उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - ईटीवी भारत उत्तराखंड न्यूज

कार्यकारी CM धामी से मिले BJP के नव निर्वाचित MLA, मुख्यमंत्री ने दी बधाई. हरीश रावत समेत जिन 7 नेताओं को लगानी थी कांग्रेस की नैया पार, उन्हीं के गले पड़ी 'हार'. हरीश रावत को हराने वाले मोहन सिंह बिष्ट को कार्यकर्ताओं ने लड्डुओं से तोला. कर्मचारी संगठनों ने नई सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की, BJP से एक बार फिर जताई उम्मीद. आगे पढ़ें सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Mar 12, 2022, 10:58 AM IST

1-कार्यकारी CM धामी से मिले BJP के नव निर्वाचित MLA, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

प्रदेश के कार्यकारी सीएम पुष्कर सिंह धामी नव निर्वाचित विधायकों से मुलाकात कर रहे हैं और उनको शुभकामनाएं दे रहे हैं. पुष्कर सिंह धामी ने कैंट विधानसभा सीट से निर्वाचित विधायक सविता कपूर से मुलाकात की है. इसके साथ ही कई अन्य नव निर्वाचित विधायक भी उनसे मिले.

2-हरीश रावत समेत जिन 7 नेताओं को लगानी थी कांग्रेस की नैया पार, उन्हीं के गले पड़ी 'हार'

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस मुंह के बल गिरी है. पार्टी की इतनी बुरी गत हुई है कि उसके नेताओं के बोल नहीं फूट रहे. ऐसा हो भी क्यों ना. हरीश रावत और गणेश गोदियाल समेत कांग्रेस के सात बड़े पदाधिकारी चुनाव जो हारे हैं. 70 में से कांग्रेस को सिर्फ 19 सीटें मिली हैं. बीजेपी 47 सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रही है.

3-हरीश रावत को हराने वाले मोहन सिंह बिष्ट को कार्यकर्ताओं ने लड्डुओं से तोला

नैनीताल जिले की लालकुआं विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट ने कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को हराया है. मोहन सिंह बिष्ट अपनी जीत के बाद जगह-जगह घूमकर कार्यकर्ताओं और लोगों का धन्यवाद कर रहे हैं. इसी के तहत लालकुआं में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोहन सिंह बिष्ट को लड्डुओं से तोला. कार्यकर्ताओं ने बड़े कांटे पर एक तरफ मोहन सिंह बिष्ट को बैठाया और दूसरी तरफ लड्डू रखे.

4-कर्मचारी संगठनों ने नई सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की, BJP से एक बार फिर जताई उम्मीद

मतगणना के बाद उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. अब विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारी संगठनों ने प्रदेश में नई सरकार से पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली और एनएचएम कर्मचारियों के हित में फैसला लेने की मांग की है. कर्मचारी संगठन को उम्मीद है कि इस बार कर्मचारियों के हित में भाजपा अपने इस कार्यकाल में अहम फैसला जरूर लेगी.

5-CEO सौजन्या ने राज्यपाल को सौंपी निर्वाचित MLA की लिस्ट, निशंक बोले BJP ने तोड़ा मिथक

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 संपन्न हो चुके हैं. अब नई सरकार बनाने की कवायद है. इसी क्रम में उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने राज्यपाल गुरमीत सिंह से मुलाकात की. CEO सौजन्या ने राज्यपाल को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में विजयी हुए 70 प्रत्याशियों की लिस्ट सौंपी. इधर पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि बीजेपी ने उत्तराखंड में मिथक तोड़ा है.

6-धामी इन दो रास्तों से फिर बन सकते हैं उत्तराखंड के CM, ये रहे बाकी दावेदारों के नाम

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 संपन्न हो गया. बीजेपी ने 47 सीटें जीतकर बंपर बहुमत भी पा लिया. कांग्रेस सिर्फ 19 सीटें ही जीत पाई. लेकिन एक गड़बड़ भी हो गई. सीएम धामी चुनाव हार गए. अब सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा हो गया है कि उत्तराखंड का मुख्यमंत्री कौन बनेगा ? तो आइए एक विश्लेषण करते हैं कि धामी कैसे फिर सीएम बन सकते हैं और बाकी नेताओं में से क्या कोई सीएम बन सकता है ?

7-हरिद्वार में ओवरटेक के चक्कर में डिवाइडर पर पलटी कार, नशे में धुत था चालक

हरिद्वार के भेल मध्य मार्ग पर नशे में धुत एक कार चालक ने ओवरटेक के चक्कर में कार डिवाइडर पर चढ़ा दी. जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में कार चालक को मामूली चोटें आई हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वहीं चालक मौके से फरार हो गया.

8-Election 2022: जानें नवनिर्वाचित विधायकों की आपराधिक कुंडली, ADR ने जारी की रिपोर्ट

एडीआर ने एक बार फिर उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आते ही, 70 विजेता उम्मीदवारों की कुंडली जारी की हैं. जिसमें इन नवनिर्वाचित विधायकों का आपराधिक रिकॉर्ड, शिक्षा और संपत्ति का ब्यौरा दिया गया है.

9-दो बच्चों के पिता ने नाबालिग को बनाया अपनी हवस का शिकार, भेजा जेल

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पीड़िता के पड़ोस में ही रहता है, जिसके दो बच्चे भी हैं.

10-Niranjanpur Vegetable Market: देहरादून में जानें क्या हैं आज फल और सब्जियों के दाम

निरंजनपुर सब्जी मंडी (Niranjanpur Vegetable Market) में सब्जी, फल और राशन के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहता है. निरंजनपुर मंडी में आज कुछ सब्जियों के दाम में बढ़ोत्तरी तो कुछ फलों के दाम में कमी आई है. मंडी में प्याज की कीमत ₹30 और फुटकर में ₹40 प्रति किलो बिक रहा है. वहीं नाशपानी के थोक में ₹200 और फुटकर में ₹ 220 प्रति किलो बिक रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details