उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान सोमवार को सभी प्रदर्शन स्थलों पर एक दिन की क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे तथा 25 से 27 दिसंबर तक हरियाणा में सभी राजमार्गों पर टोल वसूली नहीं करने देंगे. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का 61वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. पीएम मोदी ने भी सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को बधाई दी है. प्रदेश में अभी 6177 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 86,317 पहुंच गया है.

uttarakhand top news
uttarakhand top news

By

Published : Dec 20, 2020, 9:00 PM IST

1-कृषि कानूनों पर गतिरोध : कल भूख हड़ताल करेंगे किसान, 'मन की बात' का भी बहिष्कार

केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान सोमवार को सभी प्रदर्शन स्थलों पर एक दिन की क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे तथा 25 से 27 दिसंबर तक हरियाणा में सभी राजमार्गों पर टोल वसूली नहीं करने देंगे.

2- सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का 61वां जन्मदिन, पीएम मोदी ने दी बधाई

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का 61वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. पीएम मोदी ने भी सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को बधाई दी है. इस मौक पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों और गरीबों को कंबल वितरित किए.

3- उत्तराखंड में कोरोनाः रविवार को मिले 464 नए केस, 5 लोगों की मौत

प्रदेश में अभी 6177 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 86,317 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 5 लोगों की मौत हुई है.

4- सोमवार से शुरू होगा उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र, विधायकों ने पूछे 484 प्रश्न

सोमवार से शुरू होने जा रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर आज कार्य मंत्रणा की गई. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने विधानमंडल दल की बैठक में सत्ता और विपक्ष दोनों दलों से शांतिपूर्वक ढंग से सत्र चलाने की अपील की.

5- विधानसभा सत्र को लेकर किये गये रूट डायवर्ट, देखें क्या है ट्रैफिक प्लान

प्रदेश में 21 दिसंबर से 23 दिसंबर तक शीतकालीन विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है. इस दौरान देहरादून शहर का यातायात प्लान किया जाएगा. जिससे राजनीतिक पार्टियों के जुलूस और धरना प्रदर्शन से आम जनता को दिक्कतों का सामना न करना पड़े. साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोमवार से बुधवार तक कई स्थानों पर बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था की जाएगी.

6- अजय टम्टा ने गिनाए कृषि कानून के फायदे, कहा- ये सिर्फ विपक्ष की चाल

केंद्र सरकार की ओर से किसानों को लेकर लाये गए नए कृषि कानून पर देशभर में हाय-तौबा मची है. देशभर के किसान सरकार के इस फैसले के खिलाफ लामबंद हैं और कई दिनों से आंदोलनरत हैं. लेकिन सरकार अब अपने सांसदों और विधायकों की मदद से किसानों को कानून के फायदे गिना रही है. आज लोकसभा सांसद अजय टम्टा ने अल्मोड़ा में सरकार का पक्ष रखा. कहा कि ये कानून किसानों के लिए फायदेमंद है. लेकिन विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि वे अपनी राजनैतिक रोटियां सेक रहे हैं.

7- 'तीसरी आंख' से होगी हरिद्वार कुंभ मेले की सुरक्षा, 500 से अधिक सर्विलांस कैमरे लगाने की तैयारी

धर्मनगरी हरिद्वार में महाकुंभ 2021 की शुरुआत में अब बहुत कम वक्त शेष रह गया है. ऐसे में कोरोना संकटकाल के बीच पूरा सरकारी अमला इन दिनों कुंभ मेले की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है. इसी के तहत आइटीडीए (इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट अथॉरिटी) देहरादून की ओर से हरिद्वार कुम्भ मेला क्षेत्र में 500 से अधिक सर्विलांस कैमरे लगाए जा रहे हैं. इसमें हरिद्वार के साथ ही ऋषिकेश और मुनिकीरेती का इलाका भी शामिल है.

8- राजधानी के नए कप्तान ने दिखाए तेवर, आधी रात गश्त पर निकले एसएसपी

देहरादून एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने शनिवार रात को शहर में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं को जायजा लिया है. इस दौरान उन्होंने कई थानों का औचक निरीक्षण भी किया.

9-ताशी-नुंग्शी को मिला 21वीं सेंचुरी इंस्पिरेशन अवॉर्ड, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने किया सम्मानित

दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत शिखर को फतह करने वाली जुड़वा बहनें ताशी और नुंग्शी मलिक को 21वीं सेंचुरी इंस्पिरेशन अवॉर्ड से नवाजा गया है. उन्हें यह पुरस्कार लंदन की संस्था 21वीं सदी की आइकन पुरस्कार समिति ने ऑनलाइन प्रदान किया है. सात महाद्वीपों की प्रमुख चोटियों पर चढ़ाई का गौरव हासिल करने वाली जुड़वा बहनों के देहरादून आगमन पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने जोहड़ी गांव स्थित उनके आवास जाकर दोनों बहनों से मुलाकात की और उनका स्वागत करते हुए सम्मानित किया.

10- कोटद्वार में सेना भर्ती शुरू, 46,000 युवाओं ने किया आवेदन

विक्टोरिया क्रॉस गब्बर सिंह कैम्प में सेना भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है, इस बार सेना भर्ती में उत्तरकाशी जिले के विभिन्न तहसीलों के 3734 युवाओं ने भर्ती रैली के लिए आवेदन किया था, जिसमें से 2744 युवाओं ने भर्ती रैली की दौड़ में भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details