उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के करीबी दायित्वधारी होंगे पैदल. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज अपने व्यक्तिगत दौरे पर पौड़ी पहुंचे. उत्तरकाशी स्थित गंगोत्री नेशनल पार्क का कनखू बैरियर गेट खोल दिया गया है. पढ़िए शाम 7 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top 10 news
uttarakhand top 10 news

By

Published : Apr 1, 2021, 7:00 PM IST

1-पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के करीबी दायित्वधारी होंगे पैदल, तैयारी में जुटी तीरथ सरकार

उत्तराखंड में हाल ही में हुए नेतृत्व परिवर्तन के बाद सीएम तीरथ सिंह रावत और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कई मुद्दों पर आमने सामने आ चुके हैं. नए सीएम तीरथ सिंह रावत ने कई मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के फैसलों को पलट चुके हैं.

2-अविमुक्तेश्वरानंद ने CM तीरथ को दी सलाह, फर्जी महामंडलेश्वरों के खिलाफ खोला मोर्चा

अविमुक्तेश्वरानंद ने बीजेपी विधायक समेत फर्जी महामंडलेश्वरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को अखाड़े में शामिल करके महामंडलेश्वर या अन्य उपाधि देना धर्म के अनुसार ठीक नहीं हैं.

3-आज से 6 माह के लिए खुला गंगोत्री नेशनल पार्क, पार्क प्रशासन को अच्छी आय की उम्मीद

उत्तरकाशी स्थित गंगोत्री नेशनल पार्क का कनखू बैरियर गेट खोल दिया गया है. पार्क प्रशासन को उम्मीद है कि अगर कोरोना दोबारा नहीं बढ़ता है तो इस बार बड़ी संख्या में पर्यटक और पर्वतारोही गंगोत्री नेशनल पार्क का रुख करेंगे.

4-त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया ल्वली झील का निरीक्षण, कहा-पौड़ी बनेगा पर्यटन हब

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज अपने व्यक्तिगत दौरे पर पौड़ी पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले ल्वली में बन रही झील का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि पौड़ी को पर्यटन नगरी के रूप में पहचान दिलाई जाएगी.

5-2 अप्रैल से यातायात के लिए खुलेगी तोताघाटी, कटिंग का कार्य हुआ पूरा

आखिरकार बड़ी जद्दोजहद के बाद तोताघाटी में चट्टानों के कटिंग का कार्य पूरा हो गया है. 2 अप्रैल से तोता घाटी में यातायात को सुचारू कर दिया जायेगा. यात्रियों को अब सुरक्षा की दृष्टि से यहां रोका नहीं जायेगा.

6-उपनल कर्मियों के समर्थन में आम आदमी पार्टी, सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए किया यज्ञ

देहरादून मेंपिछले 38 दिनों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे उपनल कर्मियों का आम आदमी पार्टी ने समर्थन किया है. इस दौरान आप की प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल पर तीरथ सरकार की बुद्धि- शुद्धि के लिए यज्ञ किया.

7-अजय भट्ट ने दिल्ली में लगवाई कोरोना वैक्सीन, बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन अलर्ट

उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी की गई है. कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार एक बार फिर अलर्ट हो गई है. महाकुंभ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को 72 घंटे पहले का कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लाना आवश्यक है.

8-डोईवाला में अंग्रेजी शराब की दुकान का विरोध, आंदोलन की दी चेतावनी

डोईवाला के भानियावाला में राष्ट्रीय राजमार्ग के नजदीक स्टेट हाईवे पर खोली जा रही अंग्रेजी शराब की दुकान का स्थानीय ग्रामीण विरोध कर रहे हैं.

9-ऐतिहासिक झंडे जी आरोहण कार्यक्रम से पहले उड़ी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां

2 अप्रैल शुक्रवार को आस्था का प्रतीक झंडे जी आरोहण कार्यक्रम है. ऐसे में प्रशासन की सख्ती झंडे जी आयोजकों पर भी गाइडलाइन अनुपालन आधी-अधूरी नजर आ रही है.

10-दो तमंचे और तीन जिंदा कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान दो युवकों को दो तमंचे और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details