6- उत्तराखंड से किसानों का जत्था दिल्ली के लिए हुआ रवाना, देहरादून में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
दिल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को 18 दिन पूरे हो चुके हैं. इस मुद्दे पर किसानों और सरकार के बीच कई दौर की वार्ता भी हो चुकी है. बावजूद इसके अभी कोई हल नहीं निकाला है. वहीं, सोमवार से किसानों ने भूख हड़ताल का ऐलान किया है. इसके अलावा अब उत्तराखंड से भी बड़ी संख्या में किसान दिल्ली का रूख कर रहे हैं.
7- चोरी का खुलासा, काम चौपट हुआ तो सामने की दुकान पर किया हाथ साफ
मंगलौर थाना क्षेत्र के गुरुकुल नारसन में बीते दिनों एक दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. हालांकि, अभी दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
8- बच्चे समेत टापू पर फंसे 5 लोग, जल पुलिस ने फरिश्ता बन बचाई जान
ग्रेटर नोएडा से तीर्थनगरी घूमने पहुंचे 5 लोग त्रिवेणीघाट के समीप गंगा के बीच बने टापू पर फंस गए. जिसके बाद जल स्तर बढ़ने पर उन्होंने मदद की गुहार लगाई. जानकारी मिलने पर जल पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने सकुशल सभी की जान बचा ली.
9- कल मनाया जाएगा सोमवती अमावस्या का स्नान पर्व, इन नियमों का करना होगा पालन
14 दिसंबर को सोमवती अमावस्या का स्नान पर्व है, इसको देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है. इस बार हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा स्नान पर्व को अभी स्थगित नहीं किया गया है, लेकिन हरिद्वार जिला प्रशासन ने अपील की है भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 50 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति प्रेगनेंट महिलाएं और बच्चे गंगा स्नान करने हरिद्वार ना आए.
10- बॉलीवुड में रणवीर सिंह के 10 साल पूरे, फैन्स का बनाया वीडियो देख हुए इमोशनल
बॉलीवुड के बाजीराव रणवीर सिंह के फैन्स ने अभिनेता के बॉलीवुड में एक दशक की लंबी यात्रा पूरी करने पर एक वीडियो बनाया है.