उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - All news of Uttarakhand

विधायक दल की बैठक में आज उत्तराखंड को मिलेगा नया मुख्‍यमंत्री, 23 मार्च को ले सकते हैं शपथ. CM की रेस में बलूनी आगे! काऊ बोले- अनिल बलूनी के लिए 10 बार सीट छोड़ने को तैयार. यमुनोत्री हाईवे के पास खाई में गिरा ट्रक, दो की मौत, 4 घायल. प्रदेश में आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज, आगे पढ़ें सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

By

Published : Mar 21, 2022, 10:59 AM IST

1-राज्यपाल ने बंशीधर भगत को दिलाई प्रोटेम स्पीकर की शपथ, अब विधायकों की बारी

उत्तराखंड के राज्यपाल ले जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने बंशीधर भगत को नामित प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई. इस मौके पर कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे. जिसके बाद प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत आज ही पांचवीं निर्वाचित विधानसभा के सदस्यों को शपथ दिलाएंगे.

2-विधायक दल की बैठक में आज उत्तराखंड को मिलेगा नया मुख्‍यमंत्री, 23 मार्च को ले सकते हैं शपथ

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर मंथन जारी है.मुख्यमंत्री का ताज किसके सिर सजेगा, इसका फैसला आज बीजेपी के विधायक मंडल दल की बैठक में साफ हो जाएगा. जिसके बाद 23 मार्च को नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है.

3-नोएडा में आधी रात को दौड़ते हुए हुआ वायरल, अल्मोड़ा के प्रदीप को अब आ रहे सैन्य अफसरों के फोन

नोएडा की सड़कों पर आधी रात को दौड़ते हुए वायरल हुए अल्मोड़ा के प्रदीप महरा रातों-रात चर्चित हो गए हैं. उन्हें सैन्य अफसरों के फोन आने लगे हैं. इसके साथ ही कई बड़ी हस्तियां भी प्रदीप को फोन कर मदद का ऑफर दे रही हैं.

4-CM की रेस में बलूनी आगे! काऊ बोले- अनिल बलूनी के लिए 10 बार सीट छोड़ने को तैयार

उत्तराखंड के नए सीएम पर मंथन तेज हो गया है. वहीं, रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने अनिल बलूनी को लेकर बड़ा बयान दिया है. काऊ का कहना है कि वो अनिल बलूनी के लिए 10 बार सीट छोड़ने को तैयार हैं.

5-यमुनोत्री हाईवे के पास खाई में गिरा ट्रक, दो की मौत, 4 घायल

उत्तरकाशी यमुनोत्री हाईवे पर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार लोग घायल हो गए हैं.सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से चार घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

6-कौन होगा उत्तराखंड का मुख्यमंत्री? PM आवास पर 4 घंटे तक चली मैराथन बैठक

उत्तराखंड में सरकार गठन को लेकर जारी कवायद के बीच रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, उत्तराखंड में सरकार गठन के लिए बनाए गए पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और संगठन महासचिव बीएल संतोष मौजूद हैं.

7-प्रदेश में आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

उत्तराखंड में गर्मी ने दस्तक दे दी है, मार्च में ही चिलचिलाती गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं. जबकि पर्वतीय जिलों में सुबह-शाम ठिठुरन बरकरार है.वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज मौसम शुष्क बना रहेगा.

8-FUEL PRICE: उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

देहरादून में आज पेट्रोल-डीजल (Uttarakhand Petrol Diesel) के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. यहां आज पेट्रोल 94 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 87.32 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. देहरादून में शनिवार के मुकाबले आज पेट्रोल के दाम में 55 पैसे की बढ़त देखी गई है, जबकि डीजल के दाम में भी 3 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है.

9-क्या पौड़ी जिले से ही मिल सकता है नया मुख्यमंत्री!, इसी जिले से हैं सबसे ज्यादा दावेदार

उत्तराखंड में एक दर्जन से ज्यादा भाजपा के नेता इन दिनों मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. सपने को साकार करने के लिए दिल्ली दौड़ भी पार्टी के नेताओं की तरफ से की जा रही है. लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि अगर पुष्कर धामी के नाम पर सहमति नहीं बनी, तो एक बार फिर पौड़ी जिले से प्रदेश को मुख्यमंत्री मिल सकता है. वैसे दिलचस्प बात यह है कि राज्य में सबसे ज्यादा मुख्यमंत्री के दावेदार पौड़ी जनपद से ही हैं.

10-पंत यूनिवर्सिटी में हाईवोल्टेज ड्रामा, शख्स ने नौकरी को लेकर पानी टंकी पर किया हंगामा

नौकरी की मांग को लेकर एक युवक पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय परिसर की पानी की टंकी पर चढ़ गया. युवक शराब के नशे में धुत था. 3 घंटे के हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद युवक को नीचे उतारा गया. पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details