उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 5 pm - top ten news of uttarakhand

सांसद तीरथ सिंह रावत की जावड़ेकर से मुलाकात. 4 महीने में ही दम तोड़ती दिख रही मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना. CM ने माना ऋषिगंगा में बनी 400 मीटर लंबी झील. उत्तराखंड में वैक्सीनेशन की दूसरी डोज के लिए तैयार हेल्थ केयर वर्कर. एक क्लिक में पढ़ें उत्तराखंड की शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten news of uttarakhand
top ten news of uttarakhand

By

Published : Feb 13, 2021, 4:57 PM IST

1.सांसद तीरथ सिंह रावत की जावड़ेकर से मुलाकात, भारतीय वन्यजीव संस्थान का नाम 'अटल' करने की मांग

पौड़ी गढ़वाल से सांसद तीरथ सिंह रावत ने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से दिल्ली में मुलाकात की. रावत वे भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से "अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ वाइल्डलाइफ मैनेजमेंट" रखने का प्रस्ताव दिया है.

2.चार महीने में ही दम तोड़ती दिख रही मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना

उत्तराखंड सरकार ने अक्टूबर माह में मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना की शुरुआत की थी. लेकिन 4 महीनों में नैनीताल जनपद में मात्र 21 लोगों ने ही सौर ऊर्जा स्वरोजगार के तहत आवेदन किए.

3.उत्तराखंड में वैक्सीनेशन की दूसरी डोज के लिए तैयार हेल्थ केयर वर्कर, आम लोगों को दिया खास संदेश

उत्तराखंड में वैक्सीनेशन के काम को प्रदेश के विभिन्न केंद्रों में किया जा रहा है. प्रदेश में कुल 137 जगहों पर हेल्थ वर्करों को वैक्सीन दी जा रही है, जबकि अबतक 103852 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

4.CM ने माना ऋषिगंगा में बनी 400 मीटर लंबी झील, ग्राउंड जीरो का वैज्ञानिक करेंगे अध्ययन

उत्तराखंड में तपोवन त्रासदी को लेकर राहत और बचाव कार्य जारी है. वहीं सरकार के सामने एक और चिंता ऋषिगंगा पर बनी नई झील के रूप में दिखाई दे रही है.

5.कोरोना वैक्सीनेशनः अल्मोड़ा में अब तक 6 हजार से अधिक फ्रंटलाइन वर्कर को लगा टीका

अल्मोड़ा जिले में अब तक 4 हजार से अधिक हेल्थ वर्कर्स और 2000 से अधिक फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

6.रुद्रप्रयागः पौराणिक मांगल मेला संपन्न, ग्वाड़ गांव की टीम रही विजेता

रुद्रप्रयाग जिले के भणज में आयोजित पौराणिक मांगल मेला संपन्न हो गया है. सात दिवसीय पौराणिक मांगल मेले में ग्वाड़ गांव की टीम विजेता रही.

7.जाखसौड़ा की वन पंचायत में आग लगने से वन संपदा को भारी नुकसान

जाखसौड़ा के वन पंचायत क्षेत्र में आग लगने से वन संपदा को खासा नुकसान पहुंचा है. वहीं ग्रामीणों और वन विभाग के कर्मचारियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया.

8.मिसाल: खुद के खर्च से छात्रों को बांटी किताबें, 25 हजार लोगों का कोरोना से किया बचाव

राजकीय प्राथमिक विद्यालय ककोला के प्रधानाध्यापक चन्द्रमोहन नैथानी छोटे स्कूली बच्चों को स्वयं के खर्चे से निःशुल्क पुस्तकें वितरित कर रहे हैं. कोरोना काल में नैथानी ने क्षेत्र में 25 हजार से अधिक लोगों को निःशुल्क इम्यूनिटी बूस्टर बांटे थे.

9.DM ने केदारनाथ पुनर्निमाण कार्यों का लिया जायजा, कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी मनुज गोयल ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों सहित यात्रा से संबंधित व्यवस्थाओं का ताबड़तोड़ निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सीतापुर व सोनप्रयाग पार्किंग का निरीक्षण करते हुए संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. .

10.हरिद्वार: पुलिस ने हरकी पैड़ी से 400 भिक्षुओं को हटाया

हरिद्वार कुंभ को भव्य और सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस की ओर से भी सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बीती रात भी पुलिस ने हरकी पैड़ी और आसपास के क्षेत्र से करीब 400 बाबाओं और भिक्षुओं को हटाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details