उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 1 pm

जोशीमठ जल प्रलयः बेघर मां-बेटी के लिए मसीहा बने SDRF इंस्पेक्टर, रहने के लिए दिया अपना घर. हाथी ने एक शख्स को पटककर उतारा मौत के घाट, तीन दुकानें भी तोड़ीं.किसानों के फायदे की खबर, गर्मियों में धान के बजाय मक्के की खेती बेहतर विकल्प. पढ़ें ऐसी ही दोपहर 1 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें.

By

Published : Feb 22, 2021, 12:59 PM IST

1.जोशीमठ जल प्रलयः बेघर मां-बेटी के लिए मसीहा बने SDRF इंस्पेक्टर, रहने के लिए दिया अपना घर

तपोवन और रैणी क्षेत्र में आई आपदा के बाद प्रभावित लोगों की मदद के लिए हर कोई आगे आ रहा है. एक ओर जहां आपदा में गूलर के रहने वाले आलम सिंह की बेटियों की परवरिश की जिम्मेदारी एक्टर सोनू सूद ने ली तो वहीं एसडीआरएफ इंस्पेक्टर हरक सिंह राणा भी मां-बेटी के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं. उन्होंने दोनों को अपने घर में पनाह दी है.

2.चमोली रेस्क्यू LIVE: अभी तक 68 शव बरामद, वायुसेना और नेवी ने नापी ग्लेशियर झील की गहराई

तपोवनः वायुसेना और नेवी ने ग्लेशियर झील की गहराई नापी

3.अखाड़ा परिषद और बैरागियों में फिर ठनी, इस बार अस्तित्व पर उठाए सवाल

आगामी 24 तारीख को अखाड़ा परिषद की बैठक होने जा रही है. बैठक को लेकर बैरागियों ने एक बार फिर अखाड़ा परिषद पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि जब अखाड़ा परिषद से बैरागियों के 3 अणी अलग हो गए हैं तो उसके बाद अखाड़ा परिषद का अस्तित्व ही नहीं बचता. इसलिए अखाड़ा परिषद की होने जा रही बैठक का कोई औचित्य नहीं है.

4.कानून ठेंगे पर, चोरों को लोगों ने पहले पीटा फिर किया मुंडन

हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में खनन में लगे वाहनों से डीजल चोरी करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को स्थानीय लोगों ने पकड़ा है. जिनके कब्जे से 30 लीटर डीजल, चाबी, पाना और तेल निकालने का पाइप बरामद किया है.

5.किसानों के फायदे की खबर, गर्मियों में धान के बजाय मक्के की खेती बेहतर विकल्प

ग्रीष्म ऋतु में किसान ज्यादा मुनाफे कमाने के लिए बे-मौसमी धान बोते हैं, लेकिन बे-मौसमी फसल को वैज्ञानिकों ने मुनाफा कम और नुकसान ज्यादा बताया है. ग्रीष्म ऋतु में मक्के की फसल धान के मुकाबले बेहतर विकल्प है. इससे भूजल स्तर संतुलित करने और मिथेन का उत्सर्जन रोकने में मदद मिलती है. मक्के में कम लागत में किसान अच्छा मुनाफा कमा सकता है. साथ ही इससे खेत की उर्वरा शक्ति भी बढ़ेगी.

6.सुहागरात पर दुल्हन ने घूंघट उठाने से किया मना, दो दिन बाद छोड़ा ससुराल

हल्द्वानी में सुहागरात पर सपनों की उड़ान लिए जब दूल्हा कमरे में दाखिल हुआ तो दुल्हन के नखरों ने उसे चौंका दिया. दुल्हन अपना घूंघट उठाने को ही तैयार नहीं हुई. पूरी रात दूल्हा और उसके घरवाले नई नवेली दुल्हन को मनाते रहे लेकिन वह टस से मस नहीं हुई. दो रातें इस तरह निकल गई और अगली सुबह दुल्हन ने मौका देखा और ससुराल से भागकर मायके आ गई.

7.गर्जिया मंदिर के टीले पर दरार से खतरा बढ़ा, ETV भारत की खबर के बाद हरकत में आई सरकार

देश-विदेश में आस्था का धाम गर्जिया मंदिर की टीले की सुरक्षा के लिए सरकार ने आज तक कोई कार्य नहीं लिया. लेकिन ईटीवी भारत में खबर दिखाए जाने के बाद सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इसका संज्ञान लिया और जल्द काम कराने की बात कही.

8.हाथी ने एक शख्स को पटककर उतारा मौत के घाट, तीन दुकानें भी तोड़ीं

राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के गौहरी रेंज में लक्ष्मणझूला-नीलकंठ मोटर मार्ग पर फूलचट्टी के समीप एक टस्कर हाथी ने एक शख्स को पटक-पटक कर मार डाला. सड़क पर बनीं तीन कच्ची दुकानों को भी तहस-नहस कर दिया. बताया जा रहा है कि हाथी ने एक वाहन में भी तोड़-फोड़ की है. वाहन चालक उस वक्त गाड़ी में सो रहा था. उसने किसी तरह अपनी जान बचाई.

9.RTI ने खोली रुड़की में सरकारी योजना की पोल, जांच के लिए कमेटी का गठन

नारसन में एक शख्स ने इलाके में डाली जा रही पाइपलाइन योजना पर आईटीआई से जानकारी मांगी तो पता लगा कि कागजों में पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा हो चुका है, लेकिन धरातल पर नहीं.

10.चमोलीः अंडर-19 क्रिकेट के लिए तीन दिवसीय ट्रायल, दूर-दूर से पहुंच रहे युवा

बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त पर्वतीय क्रिकेट एसोसिएशन चमोली (CAU से मान्यताप्राप्त) के तत्वाधान में जिला स्तर पर प्रतिभाग करने हेतु विकास खंड घाट के जोगिड़ाबगड़ (जाखणी सेरा) में अंडर-19 वर्ग के खिलाड़ियों का तीन दिवसीय क्रिकेट का ट्रायल चल रहा है. जिसमें घाट क्षेत्र के अलग अलग गांवों के कई युवा हिस्सा ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details