उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

केदारनाथ धाम में घोड़े-खच्चरों की आवाजाही शुरू, पैदल मार्ग से हटाई बर्फ. वाल विवि में 7 अप्रैल से 13 तक होंगे साक्षात्कार, 229 पदों पर होनी हैं नियुक्तियां. सावधान! पहाड़ों पर जहरखुरानी गिरोह सक्रिय, दो भाइयों को लूटा. श्रीनगरवासियों को मिलेगा 20 हजार लीटर मुफ्त पानी, शासनादेश हुआ जारी. आगे पढ़ें सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Mar 30, 2022, 11:01 AM IST

1-केदारनाथ धाम में घोड़े-खच्चरों की आवाजाही शुरू, पैदल मार्ग से हटाई बर्फ

केदारनाथ यात्रा शुरू करने के लिये प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. पहले चरण में केदारनाथ गौरीकुंड पैदल मार्ग से ग्लेशियरों को काटकर रास्ता तैयार किया गया. अब केदारनाथ धाम तक पैदल और घोड़े-खच्चरों की आवाजाही शुरू हो गई है.

2-गढ़वाल विवि में 7 अप्रैल से 13 तक होंगे साक्षात्कार, 229 पदों पर होनी हैं नियुक्तियां

एचएनबी विवि के चारों परिसरों में 478 संकाय सदस्यों के पद स्वीकृत हैं. इनमें 43 प्रोफेसर, 88 एसो. प्रोफेसर और 347 सहायक प्रोफेसरों के पद शामिल हैं. वर्तमान में यहां 229 पद रिक्त चल रहे हैं. शिक्षकों की कमी से विवि में पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है.

3-सावधान! पहाड़ों पर जहरखुरानी गिरोह सक्रिय, दो भाइयों को लूटा

जहरखुरानी गिरोह ने नेपाली मूल के दो सगे भाइयों को नशीला पदार्थ खिलाकर उनसे हजारों रुपए की नगदी और सामान लूट लिया.पुलिस को दोनों ने बताया कि वह रानीखेत में मजदूरी करने का काम कर रुपया जमा किया था, जहां पैसा और सामान लेकर अपने घर नेपाल को जा रहे थे.

4-श्रीनगरवासियों को मिलेगा 20 हजार लीटर मुफ्त पानी, शासनादेश हुआ जारी

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि 2022 विधानसभा चुनाव से पहले ही श्रीनगर की जनता को पानी के बिलों में भारी बढ़ोत्तरी के कारण 20 हजार लीटर पानी नि:शुल्क देने हेतु कैबिनेट में ये बिल पास करा दिया था. हालांकि, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता के कारण इसका शासनादेश जारी नहीं हो पाया था.

5-ताइक्वांडो में बागेश्वर की विशाखा साह ने जीता कांस्य पदक, पहले गोल्ड कर चुकी हैं अपने नाम

बागेश्वर की विशाखा साह ने कुरुक्षेत्र (हरियाणा) में आयोजित सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है.नकी इस उपलब्धि पर खेल से जुड़े लोगों ने खुशी जताई है. वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

6-Niranjanpur Vegetable Market: देहरादून में जानें क्या हैं आज फल और सब्जियों के दाम

निरंजनपुर मंडी में आज कुछ सब्जियों के दाम में बढ़ोत्तरी तो कुछ फलों के दाम में कमी आई है. आज फ्रासबीन थोक में ₹30 जबकि फुटकर में ₹40 प्रति किलो बिक रही है. वहीं, हरी मिर्च ₹80 रुपये प्रति किलो बिक रही है, जबकि फुटकर में ₹100 प्रति किलो बिक रही है. वहीं, थोक में आलू ₹15 प्रति किलो और फुटकर में ₹18 प्रति किलो बिक रहा है.

7-उत्तराखंड में ट्रेड यूनियन की हड़ताल का दिखा असर, आशा वर्करों ने सीएम धामी को चेताया

ट्रेड यूनियन की देशव्यापी हड़ताल का व्यापक असर प्रदेश के विभिन्न जगहों पर देखने को मिला. जहां आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, भोजन माताओं, ग्राम प्रहरियों, आशा वर्करों और रेलवे परियोजना से जुटे मजदूरों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, आशा वर्करों ने सीएम धामी को पुराना वादा याद दिलाया.

8-गंगा में अब नहीं फेंका जा सकेगा ठोस कचरा, UJVNL ने शुरू किया फेंसिंग का कार्य

ऋषिकेश में गंगा के किनारों पर फेंसिंग का कार्य शुरू हो गया है. इस काम का जिम्मा उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड (यूजेवीएनएल) को सौंपा गया है.

9-उत्तराखंड पुलिस के वाहन को बागपत में ट्रक ने मारी टक्कर, सिपाही की मौत, दो पुलिसकर्मी व तीन बंदी घायल

उत्तराखंड पुलिस के वाहन को बागपत में एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में एक जवान की मौत हो गई है, जबकि तीन बंदी सहित दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पुलिस धारा 307 के तीन बंदियों को हल्द्वानी जेल से हरियाणा जींद कोर्ट में पेशी को ले गई थी और लौटते समय ये हादसा हुआ.

10-हरिद्वार के ज्वालापुर ऊंचा पुल से नीचे गिरी बाइक, दो युवक घायल

हरिद्वार के ज्वालापुर ऊंचा पुल से एक बाइक अनियंत्रित होकर नीचे सड़क पर जा गिरी. हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि दोनों युवक दिल्ली के रहने वाले हैं और नशे में थे. वहीं दोनों घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details