उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

उत्तराखंड में शुक्रवार को मिले 49 नए मरीज, 24 घंटे में दो मरीजों की मौत. भारत-चीन सीमा पर बसे गांवों में उठने लगी विस्थापन की मांग. उत्तराखंड में बनेगा देश का पहला इंटीग्रेटेड फायर कमांड एंड कंट्रोल सेंटर. उड़ीसा के राज्यपाल गणेशी लाल पहुंचे मसूरी, खूबसूरती देख हुए अभिभूत. एक क्लिक में पढ़ें उत्तराखंड से जुड़ी रात 9 बजे की 10 बड़ी खबरें..

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news

By

Published : Feb 12, 2021, 9:02 PM IST

1.उत्तराखंड: शुक्रवार को मिले 49 नए मरीज, 24 घंटे में दो मरीजों की मौत

उत्तराखंड में अभी तक कोरोना के कुल 96,722 मामले सामने आ चुके है. जिसमें से 93,013 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अभी तक प्रदेश में अभी भी 648 केस एक्टिव हैं.

2.चमोली आपदा: भारत-चीन सीमा पर बसे गांवों में उठने लगी विस्थापन की मांग, सामरिक दृष्टि से होगा नुकसान

चमोली आपदा के बाद उत्तराखंड के सीमांत गांवों में रहने वाले लोग खौफजदा है. इन ग्रामीणों को फिर से आपदा आने का डर सता रहा है. ऐसे में रैणी गांव समेत कई गांवों के लोग सरकार से विस्थापन की मांग कर रहे हैं.

3.उत्तराखंड में बनेगा देश का पहला इंटीग्रेटेड फायर कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, सीएम ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वन मुख्यालय देहरादून में वनाग्नि प्रबंधन एवं सुरक्षा को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को वन मुख्यालय पर तत्काल इंटीग्रेटेड फायर कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापना करने के निर्देश दिए.

4.उड़ीसा के राज्यपाल गणेशी लाल पहुंचे मसूरी, खूबसूरती देख हुए अभिभूत

उड़ीसा के राज्यपाल गणेशी लाल आज मसूरी पहुंचे. यहां उन्होंने मसूरी के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया. जिसके बाद उड़ीसा के राज्यपाल गणेशी लाल ने गढ़वाल टैरेस में विश्राम किया. कुछ देर विश्राम करने के बाद वे वापस लौट गये.

5.कुंभ की SOP का विरोध, संत समाज और होटल एसोसिएशन में आक्रोश

कुंभ को लेकर जारी एसओपी से संत समाज के साथ-साथ होटल बजट एसोसिएशन भी नाराज हैं. सरकार द्वारा जारी एसओपी का लगातार विरोध हो रहा है.

6.श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में जल्द शुरू होंगे PG कोर्स, NMC टीम जायजा लेने पहुंची

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज ने 2020 में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को 14 विषयों में पीजी कक्षाओं के लिए आवेदन किया था. फार्माकोलॉजी विभाग के लिए एनएमसी टीम ने मेडिकल कॉलेज का दौरा किया और कॉलेज की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

7.नवी जंगल में अवैध खनन मामले में HC सख्त, राज्य सरकार और MDDA से मांगा जवाब

नवी जंगल में हो रहे अवैध खनन मामले में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और एमडीडीए से 4 हफ्ते में जवाब मांगा है.

8.27 साल पहले फ्रॉड करके सेना में भर्ती होना चाहता था, अब हुआ गिरफ्तार

रुड़की पुलिस ने 27 साल से फरार चल रहे इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है.

9.ट्यूशन पढ़ने आए बच्चे संग शिक्षक ने किया कुकर्म, पुलिस ने भेजा जेल

धर्म नगरी में एक अध्यापक ने गुरु-शिष्य की मर्यादा को कलंकित कर नाबालिग छात्र के साथ दरिंदगी की. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

10.बूम पार्किंग स्थल: राजस्व की निकली जमीन वन विभाग का दावा हुआ खारिज

पूर्णागिरि मेला क्षेत्र के बूम पार्किंग स्थल को अपनी भूमि बताकर वन विभाग ने प्रशासन को आपत्ति पत्र सौंपने के मामले में प्रशासन ने कार्रवाई की. जांच के लिए एसडीएम समेत राजस्व विभाग की टीम बूम पहुंची. जहां करीब 200 मीटर लंबी और 45 मीटर पार्किंग स्थल पर भूमि सर्वे में राजस्व विभाग की निकली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details