उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM
उत्तराखंड में 1,362 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. आज से प्रदेशभर में धार्मिक स्थल, रेस्टोरेंट, होटल खुल गए हैं. वहीं, चारधाम यात्रा को लेकर चमोली, रुद्रप्रयाग के डीएम हक-हकूकधारियों से विचार विमर्श करेंगे. इसके अलावा श्रमिकों की कमी की वजह से प्रदेश में लीची और आम के किसान परेशानियों का सामना कर रहे हैं. पढ़िए दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM
दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...
- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,362 पहुंचा
देश-दुनिया में कोहराम मचाने वाला कोरोना वायरस अब उत्तराखंड में भी तेजी से अपने पांव पसार रहा है. प्रदेश में रविवार को 52 नए मामले सामने आये थे. आज सुबह 7 नए मामले सामने आए. इससे प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 1,362 हो गया. अब तक इलाज के दौरान 13 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं, 528 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 834 है. - उत्तराखंड में आज से खुल गए धार्मिक स्थल, होटल, रेस्टोरेंट और मॉल
अनलॉक 1.0 के फेज 2 में आज से उत्तराखंड के धार्मिक स्थल, होटल, रेस्टोरेंट और शॉपिंग मॉल खुल गए. केंद्र सरकार के निर्देशों पर उत्तराखंड सरकार ने होटल्स, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल के साथ-साथ धार्मिक स्थलों को आज से खोलने की गाइड लाइन जारी की है. - चमोली, रुद्रप्रयाग के डीएम करेंगे हक-हकूकधारियों से विचार विमर्श
अनलॉक 1.0 के दूसरे चरण में धीरे धीरे धार्मिक स्थल, मॉल, रेस्टोरेंट और होटल खोले जा रहे हैं. ऐसे में उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध चारधाम के संबंध में चमोली और रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी हक-हकूकधारियों से विचार-विमर्श करेंगे. - रुड़की में दो कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
उत्तराखंड में कोविड- 19 के मरीजों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. रविवार देर शाम हरिद्वार के रुड़की में दो और कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं, बीते 21 मई को एक युवती भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. उसे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हरिद्वार के मेला अस्पताल में भर्ती किया था. रविवार की देर शाम युवती के भाई और भाभी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. - रानीखेत: बिना लाइसेंस मीट बेच रहे विक्रेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रानीखेत में खाद्य सुरक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापामारी अभियान चलाया. संयुक्त टीम ने छापेमारी के दौरान बगैर लाइसेंस गोश्त बेच रहे दो विक्रेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इसके अलावा खुले में मिठाई और अन्य खाद्य सामग्री बेच रहे दुकानदारों को नोटिस देकर सख्त हिदायत दी गई. - लॉकडाउन की मार: औने-पौने दाम पर लीची बेचने को मजबूर हैं किसान
कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन चल रहा है. हालांकि अनलॉक 1.0 के फेज 2 में अब राज्य सरकार ने काफी हद तक छूट दी हैं. इसके बावजूद किसानों को फसलों को मंडियों तक पहुंचाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं. वहीं, उत्तराखंड में किसानों को लीची के सही दाम तक नहीं मिल रहे. - सीएम ने आपदा प्रबंधन के तीन साल को बताया सबसे अहम
प्रदेश में आपदा प्रबंधन के पिछले तीन साल बहुत ही अहम रहे हैं. इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आपदा प्रबंधन की ओर से इन तीन सालों में संवेदनशील गांवों में कई परिवारों का पुनर्वास किया जा चुका है. साथ ही प्रबंधन से जुड़े कई महत्वपूर्ण काम किए जा रहे हैं. - कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार को घेरा, कहा- कर्ज लेकर घी पीने की आदत छोड़ें
कांग्रेस ने आर्थिक तंगी के मुद्दे पर त्रिवेंद्र सरकार को घेरा और कर्ज लेकर घी पीने की आदत छोड़ने को सलाह दी है. साथ ही कांग्रेस ने दायित्वधारियों की तनख्वाह और खर्चे में लाखों बर्बाद ना करने को कहा है. यही नहीं, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि त्रिवेंद्र सरकार के आने के बाद उत्तराखंड कर्जे में डूब गया है और पिछले 3 सालों में सैकड़ों करोड़ का कर्ज बेवजह लिया गया है. - सैनिटाइजेशन के नाम पर 'खेल', केमिकल के नाम पर छिड़का पानी
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच शहरों को सैनिटाइज किया जा रहा है. देहरादून शहर में किए जा रहे सैनिटाइजेशन के नाम पर 'खेल' सामने आया है. ETV BHARAT के कैमरे में सैनिटाइजेशन के नाम पर हो रहे 'खेल' की तस्वीरें कैद हैं. - मां को बचाने के लिए उफनती नदी में कूदी बेटी
मां को उफनती नदी में डूबता देख बेटी ने जान की परवाह किए बगैर नदी में छलांग लगाकर जान बचाई. नदी में करीब 20 मिनट तक संघर्ष करने के बाद युवती ने अपनी मां को नदी से बाहर निकाला. मौके पर मौजूद एनटीपीसी जल विद्युत कंपनी के कर्मचारियों और पर्यावरण मित्रों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने महिला को सीएचसी जोशीमठ में भर्ती कराया, जहां महिला की हालत स्थिर बनी हुई है.
Last Updated : Jun 8, 2020, 1:35 PM IST