उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 9 am - उत्तराखंड के मुख्य समाचार

आचार्य महामंडलेश्वर ने वीडियो जारी कर किया अफवाहों का खंडन. राज्यपाल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की दी बधाई. बागियों पर हरदा का बड़ा तंज. सात सन्यासी अखाड़े पूरे वैभव के साथ करेंगे महाशिवरात्रि में शाही स्नान. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष से मिलने पहुंचे मदन कौशिक. जंगलों में लगी आग हुई विकराल. कैंसर सर्वाइवर महिलाओं की उम्‍मीद नैनीताल की पिंक लेडी. उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज.

uttarakhand top 10 news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें.

By

Published : Mar 8, 2021, 9:00 AM IST

1.आचार्य महामंडलेश्वर ने वीडियो जारी कर किया अफवाहों का खंडन, कहा- किन्नर अखाड़े को कोई नाराजगी नहीं

महाकुंभ मेले में आकर्षण का केंद्र बने किन्नर अखाड़े को लेकर अफवाह चल रही है कि किन्नर अखाड़ा शासन और मेला प्रशासन द्वारा अखाड़ा को दी जाने वाली व्यवस्था को लेकर नाराज है. इसको लेकर किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने अपना वीडियो जारी कर अफवाहों का खंडन किया. उन्होंने कहा कि किन्नर अखाड़ा ना ही शासन और ना ही मेला प्रशासन से नाराज है.

2. राज्यपाल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की दी बधाई, कहा- प्रदेश की महिलायें अत्यंत परिश्रमी और साहसी

सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजभवन में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें, देहरादून में कार्यरत महिला स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिये सम्मानित किया जायेगा.

3. बागियों पर हरदा का बड़ा तंज, कहा- भाजपा में उत्पात मचा रहे उज्याड़ू बल्द

उत्तराखंड में राजनीतिक अस्थिरता को लेकर चल रहे नाटकीय घटनाक्रम के बीच हरीश रावत ने बागियों को आड़े हाथ लेते हुए उन्हें ही इस पूरे घटनाक्रम के लिए जिम्मेदार ठहराया है. हरीश रावत ने बागियों को उज्याड़ू बल्द (उत्पात मचाने वाले बैल) करार देते हुए कहा कि साल 2016 में जिन उत्पात मचाने वाले वालों को भाजपा अपने साथ ले गई थी, वह अब उनके यहां ही उत्पात मचा रहे हैं.

4.सात सन्यासी अखाड़े पूरे वैभव के साथ करेंगे महाशिवरात्रि में शाही स्नान, जूना अखाड़ा करेगा अगुवाई

राज्य सरकार की कोविड गाइडलाइन के चलते कुंभ मेले की अवधि एक महीने की हो गई है. शिवरात्रि के शाही स्नान उसमें शामिल नहीं है, मगर संन्यासी अखाड़ों द्वारा भव्य रुप से महाशिवरात्रि का शाही स्नान किया जाएगा. हरिद्वार में उस वक्त नजारा अलग ही देखने को मिलेगा, जब पूरे वैभव के साथ सन्यासी अखाड़े के नागा सन्यासी और साधु संत शाही स्नान करने हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पहुचेंगे.

5.अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष से मिलने पहुंचे मदन कौशिक, शाही स्नान को लेकर की चर्चा

महाकुंभ में शाही स्नान को लेकर अभी सरकार ने कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है. हालांकि, महाशिवरात्रि पर सन्यासी अखाड़ों द्वारा शाही स्नान किया जाएगा. इसे लेकर शासन और मेला प्रशासन द्वारा तमाम तैयारियां की जा रही है. सन्यासी अखाड़े परंपरा अनुसार एक अप्रैल से पहले सभी शाही स्नान करेंगे. लिहाजा, इसे लेकर रविवार को उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने निरंजनी अखाड़े पहुंचकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि से मुलाकात की.

6.बागेश्वर: जंगलों में लगी आग हुई विकराल, डीएम कार्यालय भी चपेट में आने से बचा

फायर सीजन से पहले वनाग्नि को रोकने के सारे इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे है. रविवार रात बागेश्वर में जंगलों में लगी आग पर यदि समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो इसकी चपेट में बागेश्वर का डीएम कार्यालय भी आ जाता.

7.रुड़की में टप्पेबाजी की घटना CCTV में कैद, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला से बाइक सवार दो युवक पर्स छीनकर भाग निकले. टप्पेबाजी की ये घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें साफ दिखाई पड़ रहा है कि एक महिला अपने बच्चे के साथ पैदल जा रही है. तभी पीछे से बाइक सवार दो युवकों ने उसके पर्स पर झपट्टा मारा. जिसके बाद वे वहां से भाग निकले. इस दौरान महिला ने उनका पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आ पाए. घटना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है.

8.बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के चेयरमैन ने अनिल बलूनी से की मुलाकात

बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड का एक प्रतिनिधिमंडल बार काउंसिल के चेयरमैन अर्जुन सिंह भंडारी के नेतृत्व में दिल्ली में स्थित राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के आवास पर बार काउंसिल की समस्याओं के संबंध में मिले, जिसमें राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने समस्याओं के समाधान हेतु सकारात्मक आश्वासन दिया है.

9.विश्व महिला दिवस: कैंसर सर्वाइवर महिलाओं की उम्‍मीद नैनीताल की पिंक लेडी

आज हम आपको नैनीताल की रहने वाली पिंक लेडी के नाम से मशहूर आशा शर्मा की कहानी बताने जा रहे है, जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जंग लड़ते हुए अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी हुई है. आशा शर्मा न सिर्फ ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर से ग्रसित जैसी बीमारियों के बारे में महिलाओं को जागरूक कर रही है, बल्कि इस तरह की बीमारियों से ग्रसित महिलाओं के लिए आशा की किरण की दे रही है.

10.उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, आज तेज हवाओं के साथ बारिश और हल्की बर्फबारी की संभावना

मसूरी में झमाझम बारिश की शुरुआत हो गई है. बागेश्वर में भी तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details