उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 9 am - उत्तराखंड की ताजा खबरें

हरिद्वार महाकुंभ: जूना अखाड़े की धर्मध्वजा स्थापित, आज निकलेगी भव्य पेशवाई. जूना अखाड़े की पेशवाई में दिखेगी उत्तराखंड की लोक संस्कृति, देंगे पलायन रोकने का संदेश.आज बजट पेश करेगी त्रिवेंद्र सरकार, बड़ी घोषणाओं पर रहेगी सबकी नजर. पढ़ें ऐसी ही सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top 10 news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें.

By

Published : Mar 4, 2021, 9:01 AM IST

1.हरिद्वार महाकुंभ: जूना अखाड़े की धर्मध्वजा स्थापित, आज निकलेगी भव्य पेशवाई

13 अखाड़ों में सबसे बड़े जूना अखाड़े ने आज अपनी धर्मध्वजा स्थापित कर महाकुंभ का आगाज कर दिया है. आज अखाड़े द्वारा भव्य पेशवाई निकाली जाएगी. खास बात यह है कि इस बार जूना अखाड़े की पेशवाई में उत्तराखंड की सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी. साथ ही उत्तराखंड से हो रहे बदस्तूर पलायन को रोकने के लिए प्रवासी उत्तराखंडियों को रिवर्स पलायन का संदेश भी दिया जाएगा.

2.जूना अखाड़े की पेशवाई में दिखेगी उत्तराखंड की लोक संस्कृति, देंगे पलायन रोकने का संदेश

13 अखाड़ों में सबसे बड़े जूना अखाड़े ने अपनी धर्मध्वजा स्थापित कर महाकुंभ का आगाज कर दिया है. कल यानी गुरुवार को जूना अखाड़े की पेशवाई निकाली जाएगी.

3.आज बजट पेश करेगी त्रिवेंद्र सरकार, बड़ी घोषणाओं पर रहेगी सबकी नजर

भराड़ीसैंण में आज त्रिवेंद्र सरकार अपना अंतिम बजट पेश करने जा रही है. आज त्रिवेंद्र सरकार अपना पांचवां बजट गैरसैंण विधानभवन में पेश करेगी. जिससे लोगों को काफी उम्मीदें हैं. बजट सत्र के पहले दिन से ही विपक्ष सरकार पर हमलावर है. ऐसे में त्रिवेंद्र सरकार पर्यटन, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और सेवा क्षेत्र पर फोकस कर सकती है. वहीं प्रदेश में चुनावी वर्ष होने के कारण बजट के इस बार लोक लुभावन होने के भी आसार हैं. वहीं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत करीब 57 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट पेश करेगी.

4.छोटी बेगम बनने जा रही किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर, लाखों का सोना करती हैं धारण

किन्नर अखाड़े में लगभग 11 से अधिक किन्नर समाज के लोग महामंडलेश्वर के पद पर सुशोभित होंगे. उन्हीं में से एक है छोटी बेगम. छोटी बेगम सालों से किन्नर समाज का हिस्सा रही हैं, लेकिन अब वह चाहती हैं कि वह समाज में रहकर हिंदू धर्म की रक्षा करें.

5.रेल मंत्री ने वर्चुअली सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस का किया उद्घाटन

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों से इस ट्रेन का संचालन शुरू हुआ है. सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस का नियमित परिचालन तीन मार्च से शुरू हो गया है.

6.शिवालिक एलीफेंट रिजर्व मामले में हाई कोर्ट सख्त, केंद्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब

शिवालिक एलीफेंट रिजर्व को डिनोटिफाई करने के मामले पर हाई कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार समेत जैव विविधता बोर्ड को 10 दिन के भीतर जवाब कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं. साथ ही राज्य वन्यजीव बोर्ड के सदस्य सचिव को अगली सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होने के आदेश दिए हैं.

7.चंपावतः चाइल्ड लाइन के हस्तक्षेप के बाद नवजात को मिली मां की गोद

तीन दिन पहले लोहाघाट अस्पताल में जन्म लेने के बाद से मां की गोद को तरस रहे शिशु को चाइल्ड लाइन के हस्तक्षेप के बाद मां की गोद मिली है. किन्हीं कारणों के चलते नवजात को अस्पताल में छोड़ गई मां की चाइल्ड लाइन की टीम ने काउंसलिंग की और उसे काफी समझाया, जिसके बाद वह बच्चे को अपने साथ ले जाने के लिए राजी हो गई.

8.देहरादून में स्पा सेंटर पर छापेमारी, संचालक गिरफ्तार

थाना बंसत विहार पुलिस ने क्षेत्र अंतर्गत स्पा सेंटर में छापेमारी कर पुलिस एक्ट के तहत चालान कर जुर्माना वसूला है. साथ ही स्पा सेंटर स्वामी को गिरफ्तार भी किया गया है. इसके अलावा पुलिस द्वारा स्पा सेंटर पर तालाबंदी के लिए कार्यवाही भी की जा रही है. वहीं, आरोपी को कल न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया जाएगा.

9.प्रदेश के इन तीन जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार

प्रदेश में मौसम दिन-ब-दिन करवट बदल रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर तीन जिलों देखने को मिल सकता है. जिसके चलते वहां गरज के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. शेष अन्य जनपदों में मौसम शुष्क बना रहेगा.

10.जानें क्या हैं प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें

राजधानी में पेट्रोल डीजल की कीमतों में बदलाव दर्ज किया गया है. देहरादून में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. पेट्रोल 89.90 रुपए प्रति लीटर और डीजल 82.16 रुपए प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है. वहीं, हरिद्वार में पेट्रोल और डीजल के दामों में उछाल आया है. उधर हल्द्वानी में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details