उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 1 pm

उत्तराखंड हादसे में लापता मजदूर के परिवार को नेहा कक्कड़ ने ₹ 3 लाख दिए. एक करोड़ 30 लाख रुपए की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस. डैम में तैरता मिला फॉरेस्ट गार्ड का शव, दो दिनों से था लापता. पढ़ें उत्तराखंड से जुड़ी दोपहर 1 बजे तक की ऐसी ही 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें.

By

Published : Feb 26, 2021, 12:58 PM IST

Updated : Feb 26, 2021, 1:11 PM IST

1.उत्तराखंड हादसे में लापता मजदूर के परिवार को नेहा कक्कड़ ने ₹ 3 लाख दिए

गायिका नेहा कक्कड़ ने उत्तराखंड ग्लेशियर हादसे के बाद लापता हुए मजदूर के परिवार को 3 लाख रुपये की मदद की है. इंडियन आइडल सीजन 12 के सेट पर आगामी सप्ताहांत में, दर्शक पहली बार शो के होस्ट हर्ष लिम्बाचिया और भारती सिंह को विशेष एपिसोड इंडिया की फरमाईश में देखेंगे, जिसमें प्रतियोगी प्रशंसकों की फरमाइश पूरी करेंगे.

2.एक करोड़ 30 लाख रुपए की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

देहरादून में पुलिस ने स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि नशा तस्कर के पास से 3 किलो 750 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्मैक की कीमत एक करोड़ 30 लाख रुपए आंकी जा रही है. पुलिस इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है.

3.तेज रफ्तार रोडवेज बस ने रोड रोलर को मारी टक्कर, एक दर्जन से अधिक लोग घायल

हरिद्वार से देहरादून जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस ने सड़क किनारे खड़े रोड रोलर को टक्कर मार दी. हादसा मोतीचूर फ्लाईओवर के पास हुआ. इस हादसे में बस में सवार 12 से अधिक लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही रायवाला पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे चालक को बाहर निकाला. जिसके बाद पुलिस ने सभी घायलों को 108 की मदद से एम्स अस्पताल पहुंचाया.

4.केदारनाथ धाम में मार्च से दोबारा शुरू होंगे पुनर्निर्माण कार्य, ग्लेशियरों को काटकर बनेगा रास्ता

प्रशासन की एडवांस टीम अप्रैल प्रथम सप्ताह में केदारनाथ धाम पहुंचकर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेगी, जिसके बाद 15 मार्च से धाम में पुनर्निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएंगे. सबसे पहले पैदल मार्ग पर कई जगह आये ग्लेशियरों को काटकर रास्ता तैयार किया जायेगा, जिससे पुनर्निर्माण में लगने वाली सामग्री केदारनाथ धाम पहुंच सके.

5.डोईवाला पहुंचे CM त्रिवेंद्र, चमोली आपदा में मारे गए लोगों की आत्म शांति यज्ञ में लिया हिस्सा

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी विधानसभा क्षेत्र डोईवाला में आदर्श औद्योगिक संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम में चमोली आपदा के दौरान मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए यज्ञ किया गया. साथ ही कोरोना काल के दौरान अपनी जिम्मेदारी का बखूबी से निर्वहन करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को सम्मानित किया गया.

6.रुद्रप्रयाग में जंगल की आग से दो गौशालाएं जलकर राख, मुआवजे की मांग

पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक के तमाम जंगल आग की चपेट में है. वहीं, रुद्रप्रयाग के विकासखंड जखोली कुंड में वनाग्नि के कारण दो गौशालाएं जलकर राख हो गई. आग लगने के समय गौशाला में मवेशी नहीं थे. ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया.

7.अनिल बलूनी ने गर्जिया मंदिर के टीले में पड़ी दरारों के ट्रीटमेंट को लेकर दिया आश्वासन

मां गर्जिया मंदिर के प्रबंधन और स्थानीय लोग जल्द मां गर्जिया मंदिर की टीले की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. वहीं राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि मंदिर के विकास कार्य आने वाले कुछ दिनों में दिखाई देंगे.

8.शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

राजधानी में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सरकारी नौकरी लगने के बाद आरोपी ने युवती से शादी करने से इनकार कर दिया. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

9.डैम में तैरता मिला फॉरेस्ट गार्ड का शव, दो दिनों से था लापता

कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि आज सुबह ग्रामीणों द्वारा तुमड़िया डैम में एक शव दिखाई देने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को डैम से बाहर निकाला गया.

10.कांग्रेस जन आक्रोश रैली से भरेगी चुनावी हुंकार, बीजेपी को घेरने की करेगी कोशिश

उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ भाजपा सरकार के खिलाफ महंगाई और किसानों के मुद्दे को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी ने आगामी समय में राज्य भर के भीतर 6 जन आक्रोश रैली निकालने का निर्णय लिया है.

Last Updated : Feb 26, 2021, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details