उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 3 pm - पढ़ें उत्तराखंड से जुड़ी 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

जोशीमठ जल प्रलय की एक और हकीकत आई सामने. वन मंत्री ने ई-ऑक्शन पोर्टल का किया शुभारंभ. किसान आंदोलन के चलते उधम सिंह नगर जिले के कई गांवों में भाजपा नेताओं की एंट्री बंद. पुरोला में 15 दिवसीय रवांई वसंतोत्सव एवं विकास मेला शुरू. एक क्लिक में पढ़ें उत्तराखंड की 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand-top-10-news-at-3-pm
uttarakhand-top-10-news-at-3-pm

By

Published : Feb 13, 2021, 3:04 PM IST

1.जोशीमठ जल प्रलय की एक और हकीकत आई सामने, वाडिया इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिक से खास बातचीत

जोशीमठ आपदा को लेकर चौंकाने वाली बात सामने आई है. ये पता चला है कि इस चट्टान के टूटने से रैणी गांव में तबाही आई थी.

2.वन मंत्री ने किया ई-ऑक्शन पोर्टल का शुभारंभ, वन विकास निगम के कार्यों में आएगी तेजी

वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने बताया कि ई-ऑक्शन प्रक्रिया से वन विकास निगम के राजस्व में वृद्धि होगी और ऑनलाइन माध्यम से लोगों को काफी सुविधा मिल सकेगी.

3.काशीपुर: किसान आंदोलन के चलते जिले के कई गांवों में भाजपा नेताओं की एंट्री बंद

किसान कानून को लेकर देशभर में प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं उधम सिंह नगर के कई गांवों में किसान कानून के विरोध में लोगों ने भाजपा नेताओं की एंट्री बंद की गई है.

4.पुरोलाः रवांई वसंतोत्सव का आगाज, देव डोलियों का पुष्प वर्षा से स्वागत

पुरोला में 15 दिवसीय रवांई वसंतोत्सव एवं विकास मेला शुरू हो गया है. क्षेत्र के इष्ट देव ओडारू जखंडी मटियानी महासू की देव डोलियों ने इसका उद्घाटन किया.

5.रुद्रपुरः तीन सूत्रीय मांग को लेकर आमरण अनशन पर मिनिस्ट्रियल कर्मी

तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कुमाऊं मंडल में शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है. मांग पूरी होने पर ही आमरण अनशन खत्म करने की बात कही है.

6.थराली के ग्रामीणों की परेशानी हुई हल, अब गांव-गांव लगेंगे आधार शिविर

थराली विकासखंड में आधार कार्ड सेंटर नहीं होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र की जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. जिस पर तहसील प्रशासन ने गांव-गांवों में शिविर लगाकर नए आधार कार्ड बनाने के साथ ही उनमें जरूरी संशोधन करने का निर्णय लिया है.

7.वनाग्नि शमन में अब ग्रामीण भी होंगे सक्षम : डीएम

जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि वनाग्नि के दौरान सर्वप्रथम रेस्पोंडेंट ग्रामीण होते है, ऐसे में वन विभाग गांव में ही इच्छुक लोगों को चिन्हित कर वनाग्नि से बचाव व रोकथाम हेतु प्रशिक्षित किया जाए.

8.परेशानी नहीं वरदान साबित होगा कूड़ा, बिना पैसा लगाए नगर निगम बनेगा 'अमीर'

जल्द ही प्रदेश का पहला बायोमीथेनेशन प्लांट (सीबीजी) रुद्रपुर के फलजपुर महरौला में स्थापित हो कर सीएनजी गैस बनाना शुरू कर देगा. मेयर प्लांट के भूमि पूजन के बाद कम्पनी ने काम शुरू कर दिया है.

9.खनन कारोबारियों ने क्रशर मालिकों के खिलाफ किया प्रदर्शन, आंदोलन की दी चेतावनी

खनन कारोबारियों का कहना है कि क्रशर मालिकों का मनमाना रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बाहरी इलाकों से आ रही खनन सामग्री को किसी भी सूरत में नहीं आने दिया जाएगा.

10.पूर्व मंत्री ने की टिहरी महोत्सव रद्द करने की मांग, कहा- आपदा प्रभावितों की मदद में खर्च हो पैसा

पूर्व काबीना मंत्री दिनेश धनै ने चमोली के तपोवन क्षेत्र में आई आपदा के मद्देनजर आगामी 16 फरवरी से होने वाले टिहरी झील महोत्सव को फिलहाल स्थगित करने की मांग उठाई है, साथ ही आपदा में मारे गए लोगों को एक समान मुआवजा देने की भी मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details