उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - उत्तराखंड की ताजा खबरें

कुंभ से पहले जगमगाने लगी धर्मनगरी, अंतिम चरण में मेला निर्माण कार्य. पढ़ें ऐसी ही दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top 10 news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें.

By

Published : Jan 19, 2021, 1:00 PM IST

1.कुंभ से पहले जगमगाने लगी धर्मनगरी, अंतिम चरण में मेला निर्माण कार्य

कुंभ मेला को लेकर चल रहे निर्माण कार्य अब अपने अंतिम चरण में है. वहीं, कुंभ आने वाले श्रद्धालुओं को हरिद्वार इस बार एक अलग रूप देखने को मिलेगा. पूरे धर्मनगरी को रंगबिरंगी लाइटों से सजाया गया है. साथ ही दीवारों पर बनाई गई पेंटिंग शहर की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं.

2.कोटद्वार: 2022 में बनेगा मेडिकल कॉलेज, राज्य सरकार जल्द कराएगी निर्माण

कोटद्वार में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज बनने का रास्ता साफ हो गया है. अब प्रदेश सरकार इस, मेडिकल कॉलेज का 2022 में निर्माण कार्य शुरू करवाएगी. वन मंत्री हरक सिंह रावत ने इसको लेकर जानकारी दी है.

3.देहरादून: CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया गढ़वाल कमिश्नर कार्यालय का औचक निरीक्षण

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने गढ़वाल कमिश्नर कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने यहां के काम-काज के बारे में जाना. वहीं, CM त्रिवेंद्र ने कार्यालय के कर्मचारियों को कुछ आवश्यक निर्देश भी दिए.

4.सांसद अनिल बलूनी के गांव की सड़क बदहाल, लोनिवि भी नहीं ले रहा सुध

पौड़ी के ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें क्षतिग्रस्त हैं. ये सच्चाई किसी से छिपी नहीं है. नकोट गांव जाने वाले सड़क भी वर्तमान में जर्जर हालत में पहुंच चुकी है. डामर उखड़ चुका है. ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले को कई बार लोक निर्माण विभाग को अवगत कराया जा चुका है. लेकिन अभी तक किसी भी जिम्मेदार ने इस सड़क की सुध नहीं ली है.

5.हेड कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह नेगी का निधन, सैन्य सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार

बीएसएफ में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात नरेन्द्र सिंह नेगी का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया. जिसके बाद उनका रुद्रप्रयाग घाट में पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

6.किसानों के गन्ना बकाया भुगतान की जगी उम्मीद

प्रदेश के गन्ना किसानों के लिए अच्छी खबर है. पेराई सत्र 2020-21 के लिए सहकारी क्षेत्र की प्रदेश की 4 चीनी मिलों के लिए प्रदेश सरकार ने 400 करोड़ की बैंक गारंटी ले ली है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इन चीनी मिलों को बैंक से जल्द पैसे उपलब्ध हो जाएंगे, जिसके बाद सहकारी क्षेत्र की मिलें किसानों की गन्ना बकाया भुगतान जल्द कर देंगी.

7.उपपा ने मनाया 12वां स्थापना दिवस, बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने अपना 12वां स्थापना दिवस मनाया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने अल्मोड़ा गांधी पार्क में एकत्र होकर सभा का आयोजन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जन गीत गाये और पार्टी समर्थन में अपने विचार रखे. साथ ही कांग्रेस और बीजेपी पार्टी पर जमकर हल्ला बोला. भारी संख्या में जमा हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने अल्मोड़ा बाजार में जुलूस निकाल कर स्थानीय लोगों से समर्थन की मांग की.

8.चमोली: घाट में 45वें दिन भी जारी रहा आंदोलन, जिला पंचायत सदस्य की बिगड़ी हालत

नंदप्रयाग घाट मोटरमार्ग को डेढ़ लेन चौड़ीकरण की मांग को लेकर भूख हड़ताल कर रहे आंदोलनकरियों की भूख हड़ताल का आज 9वां दिन है. जबकि, आन्दोलन को 45 दिन हो चुके हैं. भूख हड़ताल के 8वें दिन क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक रतूड़ी की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें CHC अस्पताल में भर्ती करवाया गया. ऐसे में अब उनकी जगह व्यापार संघ अध्यक्ष चरण सिंह नेगी भूख हड़ताल पर बैठकर मोर्चा संभाल लिया है.

9.सुप्रीम कोर्ट की कमेटी की पहली बैठक, राकेश टिकैत का जाने से इनकार

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार और किसान दोनों का ही मानना है कि बातचीत से ही हल निकलेगा, लेकिन हल कब निकलेगा ये नहीं पता. सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित की गई कमेटी की आज होने वाली बैठक में हम नहीं जा रहे हैं.

10.गुजरात : 15 मजदूरों की दर्दनाक मौत, पीएम ने की मुआवजे की घोषणा

गुजरात के सूरत स्थित किम रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दु:ख जताया है. साथ ही पीएम ने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details