उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - धामी कैबिनेट की बैठक

गंगा दशहरा पर हरिद्वार में अलर्ट पर पुलिस, आतंकी धमकी के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई. शुक्रवार को होगी धामी कैबिनेट की बैठक, पेश होगा बजट प्रस्ताव. घोड़े खच्चरों की मौत पर सख्त पशुपालन मंत्री, 20 सदस्यीय टीम गठित. हल्द्वानी में बीजेपी कार्यसमिति बैठक. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

UTTARAKHAND TOP TEN NEWS
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

By

Published : Jun 8, 2022, 9:01 PM IST

1- गंगा दशहरा पर हरिद्वार में अलर्ट पर पुलिस, आतंकी धमकी के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई

गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी स्नान को लेकर हरिद्वार के डीएम और एसएसपी ने जिले के पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया. हरिद्वार एसएसएपी ने बताया कुछ आतंकी संगठनों द्वारा धमकी दिए जाने के बाद पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

2- शुक्रवार को होगी धामी कैबिनेट की बैठक, पेश होगा बजट प्रस्ताव

शुक्रवार को धामी सरकार की कैबिनेट बैठक ) होगी. ये बैठक सचिवालय के विश्नकर्मा भवन (Cabinet meeting at Vishwakarma Bhawan of Secretariat) में आयोजित की जाएगी. कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिये जा सकते हैं.

3- घोड़े खच्चरों की मौत पर सख्त पशुपालन मंत्री, 20 सदस्यीय टीम गठित, 5 डॉक्टरों की तैनाती

चारधाम यात्रा मार्ग में घोड़े खच्चर की मौत मामले को लेकर पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा एक्टिव नजर आ रहे हैं. ऐसे में घोड़े खच्चरों के साथ हो रही क्रूरता को लेकर 20 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है, जो इन पर नजर रखेगी. साथ ही 5 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम भी तैनात की गई है.

4- हरिद्वार लाइब्रेरी घोटाले में BJP प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को बड़ी राहत, HC में याचिका निस्तारित

देहरादून निवासी सच्चिदानंद डबराल द्वारा हाईकोर्ट में हरिद्वार पुस्तकाल घोटाले के खिलाफ जनहित याचिका दायर की गई थी. याचिका में कहा गया है कि 2010 में तत्कालीन हरिद्वार विधायक मदन कौशिक के द्वारा विधायक निधि से करीब डेढ़ करोड़ की लागत से 16 पुस्तकालय बनाने के लिए पैसा आवंटित किया गया था. लेकिन पुस्तकालय नहीं बने. जनहित याचिका निस्तारित होने से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को बड़ी राहत मिल गयी है.

5- बीजेपी कार्यसमिति बैठक: 400 बूथों पर कमजोर है पार्टी, MP-MLA को मिला जिम्मा

हल्द्वानी में बीजेपी कार्यसमिति का आज दूसरा दिन था. कार्यसमिति में बताया गया कि उत्तराखंड बीजेपी द्वारा मोदी सरकार की आठ साल की उपलब्धियां जन-जन तक पहुंचाने के लिए एक पखवाड़े का विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत लाभार्थियों से संपर्क हो रहा है. पार्टी 10 जून से हर जिले में बड़ी रैलियां करेगी.

6- तीमारदार के साथ मारपीट मामला: CMS देहरादून अटैच, महानिदेशक स्वास्थ्य ने जारी किए आदेश

महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ शैलजा भट्ट ने जिला अस्पताल उत्तरकाशी में बीते मंगलवार को सीएमएस और तीमारदार बीच में हुई मारपीट को गंभीरता से लिया. यही कारण है कि सीएमएस को अगले आदेश तक कोरोनेशन अस्पताल देहरादून से अटैच किया गया है.

7- उत्तराखंड में बढ़ने लगा कोरोना ग्राफ, मिले 27 नए संक्रमित, 83 एक्टिव केस

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 27 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 83 हो गई है. वहीं, 6 मरीज ने कोरोना को मात दी है.

8- केदारनाथ धाम में 10वें दिन भी सफाई अभियान जारी, 3 क्विंटल कूड़ा किया गया एकत्रित

बीते रविवार को मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चारधाम में फैले कूड़े को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की थी. इस दौरान उन्होंने कुछ लोगों की तारीफ भी की थी, जो केदारनाथ धाम समेत आसपास के इलाकों में सफाई अभियान चला रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से केदारनाध धाम में कूड़ा नहीं फैलना की अपील की थी, जिसकी असर धरातल पर दिखा.

9- बढ़ती गर्मी में दून अस्पताल की बिजली गुल, मरीज और मेडिकल स्टाफ बेहाल

एक ओर भीषण गर्मी से लोग बीमार पड़ रहे हैं. वहीं, दून मेडिकल अस्पातल में बिजली संकट से मरीज और मेडिकल स्टाफ बेहाल है. बिजली गुल होने के कारण मरीजों के लिए एसेंशियल जरूरतों पर भी प्रभाव पड़ा है. दून चिकित्सा अधीक्षक ने इसकी वजह भीषण गर्मी होना बताया है, जिसकी वजह से बिजली संकट पैदा हो गया है. बढ़ती गर्मी के कारण लोग काफी परेशान हैं.

10- IMA POP: अफगानिस्तान के 43 कैडेट का अंतिम बैच होगा पास, तालिबान ने खत्म की सेना

देहरादून में करीब 1,400 एकड़ में फैली ये विशाल धरोहर न केवल ऐतिहासिक है, बल्कि ये पराक्रमी सैन्य अफसरों का प्रशिक्षण केंद्र भी है. इतिहास गवाह है कि यहां तैयार होने वाले वीरों ने पराक्रम की हर परकाष्ठा को पार की है. भारतीय सैन्य अकादमी से शनिवार को 377 कैडेट पास आउट होंगे. जिसमें अफगानिस्तान के 43 कैडेट्स का अंतिम बैच भी शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details