उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - ईटीवी भारत उत्तराखंड न्यूज

विस चुनाव नतीजों से पहले कांग्रेस प्रत्याशियों को शिफ्ट करने की अटकलें तेज, शीर्ष नेताओं ने किया खारिज. क्लेमेंटाउन में MDDA की सील संपत्ति का सौदा कर लाखों रुपए की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज. उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में दिखने लगा गर्मी का असर, पानी की तलाश में आबादी की ओर आ रहे वन्यजीव. बागियों को लेकर सख्ती, नैनीताल में तीन कांग्रेस नेता छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित. आगे पढ़ें सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Mar 5, 2022, 10:59 AM IST

1-विस चुनाव नतीजों से पहले कांग्रेस प्रत्याशियों को शिफ्ट करने की अटकलें तेज, शीर्ष नेताओं ने किया खारिज

राज्य के चुनाव परिणाम 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे. लेकिन दोनों ही दल अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन चुनाव परिणाम आने से पहले ही कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड में पूरी तरह से खुद को सेफ रखना चाहती है. इसके लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों को कई निर्देश दिए हैं.

2-क्लेमेंटाउन में MDDA की सील संपत्ति का सौदा कर लाखों रुपए की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज

राजधानी देहरादून में धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला क्लेमेंटाउन थाना क्षेत्र से धोखाधड़ी का सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

3-उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में दिखने लगा गर्मी का असर, पानी की तलाश में आबादी की ओर आ रहे वन्यजीव

सूरज की बढ़ती तपिश के चलते जंगलों में बने प्राकृतिक जलस्रोत और तालाब सूखने की कगार पर हैं. ऐसे में वन्यजीव अब अपनी प्यास बुझाने के लिए आबादी की ओर रुख कर रहे हैं. जिसके चलते मानव और वन्यजीवों के बीच संघर्ष होने की संभावनाएं भी प्रबल होती जा रही है. पतरामपुर क्षेत्र में वन विभाग की ओर से वन्यजीवों को पीने के लिए पानी मुहैया करने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

4-बागियों को लेकर सख्ती, नैनीताल में तीन कांग्रेस नेता छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित

कांग्रेस पार्टी में अनुशासनहीनता करने वाले नेताओं पर गाज गिरना शुरू हो गया है. पार्टी के बेलगाम नेताओं को छह साल के लिए निष्कासित किया गया है. जिन के ऊपर पार्टी अनुशासन के खिलाफ कार्य करने का आरोप लगा है.

5-Niranjanpur Vegetable Market: देहरादून में जानें क्या हैं आज फल और सब्जियों के दाम

निरंजनपुर सब्जी मंडी (Niranjanpur Vegetable Market) में सब्जी, फल और राशन के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहता है. निरंजनपुर मंडी में आज कुछ सब्जियों के दाम में बढ़ोत्तरी तो कुछ फलों के दाम में कमी आई है. आज फ्रासबीन थोक में ₹50 जबकि फुटकर में ₹60 प्रति किलो बिक रही है. वहीं, हरी मिर्च ₹100 रुपये प्रति किलो बिक रही है, जबकि फुटकर में ₹120 प्रति किलो बिक रही है. वहीं, थोक में आलू ₹15 प्रति किलो और फुटकर में ₹20 प्रति किलो बिक रहा है.

6-नैनीताल HC में फॉरेस्टर लिखित परीक्षा मामले की सुनवाई, UKSSSC को याचिका पर पुनर्विचार का दिया आदेश

UKSSSC के फैसले को कोर्ट में चुनौती देते हुए कहा गया कि आयोग की ओर 16 जुलाई 2021 से 25 जुलाई 2021 तक फारेस्टर पद के लिये परीक्षा का आयोजित की गयी थी. जिसमें 1800 प्रश्नों में से आयोग ने 332 प्रश्नों को हटा दिया. इससे अभ्यर्थियों को नुकसान हुआ है.

7-मनमोहन लांबा बने उत्तराखंड बार काउंसिल के नए चेयरमैन, राव मुस्तैद अली चुने गए वाइस चेयरमैन

नैनीताल उच्च न्यायालय में उत्तराखंड बार काउंसिल का चुनाव संपन्न हुआ. जिसमें देहरादून के जाने-माने वरिष्ठ अधिवक्ता मनमोहन लांबा को बार काउंसिल का अध्यक्ष चुना गया. वहीं, वाइस चेयरमैन एडवोकेट राव मुस्तैद अली चुने गए हैं.

8-देहरादून एयरपोर्ट पर मिलेंगे पहाड़ी उत्पाद, महिला स्वयं सहायता समूहों ने किए हैं तैयार

शुक्रवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट के निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने स्वयं सहायता समूह को आवंटित दुकान का विधिवत उद्घाटन किया. जौलीग्रांट एयरपोर्ट अब महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किया गया पहाड़ी आचार, मुरब्बा, दाल, जूट के बैग व अन्य उत्पाद मिलेंगे.

10-चंपावत पुलिस के हत्थे चढ़ा ऑनलाइन ठगी का मास्टर माइंड, दिल्ली में बैठकर लोगों को लगा रहा था चूना

उत्तराखंड में लगातार साइबर क्राइम के मामले बढ़ रहे हैं. चंपावत पुलिस ने शुक्रवार को ऐसे ही एक मामले का खुलासा किया है. चंपावत पुलिस साइबर ठगों के मास्टर माइंड को दिल्ली से गिरफ्तार किया है, जिसने पिछले साल बनबसा के रहने वाले एक व्यक्ति 81 हजार रुपए ऑनलाइन ठगे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details