6.रुड़की: गत्ते से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, बमुश्किल पाया काबू
देर रात रुड़की के मंगलौर-झबरेड़ा रोड पर एक गत्ते से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिसके कारण वहां अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पूर काबू पाया. हालांकि, जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका है.
7.ऋषिकेश: शव लेकर घाट पहुंचे दो युवक गंगा में बहे, ऐसे बची जान
ऋषिकेश के मुनिकी रेती स्थित पूर्णानंद गंगा घाट पर उस वक्त अफरा- तफरी मच गई जब शव लेकर घाट पहुंचे दो युवक गंगा में डूबने लगे. जानिए फिर क्या हुआ...
8.सितारगंज: तालाब में डूबने से जीजा साली की मौत
सितारगंज के ग्राम मैनाझुन्डी में तालाब में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक युवती और एक युवक शामिल हैं. मृतकों की पहचान जगदीश एवं अंजलि के रूप में हुई है, जो रिश्ते में जीजा-साली हैं.
9.अग्निकांड: MLA मीना गंगोला ने कमद गांव में पहुंचकर प्रभावितों से की मुलाकात, दिलाया मदद का भरोसा
तीन दिन पहले ग्राम पंचायत सूरखाल के कमद गांव में रसोई गैस सिलेंडर फटने से तीन लोगों का मकान जलकर राख हो गए थे, जिसके बाद प्रभावित परिवार खासा परेशान थे. रविवार को विधायक मीना गंगोला ने कमद गांव में पहुंचकर प्रभावित बंसती देवी, केशर सिंह, पूरन सिंह से मुलाकात कर घटना स्थल का निरीक्षण किया.
10.दयारा बुग्याल पहुंच रहे पर्यटक, जमी झील बन रही आकर्षण का केंद्र
इन दिनों पर्यटक ट्रेकिंग का लुत्फ उठाने उत्तरकाशी के दयारा बुग्याल पहुंच रहे हैं. दयारा बुग्याल में भी इन दिनों शून्य डिग्री सेल्सियस से कम का तापमान बना हुआ है.पर्यटक बर्फ के रोमांच के साथ यहां की खूबसूरती का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.