उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - uttarakhand latest updates

दिल्ली एम्स में चल रहा CM त्रिवेंद्र का इलाज, 5 डॉक्टरों की टीम रख रही स्वास्थ्य पर नजर. CM त्रिवेंद्र के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ के लिए मसूरी में हुआ सुंदरकांड का पाठ. नए साल से सभी सरकारी अस्पतालों में बढ़ेगा सुविधा शुल्क, समाजसेवी ने सीएम को लिखा पत्र. पढ़िए कुछ ऐसी ही शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top 10 news uttarakhand
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें.

By

Published : Dec 29, 2020, 4:59 PM IST

Updated : Dec 29, 2020, 5:05 PM IST

1.दिल्ली एम्स में चल रहा CM त्रिवेंद्र का इलाज, 5 डॉक्टरों की टीम रख रही स्वास्थ्य पर नजर

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें सोमवार को एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था. सीएम रावत की हालत स्थिर है. 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री रावत में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद वे आइसोलेट हो गए थे.

2.CM त्रिवेंद्र के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ के लिए मसूरी में हुआ सुंदरकांड का पाठ

कोरोना संक्रमित सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत व उनकी पत्नी और बेटी के लिए मसूरी स्थित हनुमान मंदिर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुंदरकांड का पाठ किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सीएम के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

3.नए साल से सभी सरकारी अस्पतालों में बढ़ेगा सुविधा शुल्क, समाजसेवी ने सीएम को लिखा पत्र

प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में नए साल से यूजर चार्जेस 10 फीसदी बढ़ाए जा रहे हैं. यूजर चार्जेज बढ़ाए जाने को लेकर समाजसेवी और राज्य आंदोलनकारी मोहन खत्री का कहना है कि कोरोना संक्रमण से पहले से ही त्रस्त जनता के ऊपर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है. इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को पत्र लिखा है.

4.VIRAL VIDEO: बीच बाजार युवकों ने होमगार्ड का डंडा छीना, मचाया हुड़दंग

रुड़की शहर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दो बाइक सवार युवक कार सवार शख्स के साथ गाली-गलौज कर रहे हैं. दोनों युवक नशे में हैं और कार सवार को डराने के लिए उन्होंने होमगार्ड का डंडा भी छीन लिया.

5.कार वर्कशाप में लगी आग, धमाकों की आवाज से दहला श्रीनगर

श्रीनगर के भक्तियाना इलाके में मंगलवार सुबह करीब तीन बजे कार वर्कशाप में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान वर्कशाप के अंदर से धमाकों की आवाज भी हुई. जिससे इलाके के लोग डर गए थे. उन्होंने तत्काल मामले की सूचना स्थानीय पुलिस और फायर बिग्रेड को दी. फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

6.डोईवाला में घर बनाते समय गड्ढे में फंसा ट्रक, गहराई नापी तो रह गए दंग

देहरादून के डोईवाला में घर बनाते समय निर्माण सामग्री ला रहा ट्रक गड्ढे में फंस गया. कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को निकाला गया. जब गड्ढे की गहराई नापी गई तो सब दंग रह गए.

7.महिला बेस अस्पताल खोलने की मांग को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन

सोमेश्वर में स्वीकृत महिला बेस अस्पताल के नहीं खुलने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भी भेजा.

8.शैलेश मटियानी पुरस्कार से सम्मानित होंगे उत्तराखंड के 19 शिक्षक

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की मंजूरी के बाद शासन ने प्रदेश में शैलेश मटियानी पुरस्कार के हकदारों के नामों की सूची जारी कर दी है. इसमें 8 प्राथमिक और 11 माध्यमिक शिक्षक शामिल हैं.

9.देहरादून: लापरवाही के चलते चौकी इंचार्ज सहित 6 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

रात्रि गश्त और चेकिंग ड्यूटी में लापरवाही बरतने के चलते चौकी इंचार्ज सहित चार पुलिसकर्मियों को देहरादून एसएसपी ने लाइन हाजिर किया है. एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने शहर के कई चौक चौराहों पर पहुंचकर रात्रि ड्यूटी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान रायपुर के बालावाला चौकी इंचार्ज रात्रि चेकिंग और गश्त पर नदारत मिले. एसएसपी ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले चौकी इंचार्ज और पुलिसकार्मियों को तत्काल लाइन हाजिर किया है.

10.कोविड-19 के नए वैरिएंट में भी कारगर हैं कोरोना वैक्सीन : स्वास्थ्य मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत में 63 फीसद कोरोना केस पुरुषों में रिपोर्ट किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि ब्रिटेन से लौटे 6 संक्रमितों में न्यू कोरोना स्ट्रेन पाया गया है. प्रेस वार्ता में भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. के. विजय राघवन ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विकसित किए जा रहे टीके यूके और दक्षिण अफ्रीका में पाए गए कोरोना के नए वेरिएंट के खिलाफ भी काम करेंगे.

Last Updated : Dec 29, 2020, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details