उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - uttarakhand top news at 3pm

द्वाराहाट बीजेपी विधायक महेश नेगी से जुड़े ब्लैकमेलिंग व यौन शोषण मामले में एसीजीएम पंचम कोर्ट ने नेहरू कॉलोनी पुलिस को विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं. सिसोदिया का तंज, रिया का गिरफ्तार न होना देश की सबसे बड़ी मुसीबत. कोरोना से दुनियाभर में 8.83 लाख से ज्यादा मौतें, जानें वैश्विक आंकड़े. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 6, 2020, 2:59 PM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

1-विधायक दुष्कर्म मामला: कोर्ट ने विधायक और पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के दिए आदेश
द्वाराहाट बीजेपी विधायक महेश नेगी से जुड़े ब्लैकमेलिंग व यौन शोषण मामले में नया मोड़ आ गया है. देहरादून के एसीजीएम पंचम कोर्ट ने महिला द्वारा लगाये गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस को विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

2-रामनगर: इंजीनियर ने तैयार किया अल्ट्रावायलेट सैनिटाइजेशन बॉक्स, इन चीजों को रखेगा महफूज
रामनगर के इंजीनियर ने एक ऐसा सैनिटाइजेशन बॉक्स तैयार किया है, जिसमें कोरोना वायरस समते अन्य सभी वायरस 99.99% तक खत्म हो जाते हैं.

3-खस्ताहाल मार्ग को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन, कहा- अधिकारी नहीं सुन रहे गुहार
पूर्व ब्लॉक प्रमुख और वर्तमान जयेष्ठ प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सड़क बनाने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने खस्ताहाल सड़क पर ही बैठकर रामनगर नगरपालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

4-सिसोदिया का तंज, रिया का गिरफ्तार न होना देश की सबसे बड़ी मुसीबत
सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर मीडिया कवरेज को लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया ने ट्वीट कर तंज कसा है. सिसोदिया के मुताबिक देश में मुसीबतें तो कई हैं लेकिन फिलहाल ऐसा लगता है कि रिया की गिरफ्तारी न होना सबसे बड़ी मुसीबत है.

5-हल्द्वानी: पूर्व फौजी ने कैनवास पर उकेरी बेहतरीन तस्वीरें, लोग हुए मुरीद
पंकज संभल भारतीय सेना में कार्य कर चुके हैं और सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद भी उन्होंने अपनी इस कला को नहीं छोड़ा. जो भी उनकी इस कला को देख लेता है, वह उनकी कलाकारी का मुरीद हो जाता है.

6- श्रीनगर: शूटर जॉय हुकिल की गोली का शिकार हुआ आदमखोर गुलदार, लोगों ने ली राहत की सांस
देवप्रयाग में आदमखोर गुलदार को आखिरकार देर रात 12 बजे के करीब शूटर जॉय हुकिल ने ढेर कर दिया. बीते दिनों आदमखोर गुलदार ने एक मानसिक विक्षिप्त युवक को अपना निवाला बनाया था.

7- दुनियाभर में 8.83 लाख से ज्यादा मौतें, जानें वैश्विक आंकड़े
दुनियाभर में कोरोना वायरस से 2,70,62,804 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 8,83,742 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 1,91,62,725 से ज्यादा लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.

8- मुख्य बाजार को कंटेंनमेंट जोन बनाने का व्यापारियों ने किया विरोध, CSC हॉस्पिटल को बनाया जांच सेंटर
प्रशासन की ओर से टनकपुर के मुख्य बाजार को कंटेंनमेंट जोन घोषित किया गया था, जिसका व्यापारियों ने पुरजोर विरोध किया. ऐसे में प्रशासन को अपना फैसला वापस लेना पड़ा. उधर रामनगर में कोरोना के बढ़ते दायरे को देखते हुए सीएससी अस्पताल में कोरोना संदिग्धों के लिए जांच सेंटर बनाया गया है.

9-पुरोला: कांग्रेस को झटका! प्रदेश सचिव ने थामा आप का दामन
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. इस दौरान कांग्रेस की प्रदेश सचिव हरिमोहन जुंवाठा ने ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब महज एक परिवार की पार्टी रह गई है.

10-लक्सर: फीस को लेकर निजी स्कूल संचालकों ने खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
अभिभावकों के स्कूल फीस जमा न करने से स्कूलों की वित्तीय स्थिति गड़बड़ाने का हवाला देते हुए निजी स्कूल संचालकों ने शिक्षा विभाग से मदद मांगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details