उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - uttarakhand top ten news

87 साल के हुए महान लेखक रस्किन बॉन्ड, मसूरी में सादगी से मना रहे जन्मदिन. पूर्व उड्डयन सलाहकार कैप्टन दीप श्रीवास्तव का निधन, CM ने परिजनों को दी सांत्वना. प्रमोट होंगे श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में फाइनल इयर के छात्र. आगे पढ़ें 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : May 19, 2021, 12:59 PM IST

1-87 साल के हुए महान लेखक रस्किन बॉन्ड, मसूरी में सादगी से मना रहे जन्मदिन

प्रख्यात लेखक रस्किन बॉन्ड सादगी के साथ मनाया अपना 87वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रशंसकों से कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अगले साल साथ केक काटेंगे.

2-पूर्व उड्डयन सलाहकार कैप्टन दीप श्रीवास्तव का निधन, CM ने परिजनों को दी सांत्वना

पूर्ववर्ती त्रिवेंद्र सरकार में उड्डयन सलाहकार रहे कैप्टन दीप श्रीवास्तव का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. सीएम तीरथ ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया.

3-नैनीताल सांसद के गोद लिए गांव में सड़क नहीं, गांव वालों ने शुरू किया श्रमदान

आजादी के 70 साल बाद भी नैनीताल के जंगलिया गांव के काला गांगर क्षेत्र में सड़क नहीं पहुंची. अब ग्रामीणों ने खुद फावड़ा और बेलचा उठाकर श्रमदान शुरू कर दिया है.

4-हरिद्वार में किन्नर अखाड़े ने ली हरिगिरि के शिष्य के रूप में दीक्षा

किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर सहित कई सदस्यों को जूना अखाड़े के संरक्षक हरिगिरि के शिष्य के रूप में दीक्षा दिलाई गई.

5-MLA धन सिंह ने फ्रंट लाइन वर्कर्स और ग्रामीणों को बांटे मास्क और फेस शील्ड

टिहरी विधायक डॉ. धन सिंह नेगी ने फ्रंट लाइन वर्कर्स को फेस शील्ड और मास्क वितरण किया. उन्होंने कहा कि कोरोना के इस गंभीर दौर में कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन जरूरी है.

6-रामनगर के पुछड़ी में नहीं रुक रहा है अवैध खनन, माफिया हैं सक्रिय

रामनगर में इन दिनों खनन माफिया काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. पुलिस से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कार्रवाई करने की बात कही है.

7-वनिता आश्रम देगा कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को छांव, बापू ने रखी थी आधारशिला

श्रद्धानंद बाल वनिता आश्रम प्रबंधन ने कोरोना संक्रमण की वजह से अपने माता पिता को खो चुके बच्चों को आश्रम में आश्रय देने की तैयारी की जा रही है.

8-रीता सूरी को मिलेगी सुरक्षा, HC ने दून एसएसपी को दिए आदेश

नैनीताल हाईकोर्ट ने दौलत राम ट्रस्ट घोटाले की याचिकाकर्ता रीता सूरी को सुरक्षा देने का आदेश जारी किया है. हाईकोर्ट ने दून एसएसपी को 24 घंटे में आदेश का पालन करने के लिए कहा है.

9-प्रमोट होंगे श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में फाइनल इयर के छात्र

पिछले साल कोरोना के कारण परीक्षा ना दे पाने वाले श्रीदेव सुमन विवि के छात्रों को ऑनलाइन असाइनमेंट के आधार पर प्रमोट करने का निर्णय लिया गया है. इस फैसले से 4 हजार छात्रों को लाभ मिलेगा.

10-लापरवाही: कोरोना कर्फ्यू के बीच लक्सर में खुल रहे हैं जिम

लक्सर में लोग बड़ी लापरवाही कर रहे हैं. यहां कोरोना कर्फ्यू के बीच जिम खोले जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details