उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 9pm

बैठक में विभागीय अधिकारियों ने प्रदेश में संचालित हो रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में पेश किए गए आम बजट पर प्रतिक्रिया दी है. सिपेट और आईआईपी देहरादून के बीच एमओयू साइन किए गए हैं. एक क्लिक में पढ़ें उत्तराखंड की रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news

By

Published : Feb 1, 2021, 8:59 PM IST

1. प्रदेश के सभी जनपदों में होगा बाल गृह का निर्माण

बैठक में विभागीय अधिकारियों ने बाल आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी को प्रदेश में संचालित हो रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी.

2.स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने केंद्रीय बजट को सराहा, कहा- किसान समर्थक है पेपरलेस बजट

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में पेश किए गए आम बजट पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि यह बजट अर्थव्यवस्था को और मजबूत करेगा.

3.CIPET और भारतीय पेट्रोलियम संस्थान के बीच एमओयू साइन

सिपेट और आईआईपी देहरादून के बीच एमओयू साइन किए गए हैं, जिससे इंजीनियरिंग के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों को लाभ मिलेगा.

4.उत्तराखंड: सोमवार को मिले 51 नए संक्रमित, 24 घंटे में चार की मौत

उत्तराखंड में अभीतक कोरोना के कुल 96,180 मामले सामने आ चुके है. जिसमें से 91,205 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अभी तक प्रदेश में अभी भी 1081 केस एक्टिव हैं.

5.भगवापुर लूटकांड: तीन आरोपियों को यूपी से लाया गया उत्तराखंड, चोरी का सारा माल भी बरामद

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर लूट का सारा माल बरामद कर लिया है. तीनों आरोपियों को हाल ही में यूपी की शामिल पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिन्हें बी वांरट पर उत्तराखंड लाया गया.

6.गुलदार के हमले में महिला की मौत, अनाथ बच्चों ने जिलाधिकारी से मांगी मदद

पिथौरागढ़ की देवलथल तहसील में गुलदार के हमले में मारी गयी सीमा देवी के चार बच्चों के आगे रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. बच्चों ने आज (सोमवार) जिला पंचायत अध्यक्ष और जिलाधिकारी से मिलकर आर्थिक मदद और रोजगार देने की मांग की.

7.श्रीनगर: व्यापार सभा का चुनाव, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने की तारीख की घोषणा

श्रीनगर व्यापार सभा मे एक बार फिर चुनाव होने की तैयारी शुरू हो गई है. इसके लिए प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापार सभा में चुनाव होने सुनिश्चित हुए हैं. आगामी 26 फरवरी को चुनाव की घोषणा की गई है.

8.हल्द्वानी: ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, नहीं हो पाई शिनाख्त

हल्द्वानी में काठगोदाम से नई दिल्ली को जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति मौत हो गई. शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है.

9.'उत्तराखंड विमर्श' के बैनर तले विपक्षी दलों और सामाजिक संगठनों की बैठक, कई मुद्दों पर चर्चा

उत्तराखंड विमर्श के बैनर तले विपक्षी दलों और सामाजिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों ने एक बैठक की. इस बैठक में किसानों की दुर्दशा और पत्रकारों पर हो रहे हमलों के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाए जाने पर वार्ता की गई.

10.पौड़ीः शहर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर गिरफ्तार

पौड़ी शहर में हुई तीन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्त को पुलिस ने लंबे प्रयासों के बाद गिरफ्तार कर लिया है. जिसे न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details