1-उत्तराखंड में शुक्रवार को मिले कोरोना के 580 नए केस, 15 लोगों की मौत
प्रदेश में अभी 6067 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 85,269 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 15 लोगों की मौत हुई है.
2- उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव, हुए होम आइसोलेट
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'मैंने कोरोना टेस्ट करवाया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है और symptoms भी नहीं हैं. अतः डॉक्टर्स की सलाह पर मैं होम आइसोलेशन में रहूंगा. मेरा सभी से अनुरोध है, कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं'
3- मनीष सिसोदिया ने हरिद्वार से की गढ़वाल दौरे की शुरुआत, मां गंगा से मांगा जीत का आशीर्वाद
कुमाऊं के बाद दो दिन के गढ़वाल दौरे पर पहुंचे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने हरकी पैड़ी गंगा आरती में हिस्सा लिया और मां गंगा से 2022 विधानसभा चुनाव के लिए जीत का आशीर्वाद मांगा.
4- हरदा की माल्टा पार्टी में प्रीतम सिंह की एंट्री, कार्यकर्ताओं ने खूब लिये चटकारे
माल्टा की खटास का आनंद लेते पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी माल्टा पार्टी में पहुंचे. हरीश रावत और प्रीतम सिंह ने मिलकर माल्टा प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत भी किया और इस तस्वीर के जरिए पार्टी के एकजुट होने का संदेश भी दिया.
5- कल राहुल गांधी से मिलेंगे हरदा, मोदी सरकार को घेरने की रणनीति पर होगा काम
किसान आंदोलन पर जहां कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार को घेरने के लिए रणनीति बना रही है तो वहीं, उत्तराखंड में कांग्रेस ने शीतकालीन सत्र के दौरान त्रिवेंद्र सरकार घेरने का प्लान तैयार किया है.