उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

कसार देवी क्षेत्र में जंगल की आग हुई बेकाबू. वनाग्नि वाले क्षेत्र से गुजर रहे DFO ने आग को किया नजरअंदाज. बाजपुर लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा. रात 9 बजे की 10 बड़ी खबरें पढ़े एक क्लिक में....

Uttarakhand Top Ten News 9 pm
Uttarakhand Top Ten News 9 pm

By

Published : Apr 16, 2022, 9:00 PM IST

1- अल्मोड़ा: कसार देवी क्षेत्र में जंगल की आग हुई बेकाबू, चपेट में आने से रेस्टोरेंट जलकर राख
अल्मोड़ा के कसार देवी क्षेत्र की जंगलों में लगी आग अब आबादी क्षेत्र में पहुंचने लगी है. इस आग की चपेट में एक रिसॉर्ट आ गया. आनन-फानन में पर्यटक और कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई. वहीं, इस रिसॉर्ट का रेस्टोरेंट जलकर खाक हो गया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया.

2- वनाग्नि वाले क्षेत्र से गुजर रहे DFO ने आग को किया नजरअंदाज! ऐसे कैसे बुझेगी जंगलों की आग?
काठगोदाम-नैनीताल हाईवे पर ज्योलिकोट के पास जंगल में आग लग गई है. डीएफओ नैनीताल रेंज के बीजू लाल अपनी कार से घटनास्थल से भी गुजरे. लेकिन उन्होंने अपने वाहन को रोककर स्थिति का आकलन करना मुनासिब नहीं समझा और मौके से निकल गए.

3- बाजपुर लूट कांड: 350 CCTV फुटेज खंगालने के बाद लगा आरोपियों का सुराग, पड़ोसी निकला मास्टर माइंड
उधमसिंह नगर जिले बाजपुर थाना क्षेत्र में बीती 8 अप्रैल को दिन दहाड़े हुए लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया (bajpur robbery case) है. इस लूटकांड का मास्टर माइंड कोई और नहीं, बल्कि पीड़ित परिवार का पड़ोसी ही था. इस में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया (Four accused arrested in robbery case) है, जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं. पुलिस जिनकी तलाश में जुटी हुई है.

4- उत्तराखंड में 115 जगहों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन, यहां मरीजों को मिलेगी हर तरह की सुविधा
उत्तराखंड सरकार आगामी 18 से 25 अप्रैल के बीच प्रदेशभर में 115 जगहों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन (Health fair organized) करने जा रहा है. स्वास्थ्य मेले में गोल्डन आयुष्मान के मरीजों की तमाम जांच की जाएगी. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत (Health Minister Dhan Singh Rawat) ने खुद इसकी जानकारी दी.

5- उत्तराखंड: 24 घंटे में मिला 1 नया कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस 26
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार कम होती जा रही है. बीते 24 घंटे में सिर्फ 1 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, 12 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, शनिवार को किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है.

6- रामनगर में युवक को मारी गोली, अस्पताल में चल रहा इलाज
नैनीताल जिले के रामनगर कोतवाली क्षेत्र में युवक को गोली लगने का मामला सामने आया (Firing case in Ramnagar) है. गोली लगने के कारण युवक गंभीर रूप से घायल हो गया (shot a young man in Ramnagar) है, जिसे रामनगर के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है.

7- कनखल में विजिलेंस टीम ने की छापेमारी, 20 हजार की रिश्वत लेता एसडीओ रंगे हाथ गिरफ्तार
प्रदेश सरकार के लाख दावों के बावजूद सरकारी विभागों में रिश्वतखोरी का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है. देहरादून से आई विजिलेंस विभाग की विशेष टीम ने शनिवार दोपहर कनखल क्षेत्र के एक बिजली घर पर छापेमारी कर एक अधिकारी को ₹20,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि रिश्वत मांगने की शिकायत बीजेपी पार्षद ने की थी. टीम ने फिलहाल रिश्वतखोर अधिकारी को हिरासत में ले लिया है.

8- पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बिस्सू मेले में की शिरकत, बोले- आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज (tourism minister satpal maharaj) शनिवार को सीमांत जनपद उत्तरकाशी के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने बिस्सू मेले (bissu fair uttarkashi) में किया प्रतिभाग और स्थानीय लोगों से मेले की शुभकामनाएं भी दी. इसके अलावा उन्होंने जनता को क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से भी अवगत कराया.

9- विधायकों की सीट छोड़ने की पेशकश पर CM धामी ने जताया आभार, बोले- आलाकमान लेगा अंतिम निर्णय
हरीश धामी ने प्रदेश में प्रभारी देवेंद्र यादव पर पार्टी को कमजोर करने का आरोप लगाया है. वहीं, हरीश धामी ने अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने की पेशकश कर दी है. हरीश धामी धारचूला से विधायक हैं और उनका कहना है कि अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री के लिए सीट छोड़ना चाहते हैं.

10- भारतीय सेना में शामिल हुए 168 नए जांबाज, KRC रानीखेत में ली देश सेवा की शपथ
कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर रानीखेत (Kumaon Regiment Center Ranikhet) में 34 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के बाद देश की आन-बान-शान की रक्षा करने की शपथ लेते हुए (168 recruits became jawan) 168 रिक्रूट सेना के अभिन्न अंग बन गए. मुख्य अतिथि केआरसी के डिप्टी कमांडेंट कर्नल एसके यादव ने परेड की सलामी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details