उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - ईटीवी भारत उत्तराखंड सुबह 11 बजे की खबर

80 महिलाओं को मिला आंदोलनकारी गौरव सम्मान, राज्य आंदोलनकारी मंच ने किया सम्मानित. यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में शुरू हुई iFUEL Mobile Van, ऋतु खंडूरी ने किया उद्घाटन. देहरादून में जानें क्या हैं आज फल और सब्जियों के दाम. सिडकुल में नौकरी के लिए इंटरव्यू देना चाहती थी महिला, परिजनों ने रोका तो कर ली आत्महत्या. आगे पढ़ें सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Mar 7, 2022, 11:01 AM IST

1-80 महिलाओं को मिला आंदोलनकारी गौरव सम्मान, राज्य आंदोलनकारी मंच ने किया सम्मानित

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने राज्य आंदोलन में मातृशक्ति के त्याग, बलिदान व संघर्ष को देखते हुए 80 महिलाओं को सम्मानित किया है. यह कार्यक्रम रेसकोर्स स्थित ट्रांजिट हॉस्टल में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में गीतकार नरेंद्र सिंह नेगी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.

2-यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में शुरू हुई iFUEL Mobile Van, ऋतु खंडूरी ने किया उद्घाटन

कोटद्वार के पौखाल क्षेत्र में विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने आई फ्यूल मोबाइल वैन का उद्घाटन किया. आई फ्यूल मोबाइल वैन से ग्रामीणों को पेट्रोल और डीजल की किल्लत से निजात मिल पाएगी. इससे ग्रामीणों में काफी खुशी है. विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने कहा कि क्षेत्र में चालकों को पेट्रोल-डीजल न मिलने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. इसलिए आई फ्यूल मोबाइल वैन शुरू की गई है.

3-सिडकुल में नौकरी के लिए इंटरव्यू देना चाहती थी महिला, परिजनों ने रोका तो कर ली आत्महत्या

हरिद्वार कोतवाली ज्वालपौर क्षेत्र में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि महिला नौकरी करना चाहती थी और उसे साक्षात्कार देने जाना था.

4-चुनाव परिणाम से पहले उत्तराखंड में कैलाश विजयवर्गीय की एंट्री, कांग्रेस ने बताया 'कुख्यात'

देहरादून में सोमवार को होने वाली बीजेपी की अहम बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी के ऑब्जर्वर कैलाश विजयवर्गीय देहरादून पहुंच चुके हैं. पहुंचते ही उन्होंने सीएम धामी, मदन कौशिक और निशंक के साथ बैठक की है.

5-Niranjanpur Vegetable Market: देहरादून में जानें क्या हैं आज फल और सब्जियों के दाम

निरंजनपुर सब्जी मंडी (Niranjanpur Vegetable Market) में सब्जी, फल और राशन के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहता है. निरंजनपुर मंडी में आज कुछ सब्जियों के दाम में बढ़ोत्तरी तो कुछ फलों के दाम में कमी आई है. आज फ्रासबीन थोक में ₹50 जबकि फुटकर में ₹60 प्रति किलो बिक रही है. वहीं, हरी मिर्च ₹90 रुपये प्रति किलो बिक रही है, जबकि फुटकर में ₹100 प्रति किलो बिक रही है. वहीं, थोक में आलू ₹15 प्रति किलो और फुटकर में ₹18 प्रति किलो बिक रहा है.

6-हेमकुंड साहिब यात्रा की तैयारियां शुरू, गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी ने लिया यात्रा मार्ग का जायजा

गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी ने हेमकुंड साहिब के कपाट खोलने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर इन दिनों भारी मात्रा में बर्फ जमी हुई है. ऐसे में गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी के वरिष्ठ प्रबंधक सेवा सिंह ने उन्होंने 418 इंजीनियर कोर के जवानों को बर्फ हटवाने के लिए पत्र लिखा है.

7-कुमाऊं में छाया होली का खुमार, जगह-जगह जम रही महफिल

आजकल कुमाऊं में बैठकी होली की धूम देखी जा रही है. हल्द्वानी और नैनीताल में जगह-जगह बैठकी होली का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें शहर के होल्यार होली गायन के माध्यम से महफिल जमा रहे हैं और होली महोत्सव का लुत्फ उठा रहे हैं. कुमाऊं में होली गायन की परंपरा काफी समृद्ध है, जो अतीत से चली आ रही है.

8-Election 2022: शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे बोले, पुष्कर सिंह धामी ही बनेंगे मुख्यमंत्री

काशीपुर पहुंची शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि आगामी 10 मार्च के बाद उधम सिंह नगर जनपद को उनकी सरकार सी प्लेन की सौगात देगी.

9-हल्द्वानी: घर से ड्यूटी के लिए निकला सेना का जवान लापता, तलाश में जुटी पुलिस

कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात हल्द्वानी निवासी 23 वर्षीय हिमांशु सिंह 28 फरवरी से लापता हैं. हिमांशु सिंह 45 दिन की ड्यूटी पूरी कर पश्चिम बंगाल में तैनाती के लिए 22 फरवरी को घर से निकले थे. परिजनों का हिमांशु सिंह से 28 फरवरी से कोई संपर्क नहीं हो पाया है. ऐसे में परिजनों ने हल्द्वानी कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई है.

10-हरिद्वार: लाखों की कोकीन के साथ तस्कर गिरफ्तार, हरकी पैड़ी पर ड्रोन उड़ाने पर चालान

हरिद्वार पुलिस ने कोकीन तस्कर को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया है. पुलिस को काफी वक्त से तस्कर की तलाश थी. आरोपी हरिद्वार में नशीले पदार्थ सप्लाई करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details