उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 5 pm - पढ़ें उत्तराखंड से जुड़ी शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

सीएम त्रिवेंद्र ने लोगों से की अपील, कहा-झील से सावधान रहने की जरूरत है, घबराएं नहीं. आपदा में लापता लोगों के परिजनों का हंगामा, शासन-प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप. एक हफ्ते नहीं चलेगी जनता एक्सप्रेस. कोश्यारी ने रैणी आपदा को बताया दुर्भाग्यपूर्ण. एक क्लिक में पढ़ें उत्तराखंड से जुड़ी शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news

By

Published : Feb 12, 2021, 5:05 PM IST

1.जल प्रलय रेस्क्यू LIVE: झील से सावधान रहने की जरूरत, घबराएं नहीं: सीएम त्रिवेंद्र

रैनी गांव के पास बनी झील को लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोगों से अपील की है कि जो अभी स्थिति है उससे सवाधान रहने की जरूरत है, घबराने की जरूरत नहीं है.

2.आपदा में लापता लोगों के परिजनों का हंगामा, शासन-प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप

आज रैणी और तपोवन इलाके में इस आपदा में लापता लोगों के परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.

3.एक हफ्ते नहीं चलेगी जनता एक्सप्रेस, यहां पढ़ें कारण

रेलवे लाइन के दोहरीकरण के चलते जनता एक्सप्रेस सात दिन नहीं चलेगी.

4.कोश्यारी ने रैणी आपदा को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, राहत बचाव कार्यों की सराहना

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने चमोली जनपद के रैणी क्षेत्र में आयी आपदा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

5.सीएम से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, सौंपा 6 सूत्रीय मांग पत्र

आज हरीश रावत और प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सीएम को 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा.

6.ऋषिगंगा झील से हो रहा रिसाव, आकलन के लिए SDRF की टीम रवाना

चमोली आपदा के बाद अब ऋषिगंगा पर्वत के मुहाने पर झील बन गई है. झील से पानी रिसने की सूचना है. SDRF के 8 सदस्यों को और NDRF की टीम को ऋषिगंगा के लिए भेजा गया है. टीम कल तक वहां पहुंचेगी और मौके का मुआयना करेगी.

7.भगत सिंह कोश्यारी पर हरीश रावत का तंज, मोदी राज में राज्यपाल भी भाजपा कार्यकर्ता जैसे

महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी इन दिनों उत्तराखंड दौरे पर हैं. पूर्व सीएम हरीश रावत ने राज्यपाल और मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया है.

8.कोश्यारी बनाम महाराष्ट्र सरकार पर बोले CM त्रिवेंद्र, वो हमसे मांगेंगे तो जरूर देंगे स्टेट प्लेन

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी बनाम महाराष्ट्र सरकार को लेकर राजनीति गर्म है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस मामले में बोलते हुए कहा है कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी महाराष्ट्र जाने के लिए हमसे स्टेट प्लेन मांगेंगे तो हम उन्हें प्लेन मुहैया कराएंगे.

9.काशीपुर: आपसी विवाद में दंपति ने गटका जहर, पत्नी की मौत

आपसी विवाद में पति और पत्नी ने जहर खा लिया. दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई.

10.देहरादूनः तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, दोनों छात्रों की मौत

एक तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई. बाइक पर दो युवक सवार थे. एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details