उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - होली का त्योहार

उत्तराखंड में आज 109 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. तोकबुधानी गांव के लोगों ने सल्ट उपचुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है. हल्द्वानी में करंट लगने से किशोर की मौत हो गई है. सल्ट विधानसभा के उपचुनाव के लिए बीजेपी ने महेश जीना और कांग्रेस ने गंगा पंचोली को उम्मीदवार बनाया है. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

By

Published : Mar 29, 2021, 9:01 PM IST

  1. उत्तराखंड में मिले 109 नए कोरोना पॉजिटिव, दो की मौत
    उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना तेजी से रफ्तार पकड़ने लगा है. आज की बात करें तो 109 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 99,990 पहुंच गई है. जबकि, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1711 पहुंच गया है.
  2. डोली, एंबुलेंस और चुनाव बहिष्कार का आखिर क्या है कनेक्शन, जानें क्यों परेशान हैं ग्रामीण
    स्लादे ब्लॉक के तोकबुधानी गांव के लोगों ने सल्ट उपचुनाव और 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है. ग्रामीण सड़क मार्ग न बनने से आक्रोशित हैं.
  3. मातम में बदली होली की खुशियां, करंट लगने से किशोर की मौत
    राजपुरा क्षेत्र में होली पर एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गई. जहां एक किशोर की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई. किशोर की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है.
  4. सल्ट उपचुनाव: BJP के बाद कांग्रेस ने घोषित किया प्रत्याशी, गंगा पंचोली को बनाया उम्मीदवार
    सल्ट विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने गंगा पंचोली को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है. गंगा पंचोली साल 2017 के चुनाव में इस सीट पर रनर अप रही थी. उधर, बीजेपी ने स्व. सुरेंद्र सिंह जीना के भाई महेश जीना को प्रत्याशी बनाया है.
  5. भाजपा ने सल्ट उपचुनाव के लिए महेश जीना को घोषित किया प्रत्याशी
    सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. भाजपा ने इस उपचुनाव के लिए स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना के भाई महेश जीना को प्रत्याशी बनाया है.
  6. कुमाऊंनी होली के कायल हुए सैलानी, जमकर थिरके और लगाया अबीर-गुलाल
    सरोवर नगरी में भी होली का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया. जहां स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों ने रंगों के त्योहार होली को हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस दौरान पर्यटक कुमाऊंनी गीतों पर जमकर थिरके और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली मनाई. साथ ही उन्होंने कुमाऊंनी संस्कृति और यहां मनाए जाने वाले पारंपरिक होली की जमकर तारीफ की.
  7. आग लगने से गेहूं की फसल हुई राख, किसानों ने की मुआवजे की मांग
    होली के दिन वनकटिया गांव में गेहूं के खेतों में अचानक आग लग गई. जिससे एक एकड़ से ज्यादा में गेहूं की फसल राख हो गई. हालांकि, सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. वहीं, पीड़ित किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.
  8. होली के बाद दून में बढ़ सकती है कोरोना संक्रमितों की संख्या, अस्पताल में रिजर्व किये गये 110 बेड
    देहरादून जिले में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. जिले में कई दिन बाद रविवार को 176 कोरोना संक्रमण के मरीज पाए गए. ऐसे में होली के बाद कोविड मरीजों की संख्या में इजाफा होने की संभावना है. वहीं, दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय ने बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों से गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.
  9. ऋषिकेश: व्यासी के पास ताज होटल के 82 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, दो दिन के लिए होटल बंद
    देवप्रयाग और ऋषिकेश के बीच व्यासी में स्थित ताज होटल में अभी तक कोरोना संक्रमण के 82 मामले सामने आ चुके हैं. इसके बाद प्रशासन ने होटल को दो दिन के लिए बंद कर दिया है. सभी कोरोना संक्रमित होटल के कर्मचारी हैं. चिंता की बात ये है कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 366 से ज्यादा मामला सामने आये हैं.
  10. होली के दिन कई वाहनों में तोड़फोड़, पुलिस ने दिया ये जवाब
    होली के दिन गोपेश्वर के सुभाष नगर मोहल्ले में सड़क किनारे खड़े कई वाहनों के शीशे तोड़ने का मामला सामने आया है. जिस पर वाहन स्वामियों ने आनन-फानन में थाना गोपेश्वर में शिकायत दर्ज कराई. वहीं, पुलिस ने मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला की ओर से घटना को अंजाम देने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details