6- Niranjanpur Vegetable Market: देहरादून में जानें क्या हैं आज फल और सब्जियों के दाम
निरंजनपुर सब्जी मंडी (Niranjanpur Vegetable Market) में सब्जी, फल और राशन के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहता है. निरंजनपुर मंडी में आज कुछ सब्जियों के दामों में बढ़ोत्तरी तो कुछ फलों के दाम में कमी आई है. मंडी में हरी मिर्च ₹100 रुपये प्रति किलो बिक रही है, जबकि फुटकर में ₹120 प्रति किलो बिक रही है. वहीं, थोक में आलू ₹16 प्रति किलो और फुटकर में ₹20 प्रति किलो बिक रहा है.
7- देहरादून एयरपोर्ट से हैदराबाद समेत 3 शहरों के लिए सीधी हवाई सेवा, जानें फ्लाइट्स का शेड्यूल
जौलीग्रांट एयरपोर्ट के नए ग्रीष्मकालीन शेड्यूल के अनुसार अब जौलीग्रांट देश के तीन नए शहरों से जुड़ गया है. जिसमें कोलकाता, अमृतसर, हैदराबाद शामिल हैं. इसके साथ ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट अब 11 शहरों से जुड़ गया है. जिसमें दिल्ली, मुंबई, जयपुर, लखनऊ, अहमदाबाद, अमृतसर, बंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद, वाराणसी और पंतनगर शामिल हैं.
8- 90 कॉलेजों में परीक्षा पोर्टल खोलने को मिली हरी झंडी, 11 शिक्षकों को मिली पदोन्नति
गढ़वाल केंद्रीय विवि की कार्य परिषद की बैठक में 90 कॉलेजों की संबद्धता और परीक्षा पोर्टल खोले जाने की अनुमति की दे दी गई. साथ ही विवि के विभिन्न विभागों के 11 शिक्षकों के करियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत पदोन्नति देने पर भी मुहर लग गई है.
9- कैबिनेट में शामिल न किये जाने पर छलका चुफाल का दर्द, 'शुभचिंतकों' पर साधा निशाना
बिशन सिंह चुफाल ने उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल न करने को लेकर सवाल उठाये हैं. उन्होंने कहा अगर उन्हें उम्र के कारण हटाया गया तो सतपाल महाराज कैसे कैबिनेट में शामिल हुए? ये सवाल वे पार्टी से जरुर पूछेंगे.
10- मनोज तिवारी ने सीएम धामी को दी बधाई, गुनगुनाया गीत- 'भगवा रंग चढ़ने लगा है...सोच नजारा क्या होगा'
उत्तराखंड में लगातार दूसरी बार पुष्कर राज आ गया है. कल शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने शिकरत की. शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी शिरकत की. उन्होंने सीएम पुष्कर धामी को सीएम बनने पर बधाई दी.