उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

नेलांग घाटी पहुंचे किरेन रिजिजू और ITBP DG देशवाल. दूल्हे ने कार्ड पर छपवाया 'बिना नेगेटिव रिपोर्ट शादी में आना मना है'. मसूरी SBI की मुख्य शाखा का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव. मसूरी के जबरखेत के जंगलों में लगी भीषण आग. पढ़िए दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten
top ten

By

Published : Apr 15, 2021, 1:00 PM IST

  1. नेलांग घाटी पहुंचे किरेन रिजिजू और ITBP DG देशवाल, भारत-चीन सीमा की स्थिति का लेंगे जायजा
    केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और आईटीबीपी के डीजी एसएस देशवाल नेलांग घाटी पहुंचे हैं. यहां किरेन रिजिजू और डीजी एसएस देशवाल भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थितियों का जायजा लेंगे.
  2. दूल्हे ने कार्ड पर छपवाया 'बिना नेगेटिव रिपोर्ट शादी में आना मना है'
    हरिद्वार के रहने वाले विजय ने अपने शादी के कार्ड में 'बिना नेगेटिव रिपोर्ट शादी में आना मना है' लिखवाया है. विजय की शादी 24 अप्रैल को जयपुर में होनी है. रिपोर्ट जरूरी होने पर कई दोस्तों यारों ने शादी में आने का प्लान कैंसिल कर दिया है.
  3. मसूरी SBI की मुख्य शाखा का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, बैंक एक दिन के लिए बंद
    मसूरी के माल रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में कार्यरत एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया. इसके बाद बैंक को एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है.
  4. 30 अप्रैल तक जारी रहेगा महाकुंभ, कोरोना से बेपरवाह CM तीरथ का ट्वीट तो यही कहता है
    कोरोना फैलने की तमाम शंकाओं-आशंकाओं के बावजूद हरिद्वार में चल रहा महाकुंभ जारी रहेगा. महाकुंभ 30 अप्रैल तक अपने तय समयानुसार चलता रहेगा. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के ट्वीट से यही पता चल रहा है.
  5. यमुनोत्री पैदल मार्ग पर पुल का निर्माण शुरू, यात्रियों को होगी सहूलियत
    यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग भंडेली गाड़ के पास बीते साल भूस्खलन में बह गया था. अब वहां पर करीब 36 मीटर लंबे पुल का निर्माण किया जा रहा है.
  6. मसूरी के जबरखेत के जंगलों में लगी भीषण आग, बहुमूल्य वन संपदा हुई राख
    मसूरी का जबरखेत नेचर रिजर्व करीब सौ एकड़ में फैला है. यह अपने प्राकृतिक सौंदर्य, बहुमूल्य वन संपदा और वन्यजीवों के लिए भी जाना जाता है, लेकिन इन दिनों जबरखेत के जंगलों में आग लगी हुई है.
  7. कुंजवाल को सल्ट के वोटरों पर विश्वास, गंगा के जीतने की जताई उम्मीद
    पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल रामनगर पहुंचे. उन्होंने कहा कि सल्ट उप चुनाव में कांग्रेस की मेहनत रंग लाएगी. सल्ट उप चुनाव को कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली भारी मतों से जीतने जा रही हैं.
  8. वन स्टॉप सेंटर ने पोथिंग में रुकवाई नाबालिग की शादी
    बागेश्वर में वन स्टॉप सेंटर ने पोथिंग गांव में नाबालिग की शादी रुकवा दी. टीम ने परिजनों को शपथ पत्र भरवा बालिग होने पर ही उसकी शादी कराने को कहा.
  9. लच्छीवाला नेचर पार्क है तैयार, लेकिन नहीं हो पा रहा उद्घाटन
    लच्छीवाला नेचर पार्क एक अभिनव पार्क है जो बनकर तैयार है. ये पार्क मैसूर और दिल्ली के म्यूजकल पार्क की तर्ज पर डिजाइन किया गया है. नेचर पार्क मनोरंजन के साथ उत्तराखंड की आय का साधन भी बनेगा. लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी पार्क का उद्घाटन नहीं किया गया है.
  10. रिटायर्ड ब्रिगेडियर से फ्लैट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी, बिल्डर पर मुकदमा दर्ज
    पुष्पांजलि इंफ्राटेक लिमिटेड के डायरेक्टर दीपक मित्तल के खिलाफ डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. दीपक मित्तल ने रिटायर्ड ब्रिगेडियर के साथ फ्लैट बेचने के नाम पर करीब एक करोड़ की धोखाधड़ी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details