1-रामनगर में ICICI बैंक के लोन एजेंट भास्कर पांडे की हत्या, पार्टी के दौरान हुआ था विवाद
रामनगर में रविवार रात कुछ लोगों द्वारा एक युवक की बिजली के वायर से गला घोंटकर हत्या (murder of Ramnagar youth) कर दी गई. बताया जा रहा है कि रात को पार्टी के दौरान युवक से विवाद हो गया. इसी दौरान अन्य लोगों ने उसकी हत्या कर दी. वहीं पूरे मामले को पुलिस आपसी विवाद से जोड़कर देख रही है. क्योंकि जिस कमरे में युवक का शव मिला है, वहीं भास्कर (Ramnagar Bhaskar Pandey murder case) व उसके कुछ अन्य साथियों की रविवार की शाम को पार्टी चल रही थी.
2-एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के गोल्ड मेडलिस्ट देवांश पहुंचे श्रीनगर, हुआ भव्य स्वागत
किर्गिस्तान में एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के गोल्ड मेडल विजेता देवांश नौटियाल अपने गृह नगर श्रीनगर पहुंचे. इस मौके पर स्थानीय जनता ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान युवाओं ने बाइक रैली निकालकर बाजार के मुख्य मार्गों पर देवांश का स्वागत किया. 26 नवम्बर को किर्गिस्तान में एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में आर्यन कंडारी और देवांश नौटियाल ने गोल्ड मेडल जीतकर अंतरराष्ट्रीय फलक पर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. सोमवार को श्रीनगर पहुंचने पर देवांश नौटियाल का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर स्थानीय लोगों ने देवांश और उनके पिता दीपक नौटियाल को बधाई और शुभाकामनाएं दी. इस दौरान देवांश नौटियाल ने कहा कि वे अब अमेरिका में आयोजित होने वाली चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने जा रहे हैं. चैंपियनशिप लिए वे तैयारियों में जुट गए हैं. उन्होंने बताया कि ये चैंपियनशिप फरवरी 2023 में आयोजित होगी. वहीं देवांश के परिजन देवांश की इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं. देवांश की मां कहती हैं कि उनका बेटा जितना अच्छा पावरलिफ्टिंग में है, उसी तरह पढ़ाई में भी अव्वल रहा है. वो खेलकूद के साथ पढ़ाई को भी उतना ही समय देता है.
3- वर्क फ्रॉम होम में कम दी इंटरनेट की स्पीड, कोर्ट ने बीएसएनएल पर लगाया जुर्माना
अल्मोड़ा में बीएसएनएल पर जुर्माना लगा है. दरअसल बीएसएनएल ने उपभोक्ता को वादे के अनुरूप इंटरनेट स्पीड नहीं दी. वर्क फ्रॉम होम कर रहे रोहित जोशी नाम के शख्स ने जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग (Almora district Consumer Disputes Redressal Commission) में शिकायत दर्ज कराई कि बीएसएनएल की लचर सेवा के कारण उन्हें अपनी कंपनी के सामने शर्मिंदा होना पड़ा. इस पर कोर्ट ने बीएसएनएल पर जुर्माना लगाया है.
4- गोपेश्वर में लगातार दिख रहा गुलदार, वन विभाग ने बढ़ाई गश्त
चमोली जिले के मुख्यालय गोपेश्वर में गुलदार की मौजूदगी लगातार देखी जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गोपेश्वर नगर के अलग अलग हिस्सों में आए दिन लोगों को गुलदार दिखाई दे रहा है. दूसरी तरफ केदारनाथ वन प्रभाग के अधिकारियों का कहना है कि गुलदार को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति है. लेकिन वन कर्मियों के द्वारा दिन रात नगर क्षेत्र में गश्त की जा रही है. जबकि जंगली इलाकों की तरफ हवाई फायर और पटाखों से भी गुलदार भगाने का प्रयास किया जा रहा है.
5- दून अस्पताल की पार्किंग है 'बीमार', ट्रैफिक पुलिस के पास गाड़ी उठाने के सिवा नहीं कोई इलाज
दून मेडिकल अस्पताल में पार्किंग मरीजों की सबसे बड़ी समस्या है. अस्पताल में पार्किंग के लिए स्पेस नहीं है. इस कारण परिसर से बाहर लोगों को अपने वाहन सड़क के किनारे खड़े करने पड़ते हैं. समस्या ये भी है कि बाहर ट्रैफिक पुलिस वाहनों को टो (उठा रही) कर रही है.