उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

उत्तराखंड के नव निर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, पढ़िए इस बार क्या रहा खास. राज्यपाल ने बंशीधर भगत को दिलाई प्रोटेम स्पीकर की शपथ, धामी रहे मौजूद. विधायक दल की बैठक में आज उत्तराखंड को मिलेगा नया मुख्‍यमंत्री, 23 मार्च को ले सकते हैं शपथ, आगे पढ़ें दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand Top 10 @1PM
Uttarakhand Top 10 @1PM

By

Published : Mar 21, 2022, 1:09 PM IST

1-उत्तराखंड के नव निर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, पढ़िए इस बार क्या रहा खास

उत्तराखंड में नव निर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो गया है. नामित प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत विधायकों को शपथ दिलाई. सबसे पहले महिला विधायकों को शपथ दिलाई गई. वहीं, टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय समेत कई विधायकों ने गढ़वाली में शपथ ली है. हालांकि तकनीकी गलती के कारण किशोर उपाध्याय को दोबारा शपथ लेनी पड़ी. दूसरी बार उन्होंने हिंदी में शपथ ली.

2-राज्यपाल ने बंशीधर भगत को दिलाई प्रोटेम स्पीकर की शपथ, धामी रहे मौजूद

उत्तराखंड के राज्यपाल ले जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने बंशीधर भगत को नामित प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई. इस मौके पर कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे. जिसके बाद प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने पांचवीं निर्वाचित विधानसभा के सदस्यों को शपथ दिलाई.

3-विधायक दल की बैठक में आज उत्तराखंड को मिलेगा नया मुख्‍यमंत्री, 23 मार्च को ले सकते हैं शपथ

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर मंथन जारी है.मुख्यमंत्री का ताज किसके सिर सजेगा, इसका फैसला आज बीजेपी के विधायक मंडल दल की बैठक में साफ हो जाएगा. जिसके बाद 23 मार्च को नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है.

4-नोएडा में आधी रात को लगाता है 10 किमी की दौड़, VIDEO VIRAL होते ही देशभर में चर्चित हुआ अल्मोड़ा का प्रदीप

नोएडा की सड़कों पर आधी रात को दौड़ते हुए वायरल हुए अल्मोड़ा के प्रदीप महरा रातों-रात चर्चित हो गए हैं. उन्हें सैन्य अफसरों के फोन आने लगे हैं. इसके साथ ही कई बड़ी हस्तियां भी प्रदीप को फोन कर मदद का ऑफर दे रही हैं.

5-बहादराबाद में नीलगाय से टकराकर पलटा वाहन, महिला की मौत, दो लोग घायल

बहादराबाद थाना क्षेत्र में आज सुबह एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची बहादराबाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

6-रुड़की में खड़े ट्रक में अचानक लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने बमुश्किल पाया काबू

शहर के ढंडेरा गांव में आज सुबह अचानक एक खड़े ट्रक में आग लग गई. मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया.

7-ऋषिकेश में गुजरात का सैलानी गंगा में डूबा, रेस्क्यू जारी

गंगा में नहाते समय गुजरात का एक सैलानी बह गया है. बताया जा रहा है कि गुजरात से एक दल ऋषिकेश क्षेत्र में घूमने आया था. घूमने के बाद उन्होंने गंगा में स्नान करने का मन बनाया. इस बीच दल का एक सदस्य गंगा की तेज प्रवाह में बह गया.

8-कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और अविनाश पांडे करेंगे हार की समीक्षा, आज पहुंच रहे देहरादून

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार की समीक्षा करने के लिए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और पर्यवेक्षक अविनाश पांडे आज दो दिवसीय दौरे देहरादून पहुंच रहे हैं. इस दौरान सभी प्रत्याशियों और पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर चर्चा की जाएगी.

9-आज शाम को होगी विधानमंडल दल की बैठक, CM फेस पर सस्पेंस जारी, चेहरे को लेकर BJP दो फाड़

पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और सतपाल महाराज पुष्कर सिंह धामी के पक्ष में हैं. जबकि गढ़वाल के तमाम दूसरे नेता जीते हुए विधायक को मुख्यमंत्री बनाने के फेवर में हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में एक ग्रुप किसी ब्राह्मण चेहरे को ही मुख्यमंत्री बनाने की पैरवी कर रहा है. वहीं, आज शाम होने वाली विधानमंडल दल की बैठक में सीएम पद के लिए नाम घोषित कर दिया जाएगा.

10-कौन होगा उत्तराखंड का मुख्यमंत्री? PM आवास पर 4 घंटे तक चली मैराथन बैठक

उत्तराखंड में सरकार गठन को लेकर जारी कवायद के बीच रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक करीब 4 घंटे तक चली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details