान दें: अब सप्ताह में 3 दिन चलेगी देहरादून-काठगोदाम स्पेशल

कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद यात्रियों का आवागमन भी धीरे-धीरे प्रारंभ हो गया है. ऐसे में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ट्रेनों की संख्या में बढ़ोत्तरी कर रहा है, साथ ही ट्रेनों के फेरे भी बढ़ा रहा है.

2-पति हैं फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर, पत्नियां बना रहीं मास्क और फेस शील्ड

पुलिस के अफसर और जवान फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स की भूमिका में हैं. उनकी पत्नियां भी कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना को मात देने की कोशिश में लगी हैं. पुलिस लाइन की महिलाएं व एसएसपी की पत्नी फेस शील्ड व मास्क तैयार कर रही हैं.

3-सप्लाई इंस्पेक्टर के साथ हुई सितारगंज नगर पालिका बोर्ड की बैठक

उधम सिंह नगर जिले की सितारगंज नगर पालिका सभागार में सप्लाई इंस्पेक्टर के साथ सितारगंज नगर पालिका बोर्ड की बैठक हुई.

4-तरबूज है तैयार, लेकिन सही दाम के साथ नहीं मिल रहे खरीदार

कोरोना काल के दौरान किसान खासे परेशान नजर आ रहे हैं. उन्हें फसलों के लिए खरीदार न मिलने से भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.

5-श्रीनगर संयुक्त अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की जरूरत

श्रीनगर के संयुक्त अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की जरूरत है. वित्तीय सहायता मिलने के बाद जल्द ही प्लांट बन कर तैयार हो जायेगा.

6-काशीपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी लापता, पुलिस ने शुरू की तलाश

काशीपुर में एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. लापता किशोरी की मां की तहरीर पर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

7-रुड़की में हीरो के शोरूम में लगी आग, कई बाइक जलकर हुईं खाक

रुड़की में हीरो कंपनी के बाइक शोरूम में अचानक ही आग लग गई. कंपनी के कर्मचारियों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. कर्मचारियों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

8-पिथौरागढ़ में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई में जेसीबी सीज

एसडीएम बीएस फोनिया के आदेश पर शेरा बडौली में अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. पुलिस ने मौके से एक जेसीबी सहित एक टिप्पर बरामद किया है.

9-बागेश्वर और पिथौरागढ़ के उच्च हिमालयी गांवों में पहुंची रेडक्रॉस

रेडक्रॉस सोसाइटी बागेश्वर और पिथौरागढ़ के उच्च हिमालयी क्षेत्र में बसे गांवों में पहुंची. वहां उसने कोरोना वायरस से बचाव के उपकरण बांटा.

10-भारी भूस्खलन से गंगोत्री हाईवे बंद, अंतरराष्ट्रीय सीमा से संपर्क कटा

सुनगड़ के समीप भूस्खलन होने से गंगोत्री हाईवे बंद हो गया है. बीआरओ द्वारा मलबा हटाने का काम जारी है. रात 9 बजे तक मार्ग खुलने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details