उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

बेशकीमती भूमि पर कब्जा करने के लिए भू-माफिया दिखा रहे दबंगई, पुलिस की मिलीभगत पर DGP ने ये कहा. श्रीनगर: निजी फाइनेंस कंपनी और एक एजेंट पर धोखाधड़ी का आरोप, कोतवाली में शिकायत दर्ज. उत्तराखंड में मतदान के बाद क्या है भाजपा और कांग्रेस का 'प्लान-B', UKD-निर्दलीय और BSP प्रत्याशियों पर भी नजर. दून में आज सब्जी, फल और राशन के दाम स्थिर, लोगों को राहत. तीरथ सिंह रावत बोले- पुष्कर धामी 15 साल तक रहेंगे CM, खेलेंगे लंबी पारी. आगे पढ़ें सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Feb 27, 2022, 11:00 AM IST

Updated : Feb 27, 2022, 11:32 AM IST

1-बेशकीमती भूमि पर कब्जा करने के लिए भू-माफिया दिखा रहे दबंगई, पुलिस की मिलीभगत पर DGP ने ये कहा

देहरादून में सरकारी और गैर सरकारी प्रॉपर्टियों को पुलिस की मिलीभगत से कब्जाने के मामले फिर चरम पर हैं. थाना पटेल नगर क्षेत्र में भू-माफिया ने तिब्बती फाउंडेशन के भूमि को खुर्द-बुर्द कर दबंगई दिखाते हुए कब्जाने का प्रयास किया था. इस मामले में डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

2-श्रीनगर: निजी फाइनेंस कंपनी और एक एजेंट पर धोखाधड़ी का आरोप, कोतवाली में शिकायत दर्ज

श्रीनगर कोतवाली में एक निजी फाइनेंस कंपनी और एक एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगा है. श्रीनगर के मिस्त्री मोहल्ला निवासी सिराज मोहम्मद ने कोतवाली में निजी फाइनेंस कंपनी और एजेंट के खिलाफ तहरीर दी है.

3-उत्तराखंड में मतदान के बाद क्या है भाजपा और कांग्रेस का 'प्लान-B', UKD-निर्दलीय और BSP प्रत्याशियों पर भी नजर

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 10 मार्च को नतीजे आने हैं. लेकिन राजनीतिक पार्टियां परिणामों से पहले ही अपने-अपने स्तर से सरकार गठन के दावे कर रही हैं. इसके बावजूद कांग्रेस और भाजपा ने प्लान-बी पर काम शुरू कर दिया है. वहीं दोनों दलों ने ऐसे प्रत्याशियों पर नजर बनाई हुई हैं, जिनके जीतने की संभावनाएं जताई जा रही हैं.

4-यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के छात्रों ने सुनाई आपबीती, पैदल ही पोलैंड बॉर्डर की तरफ निकले कई छात्र

यूक्रेन में उत्तराखंड के 188 छात्र फंसे हैं. उनको निकालने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार विदेश मंत्रालय के संपर्क में है. वहीं, इन छात्रों के परिजन चिंतित हैं और अपने बच्चों की सकुशल घर वापसी की गुहार लगा रहे हैं.

5-उत्तराखंड में सर्दियों में जमकर बरसे बदरा, 62% से अधिक बारिश की गई दर्ज

उत्तराखंड में इस साल जमकर बारिश हुई. सर्दियों के शुरुआती दो महीनों (जनवरी और फरवरी) की बात करें तो प्रदेश में 62 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है. वहीं, फरवरी के मुकाबले जनवरी में अधिक बारिश हुई. हालांकि, अभी आगे भी बारिश के आसार बने हुए हैं.

6-Niranjanpur Vegetable Market: दून में आज सब्जी, फल और राशन के दाम स्थिर, लोगों को राहत

आज रविवार होने के कारण देहरादून मंडी बंद है. ऐसे में आज सब्जियों और फलों के साथ-साथ राशन के दामों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. निरंजनपुर मंडी में आज कद्दू 30 और फुटकर में 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, मंडी में हरी मिर्च 100 रुपये प्रति किलो बिक रही है, वहीं फुटकर में 120 रुपये प्रति किलो बिक रही है. वहीं निरंजनपुर मंडी में थोक में आलू 15 रुपये प्रति किलो और फुटकर में 20 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. मंडी में लहसुन 100 रुपये प्रति किलो बिक रही है, वहीं फुटकर में 120 रुपये प्रति किलो बिक रही है.

7-रुद्रपुर में अवैध खनन के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, चौकी इंचार्जों समेत कई पर मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर में अवैध खनन के मामले में सीओ पंतनगर और सीओ यातायात ने संयुक्त कार्रवाई की है. इस दौरान 41 से अधिक वाहनों के खिलाफ कम रॉयल्टी में ओवरलोड उप खनिज ले जाने के मामले में कार्रवाई की गई. साथ ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया.

8-उत्तराखंड में आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

उत्तराखंड में आज मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. बीते दिन पहाड़ों में जमकर बारिश और बर्फबारी हुई. लगातार बारिश होने से एक बार फिर कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. ठंड में इजाफा होने से लोगों ने फिर से अलाव का सहारा लेना शुरू कर दिया है.

9-अभ्यास मिलन 2022: अजय भट्ट ने किया फुल-ड्रेस रिहर्सल का उद्घाटन, विशाखापत्तनम में जुटे कई देशों के नौसैनिक

भारतीय नौसेना का बहु-राष्ट्रीय अभ्यास मिलन 2022 का आयोजन आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में किया जा रहा है. केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने विशाखापत्तनम में मिलन 2022 फुल-ड्रेस रिहर्सल का उद्घाटन किया.

10-तीरथ सिंह रावत बोले- पुष्कर धामी 15 साल तक रहेंगे CM, खेलेंगे लंबी पारी

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के चार दिन बाद अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की है. इस दौरान सीएम धामी ने चुनाव परिणाम के आगे की रणनीति पर चर्चा की है.

Last Updated : Feb 27, 2022, 11:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details