उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7 PM - उत्तराखंड न्यूज

उत्तराखंड में मंगलवार को मिले 254 नए कोरोना संक्रमित, 9 मरीजों की मौत. पढ़ें उत्तराखंड से जुड़ी शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top 10 news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें.

By

Published : Jan 5, 2021, 6:59 PM IST

1.उत्तराखंडः मंगलवार को मिले 254 नए संक्रमित, 9 मरीजों की मौत

प्रदेश में अभी 3966 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 92,366 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 9 लोगों की मौत हुई है.

2.बंशीधर भगत ने नेता प्रतिपक्ष पर की अभद्र टिप्पणी, कार्यकर्ताओं ने जमकर लगाये ठहाके

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह नेता प्रतिपक्ष इंदिराहृदयेश पर अभद्र टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं. वायरल हो रहा ये बयान भीमताल की एक सभा का है. जिसमें कार्यकर्तों को संबोधित करते हुए बंशीधर भगत नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश को बुढ़िया कह रहे हैं.

3.अब जरूरी नहीं होगा आयुष्मान कार्ड, पति के CGHS से पत्नी को मिलेगा इलाज

प्रदेश में वर्ड हेल्थ स्कीम के अंदर आने वाले कर्मचारियों को भी आयुष्मान योजना के तहत अनिवार्य किया गया था. जिसके बाद कर्मचारियों के वेतन और पेंशन से अंशदान काटा जा रहा था. हालांकि, शासन के फैसले के बाद अब हजारों कर्मचारियों को राहत मिलेगी.

4.हाईटेक उपकरणों से मेला पुलिस रखेगी नजर, कुंभ मेले के सुरक्षा इंतजाम होंगे पुख्ता

इस साल होने वाले कुंभ मेले की सुरक्षा के दृष्टिगत कुंभ पुलिस इस बार हाईटेक टेक्नोलॉजी अपनाने जा रही है, जिससे कि आसमान से लेकर जमीन तक मेला क्षेत्र में घूम रहे असामाजिक तत्वों पर नजर रखने में मदद मिलेगी.

5.उत्तराखंडः सरकारी आवासों के आवंटन में अब दिव्यांगों को मिलेगा 4 प्रतिशत आरक्षण

राज्य के सरकारी विभागों में कार्यरत दिव्यांग कार्मिकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. त्रिवेंद्र सरकार ने सरकारी आवासों के आवंटन में दिव्यांग कार्मिकों को मिलने वाला आरक्षण को तीन प्रतिशत से बढ़ाकर चार प्रतिशत कर दिया है.

6.बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए नैनीताल चिड़ियाघर में हाई अलर्ट

देश के अन्य राज्यों में मंडरा रहे बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए नैनीताल चिड़ियाघर में भी अब हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है, ताकि चिड़ियाघर के जानवरों को बर्ड फ्लू के खतरे से सुरक्षित रखा जा सके.

7.एलिफेंट कॉरिडोर खत्म करने पर हाईकोर्ट सख्त, इन सभी से मांगा जवाब

एलिफेंट कॉरिडोर को खत्म करने का मामला अब नैनीताल हाईकोर्ट तक पहुंच गया है. वहीं, मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने केंद्र सरकार, राज्य सरकार और उत्तराखंड वाइल्ड लाइफ बोर्ड से 4 सप्ताह के अंदर जवाब पेश करने को कहा है.

8.उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में चल रही 'बधाई दो' की शूटिंग, 25 फरवरी तक यहीं रहेंगे राजकुमार-भूमि

कोरोना काल में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से फिल्मी जगत से जुड़े लोग एक बार फिर शूटिंग के लिए उत्तराखंड का रुख करने लगे हैं. इन दिनों फिल्म अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और अभिनेता राजकुमार राव अपनी आने वाली फिल्म 'बधाई दो' की शूटिंग के लिए देहरादून में है. यहां वे 25 फरवरी तक रहेंगे.

9.व्हाट्सएप कक्षाओं पर रोक, प्रोफेसरों को ऑनलाइन देना होगा लेक्चर

कोविड-19 के बीच उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए उच्च शिक्षा निदेशक ने राज्य के डिग्री कॉलेज के प्रोफेसरों द्वारा व्हाट्सएप से संचालित की जाने वाली कक्षाओं को रोक लगा दी है. अब सभी प्राध्यापकों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करनी होंगी.

10.ससुराल पहुंचने पर खुली गर्भवती दुल्हन की पोल, पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज

दिल्ली से दुष्कर्म की एक जीरो एफआईआर विवेचना के लिए काशीपुर आई है. जिसमें एक युवती ने उसे डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म करने और उसके भाई को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इस एफआईआर में काशीपुर के रहने वाले जावेद पर दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है. पीड़िता ने शादी से पहले काशीपुर में एक होटल में दुष्कर्म करने वाले जावेद पर दिल्ली में जीरो एफआईआर दर्ज कराई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details