- भाजपा ने सल्ट उपचुनाव के लिए महेश जीना को घोषित किया प्रत्याशी
सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. भाजपा ने इस उपचुनाव के लिए स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना के भाई महेश जीना को प्रत्याशी बनाया है.
- सल्ट उपचुनाव पर किशोर उपाध्याय ने कहा- CM तीरथ और हरीश रावत लड़े चुनाव, तब रोचक होगा मुकाबला
किशोर उपाध्याय ने कहा कि सल्ट उपचुनाव में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और हरीश रावत को चुनाव लड़ना चाहिए, तब यहां की लड़ाई रोचक होगी.
- जम्मू कश्मीर के सोपोर में आतंकी हमला, बीडीसी सदस्य और सुरक्षाकर्मी की मौत
जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर क्षेत्र में सोमवार को नगर पालिका कार्यालय के बाहर हुए आतंकवादी हमले में ब्लॉक विकास परिषद (बीडीसी) के एक सदस्य और उनके निजी सुरक्षा कर्मी की मौत हो गई तथा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया.
- ऋषिकेश: व्यासी के पास ताज होटल के 82 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, दो दिन के लिए होटल बंद
देवप्रयाग और ऋषिकेश के बीच व्यासी में स्थित ताज होटल में अभी तक कोरोना संक्रमण के 82 मामले सामने आ चुके हैं. इसके बाद प्रशासन ने होटल को दो दिन के लिए बंद कर दिया है. सभी कोरोना संक्रमित होटल के कर्मचारी हैं. चिंता की बात ये है कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 366 से ज्यादा मामला सामने आये हैं.
- होली के बाद दून में बढ़ सकती है कोरोना संक्रमितों की संख्या, अस्पताल में रिजर्व किये गये 110 बेड
देहरादून जिले में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. जिले में कई दिन बाद रविवार को 176 कोरोना संक्रमण के मरीज पाए गए. ऐसे में होली के बाद कोविड मरीजों की संख्या में इजाफा होने की संभावना है. वहीं, दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय ने बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों से गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.
- कुमाऊंनी होली के कायल हुए सैलानी, जमकर थिरके और लगाया अबीर-गुलाल
पूरे देशभर में आज रंगों के त्योहार होली का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. नैनीताल की हसीन वादियों में भी स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने अबीर-गुलाल लगाकर जमकर होली मनाई.
- शराब पीकर सड़कों पर मत करना हुड़दंग, नहीं तो रंगों की जगह बरसेगी पुलिस की लाठी
होली पर हुड़दग करने वालों की खैर नहीं है. देहरादून पुलिस ऐसे लोगों पर पैनी नजर रखे हुए है. होली और शब-ए-बारात को देखते हुए देहरादून पुलिस ने शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. इसके अलावा देहरादून नगर क्षेत्र को सुरक्षा की दृष्टि से पांच सेक्टरों में बांटा गया है.
- आग लगने से गेहूं की फसल हुई राख, किसानों ने की मुआवजे की मांग
होली के दिन वनकटिया गांव में गेहूं के खेतों में अचानक आग लग गई. जिससे एक एकड़ से ज्यादा में गेहूं की फसल राख हो गई. हालांकि, सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. वहीं, पीड़ित किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.
- मसूरी में होली की धूम, बॉलीवुड के गानों पर जमकर थिरके पर्यटक
मसूरी में लोगों ने जमकर होली का लुत्फ उठाया. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित होली के कार्यक्रमों में सभी धर्मों और वर्गों के लोगों ने भाग लिया. शहर घूमने आए हुए पर्यटकों ने नाच-गाकर जमकर होली खेली.
- संतों के साथ आईजी संजय गुंज्याल ने हरिद्वार में खेली फूलों की होली
हरिद्वार में कुंभ मेले के दौरान होली के त्योहार पर अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. निरंजनी अखाड़े द्वारा होली के पावन अवसर पर फूलों की होली का आयोजन किया गया. होली के कार्यक्रम में तमाम साधु-संतों ने फूलों की होली खेली. इस दौरान साधु-संतों के साथ कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने भी जमकर ठुमके लगाए. साधु-संतों ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - उत्तराखंड में होली
सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने सुरेंद्र सिंह जीना के भाई महेश जीना को प्रत्याशी बनाया है. जम्मू कश्मीर के सोपोर में आतंकी हमले में बीडीसी सदस्य और सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई है. प्रदेशभर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
top ten news
Last Updated : Mar 29, 2021, 5:37 PM IST