6- तीमारदार के साथ मारपीट मामला: CMS देहरादून अटैच, महानिदेशक स्वास्थ्य ने जारी किए आदेश
महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ शैलजा भट्ट ने जिला अस्पताल उत्तरकाशी में बीते मंगलवार को सीएमएस और तीमारदार बीच में हुई मारपीट को गंभीरता से लिया. यही कारण है कि सीएमएस को अगले आदेश तक कोरोनेशन अस्पताल देहरादून से अटैच किया गया है.
7- उत्तराखंड में बढ़ने लगा कोरोना ग्राफ, मिले 27 नए संक्रमित, 83 एक्टिव केस
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 27 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 83 हो गई है. वहीं, 6 मरीज ने कोरोना को मात दी है.
8- केदारनाथ धाम में 10वें दिन भी सफाई अभियान जारी, 3 क्विंटल कूड़ा किया गया एकत्रित
बीते रविवार को मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चारधाम में फैले कूड़े को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की थी. इस दौरान उन्होंने कुछ लोगों की तारीफ भी की थी, जो केदारनाथ धाम समेत आसपास के इलाकों में सफाई अभियान चला रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से केदारनाध धाम में कूड़ा नहीं फैलना की अपील की थी, जिसकी असर धरातल पर दिखा.
9- बढ़ती गर्मी में दून अस्पताल की बिजली गुल, मरीज और मेडिकल स्टाफ बेहाल
एक ओर भीषण गर्मी से लोग बीमार पड़ रहे हैं. वहीं, दून मेडिकल अस्पातल में बिजली संकट से मरीज और मेडिकल स्टाफ बेहाल है. बिजली गुल होने के कारण मरीजों के लिए एसेंशियल जरूरतों पर भी प्रभाव पड़ा है. दून चिकित्सा अधीक्षक ने इसकी वजह भीषण गर्मी होना बताया है, जिसकी वजह से बिजली संकट पैदा हो गया है. बढ़ती गर्मी के कारण लोग काफी परेशान हैं.
10- IMA POP: अफगानिस्तान के 43 कैडेट का अंतिम बैच होगा पास, तालिबान ने खत्म की सेना
देहरादून में करीब 1,400 एकड़ में फैली ये विशाल धरोहर न केवल ऐतिहासिक है, बल्कि ये पराक्रमी सैन्य अफसरों का प्रशिक्षण केंद्र भी है. इतिहास गवाह है कि यहां तैयार होने वाले वीरों ने पराक्रम की हर परकाष्ठा को पार की है. भारतीय सैन्य अकादमी से शनिवार को 377 कैडेट पास आउट होंगे. जिसमें अफगानिस्तान के 43 कैडेट्स का अंतिम बैच भी शामिल है.